facebookmetapixel
पेंशनधारियों के लिए खुशखबरी! बिहार में CSC सेंटर पर अब फ्री में बनेगा लाइफ सर्टिफिकेटइंस्टामार्ट पर इस साल छोटे, मझोले शहरों में ऑर्डर कई गुना बढ़े, ₹10 से लेकर 22 लाख तक के ऑर्डरYear Ender 2025: सिल्वर ईटीएफ का धमाल, अब तक दिया 128% से ज्यादा रिटर्न; अब मुनाफा बुक करें या निवेश जारी रखें?Year-End Portfolio Review 2025: पोर्टफोलियो रीबैलेंसिंग की जरूरत तो नहीं… इन 9 पैरामीटर से चेक करेंभारत-न्यूजीलैंड FTA: डेयरी सेक्टर पर कोई छूट नहीं, पीयूष गोयल ने कहा- भारत कभी नहीं देगा एक्सेसUP: यूपी सरकार ने 24,496 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया, एक्सप्रेस वे और ऊर्जा पर भारी निवेश2025 में पिछड़ा बाजार, क्या 2026 में भारत करेगा दमदार वापसी? जाने क्या कहती है रिपोर्टभारत का REIT सेक्टर बना निवेशकों की पहली पसंद, 6 साल में 2.3 लाख करोड़ रुपये हुए वैल्यूभारत-न्यूजीलैंड FTA हुआ फाइनल, जानिए दोनों देशों को क्या मिलेगा फायदाAI का बोझ, क्या भारत को झेलनी पड़ेगी ज्यादा बिजली कटौती?

भारत के मेडटेक उद्योग की चुनौतियां, सप्लाई चेन की कमी और नियामकीय जटिलताएं बड़ी बाधाएं

मेडटेक के मामले में भारत का नियामकीय ढांचा अब भी विकसित हो रहा है, जिससे जटिल और अक्सर बदलने वाला परिदृश्य सामने आता है।

Last Updated- September 15, 2024 | 10:37 PM IST
Challenges for India's medtech industry: supply chain constraints and regulatory complexities are major hurdles भारत के मेडटेक उद्योग की चुनौतियां, सप्लाई चेन की कमी और नियामकीय जटिलताएं बड़ी बाधाएं

भारत के 10 अरब डॉलर के मेडटेक (चिकित्सा तकनीक) बाजार और देश में वैश्विक विनिर्माण केंद्र बनने की क्षमता के बावजूद इस क्षेत्र में कारोबारों को बढ़ाना चुनौतीपूर्ण बना हुआ है। विशेषज्ञ इसके लिए कम विकसित आपूर्ति श्रृंखला, नियामकीय जटिलताओं और कौशल की कमी जैसी बाधाओं को वजह मानते हैं।

इस क्षेत्र की प्रमुख दिक्कतों में से एक है मजबूत स्थानीय आपूर्ति श्रृंखला की कमी। इसे इस साल के वार्षिक स्वास्थ्य सम्मेलन ‘स्केल-अप हेल्थ 2024’ में उजागर किया गया था। भारतीय मेडटेक कंपनियां पुर्जा और अवयव आपूर्तिकर्ताओं की कमी से जूझ रही हैं जिससे उनकी परिचालन बढ़ाने और कीमतों पर प्रतिस्पर्धा करने की क्षमता सीमित हो जाती है।

हेल्थियम मेडटेक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्य अ​धिकारी अनीश बाफना ने इस बात पर जोर दिया कि देश को अपनी बढ़ती विनिर्माण जरूरतों को पूरा करने के लिए और ज्यादा घटक आपूर्तिकर्ताओं की जरूरत है। उन्होंने कहा कि विकसित तंत्र के बिना घटकों के आयात से लागत बढ़ जाती है, जिससे कंपनियों के लिए प्रतिस्पर्धी मूल्य निर्धारण करना चुनौतीपूर्ण हो जाता है।

बाफना ने कहा, ‘हेल्थियम में हम और ज्यादा उत्पाद बनाना चाहेंगे। लेकिन इसके लिए हमें लगभग 200 घटक आपूर्तिकर्ताओं की जरूरत होगी। भारत में घटक आपूर्तिकर्ता नहीं हैं, क्योंकि इसका तंत्र विकसित नहीं है। अगर हम इन घटकों का आयात करते हैं, तो हम उन्हें बाजार में प्रतिस्पर्धी कीमतों पर नहीं बेच पाएंगे।’

नियामकीय बाधाएं भी महत्वपूर्ण अड़चन हैं। मेडटेक के मामले में भारत का नियामकीय ढांचा अब भी विकसित हो रहा है, जिससे जटिल और अक्सर बदलने वाला परिदृश्य सामने आता है। कंपनियों को कई सरकारी एजेंसियों से संपर्क करना होता है और अलग-अलग मानकों का अनुपालन सुनिश्चित करना होता है, जिसमें वक्त लगता है और यह महंगा साबि​त होता है।

क्रिया मेडिकल टेक्नोलॉजीज की मुख्य कार्य​ अ​धिकारी और संस्थापक अनु मोटूरी ने कहा कि हालांकि फार्मा के लिए भारतीय नियामकीय तंत्र अच्छी तरह से स्थापित है, लेकिन मेडटेक में नियमन अब भी विकसित हो रहा है। उन्होंने इस इस बात पर भी जोर दिया कि इस तरह के मानदंडों को बनाने में ज्यादा स्पष्टता और उद्योग की भागीदारी की जरूरत है। उन्होंने कहा कि देश में नियामकीय निकायों के ऑडिटर भी बदलते मानदंडों और मानकों को सीखने और लागू करने के लिए अपनी तरह से अच्छा करने की कोशिश कर रहे हैं।

First Published - September 15, 2024 | 10:37 PM IST

संबंधित पोस्ट