facebookmetapixel
सोना कॉमस्टार ने दुर्लभ खनिज मैग्नेट की गुणवत्ता पर जताई चिंताअदाणी डिफेंस ऐंड एयरोस्पेस ने किया एमटीएआर टेक्नॉलजीज संग करारMSME पर ट्रंप टैरिफ का असर: वित्त मंत्रालय बैंकों के साथ करेगा समीक्षा, लोन की जरूरतों का भी होगा आकलनवैश्विक बोर्डरूम की नजर भारत पर, ऊंची हैं उम्मीदें : डीएचएल एक्सप्रेसTesla और VinFast की धीमी शुरुआत, सितंबर में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में हिस्सेदारी 1% से भी कमकंपनियां दीवाली पर कर्मचारियों और ग्राहकों को स्वादिष्ट और उपयोगी उपहार देने में दिखा रहीं बढ़त!किर्लोस्कर का औद्योगिक सुधार पर दांव, अरबों डॉलर की राजस्व वृद्धि पर नजरLokah Chapter 1: Chandra ने ₹30 करोड़ बजट में ₹300 करोड़ की कमाई की, दुनिया भर में रिकॉर्ड तोड़ाH-1B वीजा पर निर्भर नहीं है TCS, AI और डेटा सेंटर पर फोकस: के कृत्तिवासनदूसरी तिमाही के दौरान प्रमुख सीमेंट कंपनियों की आय में मजबूती का अनुमान

Byju’s ने TLB में तेजी के खिलाफ मुकदमा दायर किया, रेडवुड को अयोग्य घोषित करने पर होगा जोर

Last Updated- June 06, 2023 | 10:17 AM IST
कंपनी मंत्रालय का निर्देश, Byju’s मामले की जांच में तेजी लाएं, Company Ministry's instructions to speed up investigation into Byju's case

एडटेक दिग्गज Byju’s ने 1.2 अरब डॉलर के टर्म लोन बी (TLB) के एक्सलेरशन को चुनौती देने और रेडवुड को अयोग्य घोषित करने के लिए न्यूयॉर्क के सुप्रीम कोर्ट में शिकायत दर्ज की है। बायजू के मुताबिक, रेडवुड ने TLB की शर्तों के विपरीत ऋण का एक महत्वपूर्ण हिस्सा खरीदा था। कंपनी ने दावा किया कि रेडवुड के नेतृत्व में ऋणदाताओं द्वारा लूटने वाली रणनीति की कई घटनाओं के बाद Byju’s को ये कदम उठाना पड़ा है।

Byju’s ने कहा कि 3 मार्च, 2023 को TLB ऋणदाताओं ने कुछ कथित गैर-मौद्रिक और तकनीकी चूक के कारण गैरकानूनी रूप से TLB को एक्सलरेट किया। कंपनी ने कहा, ‘TLB की गति अचानक से बढ़ाने के बाद, TLB ऋणदाताओं ने Byju’s अल्फा का कंट्रोल अपने हाथ में लेने के लिए, अपने स्वयं के प्रबंधन को नियुक्त करने सहित अनुचित प्रवर्तन उपाय किए।’

TLB ऋणदाताओं (उनके एजेंट, GLAS ट्रस्ट कंपनी के माध्यम से) ने डेलावेयर में इन कार्रवाइयों को विश्वास दिलाने के प्रयास में मुकदमेबाजी शुरू की।’

डेलावेयर की कार्यवाही में, Byju’s ने कहा कि TLB ऋणदाताओं (असफल) ने फर्म को अवसरवादी ट्रेडों में मुख्य रूप से लगे उधारदाताओं को ‘अयोग्य’ घोषित करने के अपने कांट्रेक्चुअल राइट से वंचित करने का प्रयास किया।

डेलावेयर की अदालत ने इस प्रयास को खारिज कर दिया, और फैसला सुनाया कि TLB ऋणदाताओं ने ‘या तो अपूरणीय क्षति या नुकसान के संतुलन को प्रदर्शित नहीं किया है, जैसा कि Byju’s के इस कांट्रेक्चुअल राइट को रोकने वाले प्रावधान का समर्थन करने के लिए आवश्यक है।’ इसके बावजूद, Byju’s ने कहा कि TLB ऋणदाताओं ने खुद को उच्च-स्तरीय तरीके से संचालित करना जारी रखा। उन्होंने TLB के तहत पूरी राशि के तत्काल भुगतान की मांग करते हुए एक नोटिस जारी किया, यह जानते हुए भी कि इस कथित तेजी को अदालत के समक्ष चुनौती दी जा रही थी।

कंपनी ने कहा कि TLB ऋणदाताओं के एजेंट ने Byju’s को TLB ऋणदाताओं की पहचान प्रदान करने से भी इनकार कर दिया है। इसके अतिरिक्त, TLB ऋणदाताओं ने BYJU’s की प्रतिष्ठा को धूमिल करने के लिए लगातार उपाय किए हैं।

First Published - June 6, 2023 | 10:17 AM IST

संबंधित पोस्ट