facebookmetapixel
Stocks To Watch Today: Websol, TruAlt Bioenergy, IRB Infra सहित कई कंपनियां रहेंगी लाइमलाइट मेंबिहार चुनाव पर भाकपा माले के महासचिव दीपंकर का बड़ा आरोप: राजग के तीन ‘प्रयोगों’ ने पूरी तस्वीर पलट दीदोहा में जयशंकर की कतर नेतृत्व से अहम बातचीत, ऊर्जा-व्यापार सहयोग पर बड़ा फोकसझारखंड के 25 साल: अधूरे रहे विकास के सपने, आर्थिक क्षमताएं अब भी नहीं चमकींपूर्वी उत्तर प्रदेश के किसानों को भाने लगी ‘काला नमक’ चावल की खेती, रिकॉर्ड 80 हजार हेक्टेयर में हुई बोआईभूख से ब्रांड तक का सफर: मुंबई का वड़ा पाव बना करोड़ों का कारोबार, देशभर में छा रहा यह देसी स्ट्रीट फूडDPDP नियमों से कंपनियों की लागत बढ़ने के आसार, डेटा मैपिंग और सहमति प्रणाली पर बड़ा खर्चजिंस कंपनियों की कमाई बढ़ने से Q2 में कॉरपोरेट मुनाफा मजबूत, पर बैंकिंग और IT में सुस्ती जारीबिहार चुनाव में NDA की प्रचंड जीत: अब वादों पर अमल की चुनौती विकसित भारत को स्वच्छ प्रणाली की आवश्यकता: विकास भ्रष्टाचार से लड़ने पर निर्भर करता है

Cipla Q1FY24 result: नेट प्रॉफिट बढ़कर 895 करोड़ रुपये पर, रेवेन्यू 12.2 फीसदी बढ़ा

Cipla ने बुधवार को बीएसई फाइलिंग में कहा कि मार्च तिमाही में तुलना में उसका नेट प्रॉफिट 151.7 प्रतिशत बढ़ा है।

Last Updated- July 26, 2023 | 4:21 PM IST
Cipla Q3 Results: Profit up 7% to Rs 808 crore

दवा बनाने वाली कंपनी सिप्ला (Cipla Q1 Results) का 2023-24 की पहली तिमाही में नेट प्रॉफिट बढ़कर 895.02 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी को 759.16 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

कंपनी ने बुधवार को बीएसई फाइलिंग में कहा कि मार्च तिमाही में तुलना में उसका नेट प्रॉफिट 151.7 प्रतिशत बढ़ा है। तब कंपनी का मुनाफा 355.49 करोड़ रुपये था।

सिप्ला की 30 जून 2023 को समाप्त तिमाही में ऑपरेशन से आय सालाना आधार पर 12.2 प्रतिशत बढ़कर 4,318.19 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। एक साल पहले की इसी अवधि में यह 3,846.14 करोड़ रुपये थी। वहीं, मार्च तिमाही में कंपनी की ऑपरेशन से इनकम 3,893.74 करोड़ रुपये रही थी।

सिप्ला का वन इंडिया कारोबार जून तिमाही में 12 प्रतिशत बढ़ा

इसके अलावा सिप्ला का वन इंडिया कारोबार जून तिमाही में सालाना आधार पर 12 प्रतिशत बढ़ गया। वहीं, अमेरिका में कंपनी का बिजनेस 43 प्रतिशत के उछाल के साथ रिकॉर्ड 22 करोड़ डॉलर पर पहुंच गया। कंपनी का साउथ अफ्रीका में कारोबार भी बढ़ा है। इसमें सालाना आधार पर 13 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

सिप्ला के प्रबंध निदेशक और वैश्विक सीईओ उमंग वोहरा ने कहा कि कंपनी का वन-इंडिया कारोबार जून तिमाही के दौरान 12 प्रतिशत की दर से दोहरे अंक में बढ़ रहा है, जिसका नेतृत्व ब्रांडेड नुस्खों के साथ क्रोनिक थेरेपी में निरंतर वृद्धि के साथ हुआ है।

वोहरा ने कहा, “हम आगामी तिमाहियों में विकास के लिए एक मजबूत आधार स्थापित करने की दिशा में काम करना जारी रखने के लिए उत्साहित हैं। हम भारत में ब्रांडेड प्रिस्क्रिप्शन व्यवसाय में क्रोनिक थेरेपी में नेतृत्व जारी रखने, अमेरिका में अपनी पाइपलाइन का और विस्तार करने और दक्षिण अफ्रीका में सबसे बड़ा प्रिस्क्रिप्शन व्यवसाय बनने का लक्ष्य रखते हैं।”

First Published - July 26, 2023 | 4:21 PM IST

संबंधित पोस्ट