होटल के कारोबार में जबर्दस्त संभावनाएं देखकर इससे जुड़ी तमाम कंपनियां भारत में भारी निवेश करने लगी हैं। उन्होंने विदेशों में विस्तार की संभावनाएं तलाशना शुरू कर दिया है।
नामी होटल कंपनी क्लैरिजो ने भी विस्तार की बड़ी योजना बनाई है। इसके तहत कंपनी अगले 5 साल में लगभग 1,200 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।क्लैरिजो होटल प्राइवेट लिमिटेड इस योजना के तहत 1,500 से भी ज्यादा कमरे बनाएगी। ये होटल अपेक्षाकृत छोटे शहरों में भी बनाए जाएंगे। इसके अलावा कंपनी विदेश में भी होटल बनाएगी।
कंपनी के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी पीटर जे लीटजेब ने आज यहां अपनी योजना के बारे में बताया।?उन्होंने कहा, ‘विस्तार के लिए हमारे पास तकरीबन 1,200 करोड़ रुपये की पूंजी है। हम लगभग 7 होटल और बनाना चाहते हैं। इनमें 1,500 के करीब कमरे होंगे।’
लीटजेब ने बताया कि कंपनी विस्तार के लिए तमाम रास्ते अपनाने को तैयार है। इसके लिए इक्विटी भागीदारी, दीर्घकालिक समझौते शामिल हैं, लेकिन फ्रैंचाइजी व्यवस्था इसमें नहीं चलेगी। कंपनी होटलों के लिए हैदराबाद, चेन्नई, उदयपुर, पुणे और केरल के तटवर्ती शहरों में जगह ढूंढ रही है। कंपनी इसके अलावा दूसरे महत्वपूर्ण शहरों में भी होटल बनाने की संभावनाएं तलाश रही है। पुणे में उसने प्रीमियम बिजनेस होटल बनाने का फैसला किया है।
विदेश में विस्तार की योजना का भी लीटजेब ने खुलासा किया। उन्होंने बताया कि कंपनी मालदीव और पश्चिम एशिया में कदम रखने की योजना बना रही है। मालदीव में क्लैरिजो रिसॉर्ट बनाएगी। पश्चिम एशिया में शायद सऊदी अरब में कंपनी 140 कमरों वाला प्रीमियम बिजनेस होटल बनाएगी। इसके लिए वहां के एक डेवलपर से बातचीत की जा रही है।
क्लैरिजो के भारत में फिलहाल तीन होटल हैं। इनमें एक होटलर् नई दिल्ली में है। एक अन्य होटल राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और तीसरा होटल मसूरी में है। दिल्ली के पास सूरजकुंड और मुंबई में कंपनी जल्द ही दो आलीशान होटल शुरू करने जा रही है। इन पर काम चल रहा है।