facebookmetapixel
Gold and Silver Price Today: सोना ₹1.26 लाख के पार, चांदी ₹1.64 लाख के करीब; दोनों मेटल में जोरदार तेजीएमएसएमई का सरकार से एनपीए नियमों में बड़े संशोधन का आग्रह, 90 से 180 दिन की राहत अवधि की मांगएनएफआरए में कार्य विभाजन पर विचार, सरकार तैयार कर रही नई रूपरेखाकोयले से गैस भी बनाएगी NTPCलालकिले के धमाके का असर! विदेशियों की बुकिंग पर दबाव, लेकिन उद्योग बोले– असर होगा सिर्फ कुछ दिनों काअल्ट्राटेक से अदाणी तक: रद्द खदानों पर कंपनियों को राहत, सरकार ने शुरू की अंतिम मुआवजा प्रक्रियाबिहार चुनाव में वोटों की बाढ़! SIR विवाद के बीच रिकॉर्ड 66.9% मतदान से सभी चौंकेअक्टूबर में निचले स्तर पर खुदरा महंगाई, जीएसटी दरों में कमी असरहिल स्टेशनों में प्रॉपर्टी की डिमांड बूम पर! देहरादून से मनाली तक कीमतों में जबरदस्त उछाल90 रुपये तक डिविडेंड का मौका! 14-15 नवंबर को 30 कंपनियों के शेयर होंगे एक्स डिविडेंड

गैस की कमी से अटक गई सीएलपी की विस्तार योजना

Last Updated- December 05, 2022 | 10:40 PM IST

बिजली संयंत्र कंपनी सीएलपी पावर इंडिया की अपनी बिजली संयंत्र क्षमता को दोगुना करने योजना खटाई में पड़ गई है।


गुजरात में भरूच के पास कंपनी की बिजली संयंत्र की लगभग 3500 करोड़ रुपये की योजना को एक साल के लिए रोक दिया गया है।कंपनी गैस हासिल करने के लिए विकल्प तलाश रही है, ताकि वह अपनी 655 मेगावाट क्षमता वाली इस इकाई की क्षमता बढ़ाकर 1050 मेगावाट कर सके।


सीएलपी पावर इंडिया के प्रबंध निदेशक राजीव मिश्रा का कहना है, ‘हमें अपनी पूरी विस्तार योजना के लिए 32 करोड़ घनमीटर गैस प्रतिदिन की जरूरत है तो अभी पन्ना-मुक्ता-तापी में उपलब्ध गैस का लगभग आधा है। फिलहाल 655 मेगावाट के लिए हम 12 करोड़ घनमीटर गैस का प्रतिदिन इस्तेमाल कर रहे हैं।’


कंपनी ने 2007 में गुजरात प्रदूषण नियंत्रण बोर्र्ड से पर्यावरण संबंधी स्वीकृति हासिल कर ली थी। वर्तमान में बिजली संयंत्र के लिए ऊर्जा की जरूरतों को 60 प्रतिशत तक गैस और 40 प्रतिशत तक तलर प्राकृति गैस से पूरा कर रही है।

First Published - April 19, 2008 | 12:27 AM IST

संबंधित पोस्ट