facebookmetapixel
दक्षिण भारत के लोग ज्यादा ऋण के बोझ तले दबे; आंध्र, तेलंगाना लोन देनदारी में सबसे ऊपर, दिल्ली नीचेएनबीएफसी, फिनटेक के सूक्ष्म ऋण पर नियामक की नजर, कर्ज का बोझ काबू मेंHUL Q2FY26 Result: मुनाफा 3.6% बढ़कर ₹2,685 करोड़ पर पहुंचा, बिक्री में जीएसटी बदलाव का अल्पकालिक असरअमेरिका ने रूस की तेल कंपनियों पर लगाए नए प्रतिबंध, निजी रिफाइनरी होंगी प्रभावित!सोशल मीडिया कंपनियों के लिए बढ़ेगी अनुपालन लागत! AI जनरेटेड कंटेंट के लिए लेबलिंग और डिस्क्लेमर जरूरीभारत में स्वास्थ्य संबंधी पर्यटन तेजी से बढ़ा, होटलों के वेलनेस रूम किराये में 15 फीसदी तक बढ़ोतरीBigBasket ने दीवाली में इलेक्ट्रॉनिक्स और उपहारों की बिक्री में 500% उछाल दर्ज कर बनाया नया रिकॉर्डTVS ने नॉर्टन सुपरबाइक के डिजाइन की पहली झलक दिखाई, जारी किया स्केचसमृद्ध सांस्कृतिक विरासत वाला मिथिलांचल बदहाल: उद्योग धंधे धीरे-धीरे हो गए बंद, कोई नया निवेश आया नहींकेंद्रीय औषधि नियामक ने शुरू की डिजिटल निगरानी प्रणाली, कफ सिरप में DEGs की आपूर्ति पर कड़ी नजर

छुट्टियों से पहले खरीद लें ट्रैवल कंपनियों के शेयर

विश्लेषक गर्मी की छुट्टियों के सीजन से पहले इनमें निवेश को अच्छा दांव मान रहे हैं

Last Updated- April 28, 2023 | 9:43 PM IST
LTC Rule Changed: Central employees should pay attention… Change in LTC rules, know what is the update.
Shutter Stock

कोविड महामारी समाप्त होने के बाद घरेलू यात्रा एवं पर्यटन व्यवसाय में शानदार सुधार आया है। इससे इस क्षेत्र से जुड़ी कंपनियों के शेयरों के लिए परिदृश्य आकर्षक हो गया है और विश्लेषक गर्मी में छुट्टियों के सीजन से पहले इनमें निवेश को अच्छा दांव मान रहे हैं।

उन्होंने निवेशकों को ‘गिरावट पर खरीदें’ रणनीति के साथ अच्छे शेयरों का चयन करने का सुझाव दिया है। इनमें होटल, एयरलाइन, ट्रैवल एजेंट कंपनियों, टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्मों, और लगेज निर्माताओं के शेयर मुख्य रूप से शामिल हैं।

सैमको सिक्योरिटीज में शोध विश्लेषक पारुल राव का कहना है, ‘लीजर/कॉरपोरेट/अंतरराष्ट्रीय यात्रा, हॉलिडे/वेडिंग सीजन, और जी-20 समिट से ट्रैवल उद्योग में तेजी बनी रहेगी। खासकर होटलों और उड़ानों के संदर्भ में ग्राहकों की आवाजाही मजबूत दिख रही है। निवेशकों को निवेश के संदर्भ में लंबी अव​धि का नजरिया अपनाना होगा और अच्छी गुणवत्ता के शेयर अपने पोर्टफोलियो में जोड़ने होंगे।’

राव ने गिरावट पर शेयर खरीदने का सुझाव दिया है और उनके पसंदीदा शेयरों में इंडियन होटल्स कंपनी (आईएचसीएल), इंटरग्लोब एविएशन (इंडिगो), और महिंद्रा हॉलिडेज ऐंड रिजॉर्ट्स इंडिया शामिल हैं।

जेफरीज के विश्लेषकों ने एक ताजा रिपोर्ट में कहा है कि महामारी के बाद हालात सामान्य होने से वित्त वर्ष 2023 में एबिटा चार गुना बढ़ने के बाद भी, हॉ​स्पिटैलिटी क्षेत्र को मांग बढ़ने से लगातार मदद मिलेगी।

विश्लेषकों का कहना है कि अल्पाव​धि में शानदार वृद्धि की संभावना तलाश रहे निवेशक इन शेयरों को अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं।
उद्योग अनुमानों के अनुसार, होटलों का प्रति उपलब्ध कमरा राजस्व अप्रैल, 2022-फरवरी 2023 के दौरान 10 प्रतिशत तक बढ़कर कोविड से पहले जैसे स्तरों पर पहुंच गया।

इस बीच, घरेलू एयरलाइन यात्री यातायात (यात्रा संबं​धित मांग का मानक) जनवरी और मार्च 2023 के बीच सालाना आधार पर 51.7 प्रतिशत बढ़कर 3.75 करोड़ पर पहुंच गया।

क्रिसिल रेटिंग्स ने पिछले महीने अपनी एक रिपोर्ट में कहा था कि वित्त वर्ष 2023 में, थॉमस कुक इंडिया, मेकमायट्रिप, यात्रा डॉटकॉम, और इजीमायट्रिप जैसी प्रख्यात घरेलू टूर एवं ट्रैवल एजेंसियों द्वारा लगातार दो वित्त वर्षों तक नुकसान में रहने के बाद अब परिचालन मुनाफा दर्ज किए जाने की संभावना है।

रेटिंग एजेंसी को इन कंपनियों का परिचालन मार्जिन 2023-24 में 6-7 प्रतिशत के दायरे में बने रहने का अनुमान है और राजस्व बढ़कर महामारी-पूर्व स्तरों को पार कर सकता है।

आनंद राठी के विश्लेषकों का कहना है कि इसी तरह लगेज सेक्टर यानी सामान निर्माण क्षेत्र के लिए दीर्घाव​धि परिदृश्य मजबूत बने रहने का अनुमान है और उपभोक्ताओं की पसंद बड़े ब्रांड रह सकते हैं।

First Published - April 28, 2023 | 9:43 PM IST

संबंधित पोस्ट