facebookmetapixel
खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौती

Coca-Cola जल्दी ही कीमतों में कर सकता है कटौती, रिलायंस की कैंपा कोला से मिल रही चुनौती

कोका-कोला ने ये कदम अपने प्रतिद्वंद्वी कैंपा कोला की आक्रामक विस्तार नीति और कम कीमतों के चलते उठाया है।

Last Updated- October 30, 2024 | 3:08 PM IST
Coca-Cola India

कोका-कोला जल्द ही अपने 400 मिलीलीटर PET बोतल की कीमतों में कटौती करने जा रहा है। अब ये बोतलें दक्षिण भारत के बाजारों में 25 रुपये की बजाय 20 रुपये में मिलेंगी। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, अगले हफ्ते तक तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल जैसे राज्यों में यह बदलाव देखने को मिलेगा।

रिपोर्ट में बताया गया है कि कंपनी एक नई पैकेजिंग भी पेश करेगी, जिसमें 250 मिलीलीटर और 150 मिलीलीटर मुफ्त (250 ml + 150 ml free) का ऑफर दिया जाएगा। इस पैकेज की एमआरपी 20 रुपये होगी। कोका-कोला ने ये कदम अपने प्रतिद्वंद्वी कैंपा कोला की आक्रामक विस्तार नीति और कम कीमतों के चलते उठाया है।

फिलहाल, कैंपा कोला अपनी 500 मिलीलीटर PET बोतल को 20 रुपये में बेच रहा है, जो कोका-कोला की 400 मिलीलीटर बोतल की तुलना में सस्ती है। कैंपा कोला की 600 मिलीलीटर बोतल की कीमत 30 रुपये है, जबकि कोका-कोला इसी मात्रा के लिए 10 रुपये ज्यादा लेता है।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, डिस्ट्रीब्यूटर्स की चिंता फिलहाल बाजार में मौजूद कोका-कोला की 250 मिलीलीटर की पुरानी बोतलों को लेकर है, जिनकी कीमत 20 रुपये है। उन्हें पहले इस स्टॉक को साफ करना होगा, ताकि नई पैकेजिंग वाली 400 मिलीलीटर की कम कीमत की बोतलें बाजार में उतर सकें।

कैंपा कोला की आक्रामक मूल्य रणनीति की बात करें तो कंपनी न केवल अपने उत्पादों को कम कीमत में बेच रही है, बल्कि रिटेलर्स को ज्यादा मुनाफा भी दे रही है। इससे रिलायंस, कैंपा कोला की देशभर में उपस्थिति को और मजबूत कर रहा है।

इन रणनीतियों के जवाब में, टाटा समूह की टाटा ग्लूको प्लस को भी अपने प्राइस मॉडल में बदलाव करना पड़ा है ताकि वह बाजार में अपनी हिस्सेदारी बनाए रख सके।

त्योहारी सीजन में, रिलायंस ने अपने मार्केटिंग अभियान को तेज कर दिया है और ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए खास छूट दी जा रही है। इसका मकसद शहरी और ग्रामीण, दोनों बाजारों में अपनी पकड़ मजबूत करना है।

First Published - October 30, 2024 | 3:08 PM IST

संबंधित पोस्ट