facebookmetapixel
सरकारी कंपनियों का R&D पर बड़ा दांव, CPSE खर्च 25% उछलकर 9,691 करोड़ रुपये पहुंचाCoal India की ई-नीलामी विदेशियों के लिए खुली, बांग्लादेश-नेपाल कोयला उपभोक्ता लगा सकेंगे सीधी बोलीSUV के दौर में सिडैन की वापसी: 2025 में मारुति डिजायर बनी देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारकैबिनेट सचिव का बड़ा बयान: सरकार की भूमि अधिग्रहण नीति में बदवाल करने की कोई योजना नहींब्याज कटौती की उम्मीदों से सोना-चांदी में जोरदार तेजी, नए साल की शुरुआत मजबूत‘बुरे पड़ोसियों से रक्षा करने का पूरा अधिकार’, बोले जयशंकर: आतंक फैलाने वाले को पानी मांगने का कोई हक नहींकंपनियों की डॉलर मांग से रुपया ​फिर 90 के पार, आरबीआई की पकड़ ढीलीStock Market: आय सुधार की उम्मीदों से नई ऊंचाई पर निफ्टी, सेंसेक्स भी मजबूती के साथ बंदएक्सचेंजों और अन्य बाजार संस्थाओं के लिए बन रहा तकनीकी रोडमैप, निगरानी में AI के बढ़ते इस्तेमाल पर जोर2025 में अरबपतियों का ठिकाना बनी मुंबई, 7,186 करोड़ रुपये में 51 महलनुमा घर धनकुबेरों ने खरीदे

Byju’s अमेरिकी यूनिट Epic को 400 मिलियन डॉलर में बेचने के लिए कर रहा बातचीत

एपिक की बिकवाली को लेकर बाजार गर्म है, जोफ्रे कैपिटल लिमिटेड के अलावा डुओलिंगो इंक जैसे अन्य इच्छुक खरीदार भी इसमें शामिल हैं।

Last Updated- November 06, 2023 | 9:55 PM IST
Court rejects NCLAT order stopping bankruptcy proceedings against Byju's न्यायालय ने Byju's के खिलाफ दिवाला कार्यवाही रोकने वाले NCLAT के आदेश को किया खारिज

संकट से घिरी शिक्षा प्रौद्योगिकी (एडटेक) क्षेत्र की दिग्गज कंपनी बैजूस, अमेरिका की अपनी एक प्रमुख संपत्ति डिजिटल रीडिंग मंच एपिक को करीब 40 करोड़ डॉलर से 45 करोड़ डॉलर में बेचने के लिए जोफ्रे कैपिटल लिमिटेड और भाषा सिखाने वाले मंच डुओलिंगो समेत तीन-चार खरीदारों के साथ बातचीत कर रही है। सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है।

इस बिक्री के जरिये यह एडटेक फर्म छह महीने के भीतर पूरे 1.2 अरब डॉलर के बिलियन डॉलर के सावधि ऋण बी (टीएलबी) को चुकाने के साथ-साथ अपनी दूसरी प्रतिबद्धताओं को भी पूरा करेगी।

इस मामले की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने बताया, ‘बिक्री से जुड़ी प्रक्रिया के चरण पूरा होने के बाद अगले कुछ हफ्ते में अधिग्रहण के लिए बोली लगाने वालों की पेशकश की जानकारी भी सामने आ जाएगी। एक वैश्विक निवेश बैंक, मोएलिस ऐंड कंपनी बिक्री प्रक्रिया का संचालन कर रहा है।’

Also Read: Fitch Ratings ने मिड टर्म के लिए भारत का ग्रोथ अनुमान बढ़ाकर 6.2% किया, चीन का घटाया

बैजूस ने इस मामले पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है। सबसे पहली बार ब्लूमबर्ग में यह रिपोर्ट आई थी कि एपिक को बेचने के लिए बैजूस, जोफ्रे कैपिटल और डुओलिंगो के साथ बातचीत कर रही है।

इस एडटेक कंपनी का अमेरिका में ऋणदाताओं के साथ 1.2 अरब डॉलर के टीएलबी से जुड़े ब्याज भुगतान में चूक के मामले से जुड़ा विवाद चल रहा है। इस साल बैजूस ने अमेरिका के निवेश प्रबंधन फर्म रेडवुड के खिलाफ मुकदमा भी दायर किया था, जिसमें 1.2 अरब डॉलर की सावधि ऋण बी को चुनौती दी गई थी। बैजूस ने ऋण पर लगभग 4 करोड़ डॉलर का ब्याज भुगतान भी नहीं किया है।

बैजूस और उसके टीएलबी ऋणदाताओं ने अमेरिकी अदालत में चल रहे मामले को स्थगित करने और अदालत के बाहर समाधान करने का फैसला किया। कंपनी ने हैरान करते हुए हाल ही में यह पेशकश कर दी कि यह अपनी परिसंपत्तियों की बिक्री के जरिये छह महीने के भीतर अपने ऋणदाताओं के 1.2 अरब टीएलबी चुका देगी।

नकदी संकट से जूझ रही बैजूस ने कई वित्तीय चुनौतियों से निपटने की रणनीति बनाते हुए 80 करोड़ डॉलर से एक अरब डॉलर की नकदी जुटाने के लिए अपनी दो प्रमुख संपत्तियों एपिक और ग्रेट लर्निंग की हिस्सेदारी बेचने का फैसला किया है।

Also read: Adani-Hindenburg Case: जनहित याचिकाओं की लिस्टिंग पर गौर करेगा सुप्रीम कोर्ट

कंपनी की रणनीति की जानकारी रखने वाले एक व्यक्ति ने कहा, ‘आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (एईएसएल) को छोड़कर कोई भी गैर-नकदी संपत्ति बिक्री के लिए तैयार है।

एपिक और ग्रेट लर्निंग के अलावा, कंपनी अपनी अन्य प्रमुख संपत्तियों को बेचने की भी योजना बना रही है, जिसमें अमेरिका की शैक्षणिक गेमिंग कंपनी ओस्मो भी शामिल है, जिसे इसने 12 करोड़ डॉलर में खरीदा था।’

वर्ष 2021 में महामारी के दौर में, बैजूस ने भारत और वैश्विक स्तर पर महत्वाकांक्षी लक्ष्य के साथ अधिग्रहण की रफ्तार बढ़ाते हुए ऑनलाइन शिक्षा मंचों को खरीदा था। जुलाई 2021 में, बैजूस ने अमेरिका में अपने कारोबार का विस्तार करने के मकसद से 50 करोड़ डॉलर में एपिक का अधिग्रहण किया जिससे इसे एपिक के वैश्विक उपयोगकर्ताओं तक पहुंच बनाने में मदद मिली।

First Published - November 6, 2023 | 3:50 PM IST

संबंधित पोस्ट