facebookmetapixel
Vice President Election Result: 15वें उपराष्ट्रपति के रूप में चुने गए सीपी राधाकृष्णन, बी. सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट मिलेनेपाल में सोशल मीडिया बैन से भड़का युवा आंदोलन, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दिया इस्तीफापंजाब-हिमाचल बाढ़ त्रासदी: पीएम मोदी ने किया 3,100 करोड़ रुपये की मदद का ऐलाननेपाल में हिंसक प्रदर्शनों के बीच भारत ने नागरिकों को यात्रा से रोका, काठमांडू की दर्जनों उड़ानें रद्दUjjivan SFB का शेयर 7.4% बढ़ा, वित्त वर्ष 2030 के लिए मजबूत रणनीतिStock Market today: गिफ्ट निफ्टी में तेजी के संकेत; ट्रंप बोले- भारत-अमेरिका में ट्रेड बातचीत जारीGST कटौती से ऑटो सेक्टर को बड़ा फायदा, बाजार पूंजीकरण 3 लाख करोड़ बढ़ाInfosys बायबैक के असर से IT शेयरों में बड़ी तेजी, निफ्टी IT 2.8% उछलाBreakout Stocks: ब्रेकआउट के बाद रॉकेट बनने को तैयार ये 3 स्टॉक्स, ₹2,500 तक पहुंचने के संकेतअगस्त में 12.9 करोड़ ईवे बिल बने, त्योहारी मांग और अमेरिकी शुल्क से बढ़ी गति

लाल सागर में उथल-पुथल से और महंगे होंगे कंज्यूमर ड्यूरेबल, कंपनियों ने किया दाम बढ़ाने का फैसला

कोडक ब्रांड का लाइसेंस रखने वाली सुपर प्लास्ट्रॉनिक्स जून में अपने टेलीविजन के दाम 3 से 5 फीसदी बढ़ाने की सोच रही है। जुलाई में एक बार फिर 3 से 5 फीसदी इजाफा किया जा सकता है।

Last Updated- May 30, 2024 | 10:18 PM IST
Improved supply chains for consumer durables firms

Consumer durable prices: इजरायल और ईरान के बीच तनाव बढ़ने से पिछले एक महीने में कंटेनर 300 फीसदी तक महंगे हो गए हैं। इसकी वजह से कंज्यूमर ड्यूरेबल्स कंपनियों के पास माल की कमी हो रही है और मजबूर होकर वे अपने उत्पादों के दाम बढ़ाने की सोच रही हैं। कंपनियों ने दाम बढ़ाने का फैसला तो कर लिया है मगर उनमें से कुछ अभी यह तय नहीं कर पाई हैं कि कंटेनर की बढ़ती लागत का बोझ ग्राहकों पर डालने के लिए दाम कितना बढ़ाया जाए।

उपकरण और उनकी डिजाइन बनाने वाली भारतीय कंपनी वीडियोटेक्स के निदेशक अर्जुन बजाज ने बिज़नेस स्टैंडर्ड से कहा, ‘इजरायल और ईरान के बीच तनाव के कारण लाल सागर में जहाजों का आवाजाही कम हो गई है, जिससे हमारे पास माल का स्टॉक भी कम हो गया है। समूचे चीन खास तौर पर पूर्वी और द​​क्षिण चीन से जितने माल की मांग की जा रही है, वहां उसके मुकाबले बहुत कम स्टॉक बचा है। मांग और मौजूद स्टॉक के बीच तालमेल बिगड़ने से माल ढोने वाले कंटेनर 150 से 300 फीसदी महंगे हो गए हैं। इससे कंपनियों और कारोबारियों के लिए कार्गो बुक करना और भी मुश्किल हो गया है।’

उन्होंने कहा कि कंटेनर के किराये हर हफ्ते बढ़ रहे हैं और आगे भी उनमें इजाफा होने की आशंका है क्योंकि माल ढुलाई करने वालों को पता ही नहीं है कि यह दिक्कत कब दूर होगी। इसका असर भारत की कंपनियों पर ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया पर पड़ रहा है।

वीडियोटेक्स ने अभी तय नहीं किया है कि अगले कुछ महीनों में वह अपने उत्पादों के दाम कितने बढ़ाएगी।

मगर कोडक ब्रांड का लाइसेंस रखने वाली सुपर प्लास्ट्रॉनिक्स जून में अपने टेलीविजन के दाम 3 से 5 फीसदी बढ़ाने की सोच रही है। जुलाई में एक बार फिर 3 से 5 फीसदी इजाफा किया जा सकता है।

सुपर प्लास्ट्रॉनिक्स के सीईओ अवनीत सिंह मारवाह ने कहा कि कंटेनर के किराये बढ़ने के साथ ही कच्चा माल भी महंगा होता जा रहा है, इसलिए कंपनी को दोबारा कीमत बढ़ानी पड़ रही है। उन्होंने कहा, ‘हालत बिल्कुल वैसी ही है, जैसी हमने महामारी के सालों में देखी थी। उस समय भी दाम लगातार बढ़ रहे थे और हमें तैयार उत्पाद की कीमत बढ़ाने पर मजबूर होना पड़ा था।’

बजाज ने कहा, ‘लागत बढ़ने से उत्पादन का खर्च भी बढ़ गया है। इससे कार्यशील पूंजी की जरूरत बढ़ गई है, नकदी की आवक कम हो गई है, उत्पादन में ज्यादा समय लग रहा है और माल पहुंचाने के समय में भी पेच पड़ रहे हैं। इन चुनौतियों से निपटने के लिए हम माल पहुंचाने वाले अपने भागीदारों के साथ मजबूती से काम कर रहे हैं और स्टॉक को ज्यादा समझबूझ के साथ संभाल रहे हैं। वीडियोटेक्स ने अभी तो मामला संभाल लिया है और अगले तीन महीने के लिए उत्पादन की मांग पूरी करने लायक माल हमारे पास है।’

ब्लू स्टार के एमडी बी त्यागराजन ने कहा कि चीन में वृद्धि लौटती दिख रही है और अमेरिका में भी वृद्धि नजर आने लगेगी। उन्होंने कहा, ‘इस वृद्धि से आने वाली मांग पूरी करने के लिए पर्याप्त माल इस समय दुनिया में नहीं है। मगर इस समय सबसे तेज वृद्धि भारत में ही हो रही है।’

First Published - May 30, 2024 | 10:18 PM IST

संबंधित पोस्ट