facebookmetapixel
UP: नए बिजली कनेक्शन के नियमों में बड़ा बदलाव, नए घरेलू कनेक्शनों के लिए लगाए जाएंगे सिर्फ स्मार्ट प्रीपेड मीटरभारत पर लगने जा रहा था 100% टैरिफ? क्या हुई ट्रंप और EU के बीच बातचीतयूपी सरकार की नई पहल, कृषि‑पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ‘फार्म‑स्टे’ योजना₹10 से कम कीमत वाले ये 5 पैनी स्टॉक्स 48% तक दे सकते हैं रिटर्न, चार्ट पर दिखा ब्रेकआउट‘मां भारती की सेवा में समर्पित जीवन’… मोहन भागवत के 75वें जन्मदिन पर पीएम मोदी का बधाई संदेश3 साल में ₹8 लाख EMI चुकाई, लेकिन लोन घटा सिर्फ ₹82000! कैसे करें प्लानिंग, बता रहे हैं एक्सपर्ट27% करेक्ट होने के बाद फिर दौड़ने को तैयार ये Defence PSU Stock, 40% की बड़ी छलांग का अनुमानमोतीलाल ओसवाल ने इन 5 स्टॉक्स पर दी BUY रेटिंग, 1 साल में 24% तक अपसाइड के टारगेटअदाणी पावर को एमपी सरकार से फिर मिला ऑर्डर, ₹21000 करोड़ करेगी निवेश; शेयर ने लगाई छलांगपूर्वांचल और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे किनारे उद्योगों को मिलेगी रफ्तार, यूपी सरकार की बड़ी पहल

Cognizant: फ्रेशर्स के लिए 2.5 लाख का पैकेज, CEO को मिल रही भारत में सबसे ज्यादा सैलरी, लोगों ने किया ट्रोल

एक अन्य यूजर ने कहा, "वाह, साल में 2 लाख? मेरा ड्राइवर सप्ताह में केवल चार दिन काम करके इससे ज्यादा कमाता है। लोल।"

Last Updated- August 14, 2024 | 6:40 PM IST
Cognizant

Cognizant Trolling on Social Media: आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी कॉग्निजेंट (Cognizant) को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया जब उनकी एक हायरिंग पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। यह नौकरी साल 2024 में ग्रेजुएट होने वाले फ्रेशर्स के लिए थी, जिसमें एंट्री लेवल आईटी पेशेवर को नौकरी के लिए 2.5 लाख रुपये प्रति वर्ष का पैकेज ऑफर किया गया था। हां, आपने एकदम सही पढ़ा।

एक्स पेज ‘इंडियन टेक एंड इन्फ्रा’ ने इस नौकरी के बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और लिखा, “कॉग्निजेंट ने 2024 बैच के उम्मीदवारों के लिए एक रोमांचक ऑफ-कैंपस मास हायरिंग ड्राइव की घोषणा की है। आवेदन की अंतिम तिथि- 14 अगस्त है। पैकेज- INR 2.52 LPA।”

फ्रेशर्स के लिए Cognizant ने साल 2002 से नहीं बढ़ाया सैलरी पैकेज

दुनियाभर में फैले अपने कारोबार के बावजूद, कॉग्निजेंट ने साल 2002 से फ्रेशर्स के लिए एंट्री लेवल पैकेज को बरकरार रखा है। वर्तमान आर्थिक चुनौतियों को देखते हुए, 2.5 लाख रुपये के सालाना पैकेज पर युवाओं में व्यापक असंतोष है। एक तरफ कॉग्निजेंट अपने सीईओ को भारत में सबसे ज्यादा सैलरी देती है। वहीं, दूसरी तरफ 2024 में फ्रेशर्स को एक साल में सिर्फ 2.5 लाख रुपये सैलरी देने को तैयार है।

IT सेक्टर में कॉग्निजेंट अपने CEO को देती है सबसे ज्यादा सैलरी

लाइवमिंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सीईओ रवि कुमार सिंगीसेटी को पिछले साल 22.56 मिलियन डॉलर (करीब 186 करोड़ रुपये) की जबरदस्त सैलरी मिली थी। जनवरी 2023 में सीईओ बने सिंगीसेटी को 20.25 मिलियन डॉलर (लगभग 169.1 करोड़ रुपये) का एकमुश्त स्टॉक पुरस्कार मिला, जिससे वह 2023 में भारत में सबसे अधिक वेतन पाने वाले आईटी सीईओ बन गए। उनका सैलरी पैकेज कथित तौर पर कॉग्निजेंट कर्मचारियों के औसत वेतन का 556 गुना है।

Also read: Byju’s के खिलाफ होगी दिवाला कार्यवाही, NCLAT के आदेश पर SC ने लगाई रोक

कॉग्निजेंट को सोशल मीडिया यूजर्स कुछ इस तरह कर रहे ट्रोल

इस पोस्ट को 13 अगस्त को शेयर किया गया था। पोस्ट किए जाने के बाद से इसे 15 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और यह संख्या बढ़ती ही जा रही है। यूजर्स पोस्ट के कमेंट सेक्शन में कॉग्निजेंट को जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

एक व्यक्ति ने लिखा, “2.52 LPA बहुत उदार है। इतने पैसे से ग्रेजुएट क्या करेंगे?”

एक अन्य एक्स यूजर मनु ने कहा, “यह पैकेज 2002 बैच को ऑफर किया गया था। न घर, न फ्री परिवहन, न फ्री खाना। पीएफ कटौती के बाद मेट्रो शहरों में सिर्फ 18 से 19 हजार रुपये में यह सब संभालना होगा।”

एक्स यूजर हिमांशु राजावत ने लिखा “यह तो मुश्किल से एक गांव में एक साल का किराया और कुछ मैगी के पैकेट कवर कर पाएगा। कॉग्निजेंट शायद यह देखने के लिए एक प्रयोग कर रहा है कि क्या लोग केवल चाय और उम्मीद पर जी सकते हैं।”

एक अन्य यूजर ने कहा, “वाह, साल में 2 लाख? मेरा ड्राइवर सप्ताह में केवल चार दिन काम करके इससे ज्यादा कमाता है। लोल।”

First Published - August 14, 2024 | 5:23 PM IST

संबंधित पोस्ट