रेल मंत्रालय के तहत काम करने वाली नवरत्न पीएसयू कंपनी कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (CONCOR) जल्द ही अपने शेयरधारकों के लिए डिविडेंड का ऐलान कर सकती है। कंपनी ने इसकी तारीख भी तय कर दी है। CONCOR ने स्टॉक एक्सचेंज को जानकारी दी है कि उसकी बोर्ड मीटिंग 22 मई 2025 (गुरुवार) को होगी। इस बैठक में कंपनी मार्च तिमाही (Q4) और पूरे वित्त वर्ष 2024-25 के नतीजे जारी करेगी। इसी मीटिंग में बोर्ड फाइनल डिविडेंड पर भी विचार करेगा। अगर इसे मंजूरी मिलती है, तो यह FY2024-25 का आखिरी डिविडेंड होगा, जिसे आगे AGM में शेयरधारकों से मंजूरी लेनी होगी।
डिविडेंड यील्ड और इतिहास
CONCOR का डिविडेंड यील्ड 1.74% है। यानी कंपनी हर शेयर पर इसी अनुपात से रिटर्न दे रही है। फरवरी 2025 में CONCOR ने निवेशकों को ₹4.25 प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड दिया था। साल 2024 में कंपनी ने चार बार डिविडेंड दिया, जिसकी कुल रकम ₹11.75 प्रति शेयर रही। साल 2023 में ₹11 और 2022 में ₹10 का डिविडेंड दिया गया था।
शेयर और मार्केट वैल्यू का हाल
सोमवार 29 अप्रैल को CONCOR का शेयर बाजार बंद होने तक तक हरे निशान पर था और ₹686.80 पर ट्रेड कर रहा था। हालांकि, बीते एक साल में कंपनी के शेयर में 34% की गिरावट आई है। फिलहाल कंपनी का मार्केट कैप ₹41,888 करोड़ है और यह BSE 200 इंडेक्स का हिस्सा है।