facebookmetapixel
अब कॉल करने वाले का नाम भी दिखेगा फोन पर, मार्च 2026 तक सभी सर्कल में CNAP सेवा लागू करने का आदेशगन्ने के एसएपी बढ़ोतरी से किसानों को फायदा, चीनी मिलों की लागत बढ़ेगीजेएसडब्ल्यू स्टील घरेलू बाजार पर देगी प्राथमिकता, यूरोप के लिए तैयार कर रही ग्रीन स्टीलकॉग्निजेंट ने बढ़ाया वृद्धि अनुमान, अब 6-6.3 फीसदी ग्रोथ की उम्मीदडीप-टेक स्टार्टअप्स को मिलेगा बढ़ावा, सरकार करेगी ₹10,000 करोड़ के फंड ऑफ फंड्स का पूरा आवंटनउभरते बाजारों में भारत का एक दशक का बेहतर प्रदर्शन अब कमतरStock Market: निफ्टी एक साल बाद 26,000 के पार, मार्केट कैप 3.2 लाख करोड़ बढ़ाEditorial: 8वें वेतन आयोग को मिली मंजूरी, केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन भत्तों में संशोधन की प्रक्रिया शुरू‘उपयोगी ज्ञान’ के जरिए विकसित भारत: ऐसी संस्कृति बनाना जो ज्ञान का सम्मान करेमध्य प्रदेश और आंध्र प्रदेश ने दिखाया, कैसे कृषि क्षमता के सहारे राज्य तेजी से बढ़ सकते हैं आगे

लंबी चल सकती है Byju’s की लड़ाई, रवींद्रन नहीं छोड़ने वाले सीईओ का पद

रवींद्रन कंपनी को चलाए रखने के लिए व्यक्तिगत गारंटी पर ऋणदाताओं से रकम जुटा रहे हैं।'

Last Updated- February 25, 2024 | 11:32 PM IST
Byjus

बैजूस के मुख्य कार्य अधिकारी बैजू रवींद्रन और उनके परिवार के सदस्यों को बोर्ड से बाहर करने की मांग करने वाले बैजूस के निवेशकों के साथ कंपनी की लड़ाई लंबी खिंच सकती है। उद्योग के सूत्रों और कानूनी जानकारों का मानना है कि इससे कंपनी के संचालन और बाजार साख पर भी बुरा असर पड़ सकता है।

उद्योग के सूत्रों और रवींद्रन के नजदीकी लोगों ने कहा कि वह (रवींद्रन) मुख्य कार्य अधिकारी का पद नहीं छोड़ने वाले हैं और अपने परिवार के सदस्यों को भी बोर्ड में बरकरार रखने के लिए भी पूरी ताकत से भिड़ेंगे।

सूत्रों ने बताया कि रवींद्रन ने अपने कर्मचारियों से कहा कि उन्होंने अपना फर्ज निभाने के लिए सब कुछ किया है। साथ ही कर्मचारियों के वेतन भुगतान और कंपनी के संचालन के लिए पिछले दो वर्षों में व्यक्तिगत रूप से कंपनी में 1.1 अरब डॉलर का निवेश भी किया है। एक व्यक्ति ने कहा, ‘रवींद्रन कंपनी को चलाए रखने के लिए व्यक्तिगत गारंटी पर ऋणदाताओं से रकम जुटा रहे हैं।’

लॉ फर्म केएस लीगल ऐंड एसोसिएट्स में मैनेजिंग पार्टनर सोनम चंदवानी ने कहा, ‘बैजू रवींद्रन को कंपनी में अपनी गहरी प्रतिबद्धता और काफी निजी त्याग के लिए जाना जाता है। इसलिए, वह बिना लड़ाई लड़े अपना पद छोड़ दें ऐसा मुमकिन नहीं दिखता है।’

उन्होंने कहा, ‘इस प्रतिरोध से कानून विवाद लंबा चल सकता है जिससे स्थिति और अधिक खराब हो सकती है। इससे कंपनी के संचालन और प्रतिष्ठा पर भी प्रतिकूल असर पड़ने की आशंका है।’

First Published - February 25, 2024 | 10:34 PM IST

संबंधित पोस्ट