facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

Cipla Q1FY24 result: नेट प्रॉफिट बढ़कर 895 करोड़ रुपये पर, रेवेन्यू 12.2 फीसदी बढ़ा

Cipla ने बुधवार को बीएसई फाइलिंग में कहा कि मार्च तिमाही में तुलना में उसका नेट प्रॉफिट 151.7 प्रतिशत बढ़ा है।

Last Updated- July 26, 2023 | 4:21 PM IST
Cipla Q3 Results: Profit up 7% to Rs 808 crore

दवा बनाने वाली कंपनी सिप्ला (Cipla Q1 Results) का 2023-24 की पहली तिमाही में नेट प्रॉफिट बढ़कर 895.02 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी को 759.16 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

कंपनी ने बुधवार को बीएसई फाइलिंग में कहा कि मार्च तिमाही में तुलना में उसका नेट प्रॉफिट 151.7 प्रतिशत बढ़ा है। तब कंपनी का मुनाफा 355.49 करोड़ रुपये था।

सिप्ला की 30 जून 2023 को समाप्त तिमाही में ऑपरेशन से आय सालाना आधार पर 12.2 प्रतिशत बढ़कर 4,318.19 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। एक साल पहले की इसी अवधि में यह 3,846.14 करोड़ रुपये थी। वहीं, मार्च तिमाही में कंपनी की ऑपरेशन से इनकम 3,893.74 करोड़ रुपये रही थी।

सिप्ला का वन इंडिया कारोबार जून तिमाही में 12 प्रतिशत बढ़ा

इसके अलावा सिप्ला का वन इंडिया कारोबार जून तिमाही में सालाना आधार पर 12 प्रतिशत बढ़ गया। वहीं, अमेरिका में कंपनी का बिजनेस 43 प्रतिशत के उछाल के साथ रिकॉर्ड 22 करोड़ डॉलर पर पहुंच गया। कंपनी का साउथ अफ्रीका में कारोबार भी बढ़ा है। इसमें सालाना आधार पर 13 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

सिप्ला के प्रबंध निदेशक और वैश्विक सीईओ उमंग वोहरा ने कहा कि कंपनी का वन-इंडिया कारोबार जून तिमाही के दौरान 12 प्रतिशत की दर से दोहरे अंक में बढ़ रहा है, जिसका नेतृत्व ब्रांडेड नुस्खों के साथ क्रोनिक थेरेपी में निरंतर वृद्धि के साथ हुआ है।

वोहरा ने कहा, “हम आगामी तिमाहियों में विकास के लिए एक मजबूत आधार स्थापित करने की दिशा में काम करना जारी रखने के लिए उत्साहित हैं। हम भारत में ब्रांडेड प्रिस्क्रिप्शन व्यवसाय में क्रोनिक थेरेपी में नेतृत्व जारी रखने, अमेरिका में अपनी पाइपलाइन का और विस्तार करने और दक्षिण अफ्रीका में सबसे बड़ा प्रिस्क्रिप्शन व्यवसाय बनने का लक्ष्य रखते हैं।”

First Published - July 26, 2023 | 4:21 PM IST

संबंधित पोस्ट