facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

Byju’s के बहीखातों की जांच का आदेश, 6 सप्ताह के अंदर देनी होगी रिपोर्ट

बैजूस की मुश्किलें तब और बढ़ गईं जब एक राष्ट्रीय पेंशन फंड के लिए कंपनी भुगतान करने में विफल रही।

Last Updated- July 11, 2023 | 10:35 PM IST
Court rejects NCLAT order stopping bankruptcy proceedings against Byju's न्यायालय ने Byju's के खिलाफ दिवाला कार्यवाही रोकने वाले NCLAT के आदेश को किया खारिज

कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय (ministry of corporate affairs) ने संकट से जूझ रही एडटेक स्टार्टअप बैजूस (Byju’s) के बहीखातों की जांच का आदेश दिया हैऔर 6 सप्ताह के अंदर इसकी रिपोर्ट मांगी है। ब्लूमबर्ग न्यूज द्वारा मंगलवार को यह खबर दी है।

ब्लूमबर्ग ने इस मामले से अवगत लोगों के हवाले से खबर दी है कि जांच निष्कर्ष के आधार पर मंत्रालय यह निर्णय लेगा कि क्या इस मामले को गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय (एसएफआईओ) के हवाले किए जाने की जरूरत है या नहीं। एसएफआईओ कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय का हिस्सा है।
बिजनेस स्टैंडर्ड को भेजी ईमेल प्रतिक्रिया में बैजूस ने कहा है कि उसे अभी इस बारे में एमसीए से कोई सूचना नहीं मिली है।

एडटेक फर्म के लिए कानूनी अधिवक्ता जुल्फिकार मेमन (एमजेडएम लीगल में मैनेजिंग पार्टनर) ने बताया, ‘यदि नियमित जांच होती है तो बैजूस को अपना पूरा सहयोग देने और सभी जरूरी जानकारियां और स्पष्टीकरण देने में खुशी होगी।’

कंपनी के बाहरी मामलों के आंतरिक आकलन के बाद जांच का आदेश 

मंत्रालय ने रॉयटर्स द्वारा इस संबंध में पूछे गए सवालों का फिलहाल जवाब नहीं दिया है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, एमसीए की जांच कंपनी के बाहरी मामलों के आंतरिक आकलन के बाद की जा रही है।

बैजूस (Byju’s) को वित्त वर्ष 2022 के लिए अपने वित्तीय विवरण सौंपने बाकी हैं, जिससे उसकी ऑडिटर डेलॉयट के इस्तीफे को बढ़ावा मिला और पिछले महीने तीन बोर्ड सदस्यों ने भी कंपनी को अलविदा कह दिया।

इस मामले की जानकारी रखने वाले एक व्यक्ति ने रॉयटर्स के साथ बातचीत में कहा कि हालांकि कंपनी ने निवेशकों को बताया है कि वह ये आंकड़े इस सितंबर तक पेश करेगी, जबकि पिछले वित्त वर्ष का वित्तीय परिणाम दिसंबर तक जारी किया जाएगा।

कंपनी एक समय में 22 अरब डॉलर मूल्य के साथ भारत की बेहद मूल्यवान स्टार्टअप कंपनियों में शुमार थी और उसने कोविड-19 महामारी के दौरान दुनियाभर के निवेशकों से अरबों डॉलर का निवेश आकर्षित किया, जिससे उसकी ऑनलाइन शिक्षा सेवाओं की मांग बढ़ गई।

बैजूस की मुश्किलें तब और बढ़ गईं जब एक राष्ट्रीय पेंशन फंड के लिए कंपनी भुगतान करने में विफल रही। कंपनी से जुड़े एक वकील ने कहा कि पिछले महीने के अंत में बैजूस इस फंड को भुगतान करने में नाकाम रही।

First Published - July 11, 2023 | 10:35 PM IST

संबंधित पोस्ट