facebookmetapixel
2026 में मिल सकती है बड़ी राहत, RBI 0.50% तक घटा सकता है ब्याज दरें: ब्रोकरेजBHIM ऐप से PF निकालना होगा सुपरफास्ट, EPFO ला रहा है नई सुविधाब्लूमबर्ग ग्लोबल एग्रीगेट इंडेक्स में अभी शामिल नहीं होंगे भारतीय सरकारी बॉन्डSUV की धूम! दिसंबर में कार बिक्री में 27% उछाल, हर सेगमेंट में रही ग्रोथTCS Share: Buy or Sell? हाई से 25% नीचे, Q3 नतीजों के बाद अब क्या करें निवेशक; जानें ब्रोकरेज की सलाहSBI ATM चार्ज में बढ़ोतरी, सेविंग्स और सैलरी अकाउंट धारकों को अब देने होंगे ज्यादा पैसेईरान से ट्रेड पर अतिरिक्त 25% टैरिफ लगाएगा अमेरिका! भारत पर क्या होगा असर?Budget 2026 Rituals: बजट से पहले क्यों है हलवा समारोह इतना खास और क्या है इसका महत्व; यहां जानें सबकुछQ3 में 11% घटा मुनाफा, फिर भी IT Stock पर ब्रोकरेज को भरोसा; 30% रिटर्न के लिए BUY सलाहGold-Silver Price Today, 13 January: ऑल टाइम हाई से लुढ़का सोना, चांदी में तेजी बरकरार; फटाफट चेक करें आज के रेट

क्रॉम्पटन ग्रीव्स का लाभ 26 फीसदी बढ़ा

Last Updated- December 07, 2022 | 1:02 PM IST

क्रॉम्पटन ग्रीव्स का 30 जून, 2008 को समाप्त हुई तिमाही में संचयी शुध्द मुनाफा 25.84 फीसदी बढ़कर 112.61 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 89 करोड़ रुपये का शुध्द मुनाफा कमाया था।


जून तिमाही में कंपनी की कुल आय 32 फीसदी बढ़कर 2,051 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,554 करोड़ रुपये थी।

सेसागोवा का शुध्द मुनाफा हुआ पांच गुना

सेसागोवा का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में शुध्द मुनाफा लगभग पांच गुना होकर 633.07 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी का 30 जून 2007 को समाप्त पहली तिमाही में शुध्द मुनाफा 131.33 करोड़ रुपये था। इस तिमाही में कंपनी की कुल आय बढ़कर 1,341.16 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 528.31 करोड़ रुपये थी।

सेसागोवा का जून तिमाही में एकल आधार पर कर पश्चात मुनाफा पांच गुना होकर 644.72 करोड़ रुपये हो गया जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 118.86 करोड़ रुपये था। समान तिमाही में उसकी एकल आय बढ़कर 1,310.93 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 464.31 करोड़ रुपये थी।

इन्फोटेक के शुध्द लाभ में 89 फीसदी की बढ़ोतरी

इन्फोटेक इंटरप्राइजेज का 30 जून, 2008 को समाप्त पहली तिमाही में शुध्द मुनाफा 89.36 फीसदी बढ़कर 24.56 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी का वित्त वर्ष 2007-08 की पहली तिमाही में शुध्द मुनाफा 12.97 करोड़ रुपये था। इंफोटेक इंटरप्राइजेज की इस तिमाही में परिचालन आय बढ़कर 200.61 करोड़ रुपये हो गई।

सीमेंस का मुनाफा बढ़कर 169.42 करोड़ रुपये हुआ

सीमेंस एजी की भारतीय इकाई सीमेंस लिमिटेड का 30 जून 2008 को समाप्त हुई तीसरी तिमाही में उसका एकल कर पश्चात मुनाफा बढ़कर 169.42 करोड़ रुपये हो गया जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 81.78 करोड़ रुपए था। कंकी समान अवधि में एकल कुल आय बढ़कर । 822.08 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले वर्ष की समान अवधि में। 793.74 करोड़ रुपये थी।

जिंदल स्टेनलेस का मुनाफा 66 फीसदी घटा

जिंदल स्टेनलेस का 30 जून, 2008 को समाप्त पहली तिमाही में शुध्द मुनाफा 66 फीसदी घटकर 28 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वित्त वर्ष कीसमान अवधि में उसका शुध्द मुनाफा 83 करोड़ रुपये था। समान तिमाही में विदेशी मुद्रा में आए उतार चढ़ाव के चलते कंपनी को राष्ट्रीय स्तर पर 60 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। इसकी वजह से उसका शुध्द मुनाफा भी घटकर 28 करोड़ रुपये हो गया।

सेंचुरी टेक्सटाइल का शुध्द मुनाफा 42 फीसदी घटा

सेंचुरी टेक्सटाइल ऐंड इंडस्ट्रीज के जून में समाप्त हुई तिमाही के दौरान शुध्द मुनाफे में 42.08 प्रतिशत की गिरावट देखी गई। कंपनी का समान तिमाही के लिए शुध्द मुनाफा पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 107.91 करोड़ रुपये से घटरक 62.5 करोड़ रुपये हो गया। जून तिमाही में कंपनी की शुध्द बिक्री 13.74 प्रतिशत के इजाफे के साथ 951.79 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 836.84 करोड़ रुपये थी।

एशियन पेंट्स का शुध्द मुनाफा 30 फीसदी बढ़ा

एशियन पेंट्स का जून, 2008 में समाप्त पहली तिमाही में शुध्द मुनाफा 29.6 फीसदी बढ़कर 106.21 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी का शुध्द मुनाफा 81.93 करोड़ रुपये था। जून में तिमाही में उसकी कुल संचयी आय बढ़कर 1,252.27 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 969. 44 करोड़ रुपये थी।

First Published - July 23, 2008 | 11:30 PM IST

संबंधित पोस्ट