facebookmetapixel
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का अलर्ट: फर्जी डोनेशन क्लेम पर टैक्सपेयर्स को मिलेगा SMS और ईमेलदिल्ली की हवा फिर बिगड़ी, AQI 450 के करीब पहुंचते ही GRAP स्टेज-4 के सभी नियम पूरे NCR में लागूकिराया सीमा के बाद भी मनमानी? 10 में 6 यात्रियों ने एयरलाइंस पर नियम तोड़ने का आरोप लगायाCorporate Actions: बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट से भरपूर रहने वाला है अगला हफ्ता, निवेशकों के लिए अलर्ट मोडDividend Stocks: महारत्न PSU अपने निवेशकों को देने जा रही 50% का डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेPhD वाला गरीब, 10वीं फेल करोड़पति! रॉबर्ट कियोसाकी ने बताया आखिर पैसा कहां चूक जाता हैLionel Messi in India: मेसी को देखने आए फैंस भड़के, FIR दर्ज; ममता ने जांच का आदेश दियाबिहार में नए विभागों का बंटवारा: नीतीश ने सिविल एविएशन अपने पास रखा, संजय टाइगर को युवा रोजगार विभागTier-2 और Tier-3 में स्वास्थ्य पॉलिसी की बढ़त, ₹10-15 लाख कवरेज की मांग बढ़ीMutual Fund Tips: साल के अंत में पोर्टफोलियो का रिव्यू क्यों जरूरी, एक्सपर्ट्स से आसान भाषा में समझें

महंगे फोनों की तस्करी रोकने को कम हो कस्टम ड्यूटी

Last Updated- January 24, 2023 | 10:07 PM IST
Smartphone

वित्त मंत्रालय मोबाइल उपकरण विनिर्माताओं के दोबारा तैयार किए गए उस प्रस्‍ताव पर विचार कर रहा है कि अत्यधिक महंगे फोनों की अनियंत्रित और बढ़ती तस्‍करी से कैसे मुकाबला किया जाए।

प्रस्ताव में सुझाव दिया गया है कि 35,000 से 40,000 रुपये से अधिक की सीआईएफ (लागत, बीमा और माल ढुलाई या बंदरगाह तक लाने की कीमत) वाले फोन पर मूल सीमा शुल्क (बीसीडी) को कम किया जाए।

इन फोनों की खुदरा कीमत 70,000 रुपये से अधिक है। देश की स्मार्टफोन बिक्री में इनकी हिस्सेदारी पांच प्रतिशत से भी कम रहती है।

पिछले साल दिसंबर में इंडियन सेल्युलर ऐंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन (आईसीईए) द्वारा दिए गए एक प्रस्ताव में 25,000 रुपये से 30,000 रुपये की सीमा तय करने का सुझाव दिया गया था, जो वित्त मंत्रालय को पसंद नहीं आया। उसने चिंता जताई कि यह सीमा रखने से कुछ फोन के उन घरेलू उत्पादन पर असर पड़ेगा, जो भारत में 40,000 रुपये की निर्माण लागत से निर्मित किए जा रहे हैं।

मोबाइल उपकरण विनिर्माताओं से उन सिफारिशों की मांग की गई थीं, जो घरेलू विनिर्माण की रक्षा करें, राजस्व के लिहाज से तटस्थ रहें और तस्करी सीमित को सीमित करें।

पहले प्रस्ताव में 5,000 से 6000 रुपये तक की एक समान बीसीडी दर का सुझाव दिया गया था। नवीनतम प्रस्ताव में कहा गया है कि यह दर किसी फोन के लिए 8,000 रुपये या उससे अधिक तक जा सकती है।

आईसीईए के अनुमान के अनुसार इस साल बहुत प्रीमियम श्रेणी वाले फोनों की तस्करी 10,000 करोड़ रुपये से अधिक तक पहुंचने की आशंका है, जिसमें से 8,000 करोड़ रुपये की तस्करी सबसे महंगे वाले फोन की हो सकती है।

आयातित फोन पर लगाए गए 45 प्रतिशत कर (22 प्रतिशत बीसीडी और 18 प्रतिशत जीएसटी) के परिणामस्वरूप भारी मध्यस्थता के कारण तस्करी में साल दर साल इजाफ हो रहा है।

आसान शब्दों में कहें, तो दुबई या अमेरिका की तुलना में भारत में उसी फोन की कीमत का अंतर 40,000 रुपये से लेकर 50,000 रुपये तक कम हो सकता है।

अमेरिका और दुबई में आईफोन काफी सस्ता

उदाहरण के लिए 128 जीबी वाला आईफोन 14 प्रो दुबई में 34,204 रुपये और अमेरिका में 44,138 रुपये तक सस्ता है। इससे भी महंगा एक टीबी वाला आईफोन 14 प्रो मैक्स अमेरिका में 52,630 रुपये तक और दुबई में 38,554 रुपये तक सस्ता है। कर ढांचे में बदलाव पर बातचीत चल रही है।

First Published - January 24, 2023 | 10:07 PM IST

संबंधित पोस्ट