facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

CAE का Akasa Air के साथ करार, B737 मैक्स विमान के पायलटों को देगी ट्रेनिंग

जनवरी में Akasa Air ने विंग्स इंडिया समिट 2024 में बोइंग को 150 बी737 मैक्स विमानों का ऑर्डर दिया था। इस ऑर्डर में बी737 मैक्स 8-200 और बी737 मैक्स 10 शामिल हैं।

Last Updated- March 19, 2024 | 10:33 PM IST
CAE signs deal with Akasa Air to train budget carrier's B737 Max pilots

उड़ान प्रशिक्षण देने वाली कंपनी सीएई ने भारत में अपने सुविधा केंद्रों पर बी737 मैक्स विमान के पायलटों को प्रशिक्षित करने के लिए अकासा एयर के साथ दीर्घकालिक समझौता किया है।

अकासा एयर के संस्थापक और मुख्य कार्य अधिकारी विनय दुबे ने कहा, ‘चूंकि आने वाले दशक में हमारे पास विमानों की खासी संख्या होगी। इसलिए सीएई के साथ साझेदारी हमें अगले 15 वर्षों के लिए दुनिया की सर्वोत्तम प्रशिक्षण सुविधाओं तक पहुंच देगी और हमें अनुभवी और कुशल पायलटों की टीम बनाने में मदद करेगी।

जनवरी में अकासा एयर ने विंग्स इंडिया समिट 2024 में बोइंग को 150 बी737 मैक्स विमानों का ऑर्डर दिया था। इस ऑर्डर में बी737 मैक्स 8-200 और बी737 मैक्स 10 शामिल हैं। इन विमानों की डिलिवरी साल 2027 के मध्य और साल 2032 के बीच की जाएगी।

अकासा एयर ने बोइंग को कुल 226 मैक्स विमानों का ऑर्डर दिया। इससे पहले विमानन कंपनी ने 76 मैक्स विमानों का ऑर्डर दिया था। इनमें से 23 विमान कंपनी को दिए जा चुके हैं। विमानन कंपनी को उम्मीद है कि शेष 53 विमानों की डिलिवरी साल 2027 के मध्य तक हो जाएगी।

सीएई भारत में तीन वाणिज्यिक विमानन प्रशिक्षण केंद्रों में 13 सिम्युलेटर संचालित करती है। इनके जरिये यह भारत में विमानन कंपनियों को जरूरी पायलट प्रशिक्षण और प्रशिक्षण सेवाएं प्रदान करती है। अकासा एयर ने फरवरी में कहा था कि वह 28 मार्च से मुंबई और दोहा के बीच अपनी पहली अंतरराष्ट्रीय उड़ान शुरू करेगी।

First Published - March 19, 2024 | 10:33 PM IST

संबंधित पोस्ट