facebookmetapixel
ट्रंप का बड़ा दांव: केविन वॉर्श बनेंगे नए फेड चेयरमैन, जेरोम पॉवेल की जगह संभालेंगे अमेरिकी अर्थव्यवस्थासुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला: मासिक धर्म स्वच्छता अब अनुच्छेद 21 के तहत जीवन का मौलिक अधिकारGold–Silver Price Crash: क्या 1980 जैसा होगा चांदी का हाल? 1 दिन में भाव ₹88,000 लुढ़के; निवेशक आगे खरीदें या बेचेंBajaj Auto Q3 Results: मुनाफा 25% उछलकर ₹2,749 करोड़ के पार, कमाई में भी जबरदस्त इजाफाUPI से गलत अकाउंट में भेज दिए पैसे? घबराएं नहीं, इन तरीकों से वापस मिल सकती है रकम!Budget 2026: राजकोषीय घाटे से आगे बढ़कर कर्ज पर नजर, डेट-टू-जीडीपी रेश्यो बनेगा नया पैमानासावधान! पुरानी इंश्योरेंस पॉलिसी के नाम पर हो रही बड़ी ठगी, ‘रिफंड’ के कॉल आए तो हो जाएं सचेत₹190 तक जाएगा अदाणी का यह शेयर, 40% उछल सकता है दाम; 150 रुपये से कम है शेयर भाव‘सिल्वर बेचना होगी जिंदगी की सबसे बड़ी भूल’, रिच डैड पुअर डैड के लेखक कियोसाकी ने ऐसा क्यों कहा?2011 का दौर खत्म, 2024 से तय होगी महंगाई, जानिए नई CPI में क्या बदलेगा

Budget 2024: IBC में बदलाव, दिवाला प्रक्रिया को तेज करने के लिए न्यायाधिकरणों को मिलेगी मजबूती

बजट भाषण के दौरान सीतारमण ने उल्लेख किया कि आईबीसी ने 1,000 से अधिक मामलों का समाधान किया है, जिसके चलते ऋणदाताओं को 3.3 लाख करोड़ रुपये मिले हैं।

Last Updated- July 23, 2024 | 10:43 PM IST
IBC में बदलाव, दिवाला प्रक्रिया को तेज करने के लिए न्यायाधिकरणों को मिलेगी मजबूती, Budget 2024-25 commits reforms to strengthen IBC, strengthen tribunals

Budget 2024: केंद्र सरकार ऋणशोधन अक्षमता एवं दिवालिया संहिता में बदलाव करने का प्रस्ताव रख रही है। इसके तहत ऋणशोधन न्यायाधिकरणों और अपील प्राधिकरणों को मजबूत करने के लिए भी कदम उठाए जाएंगे। बजट भाषण के दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि इन बदलावों का मकसद दिवाला कार्यवाही वाली कंपनियों के लिए समाधान प्रक्रिया तेज करना है।

इसके अलावा सरकार अधिक न्यायाधिकरणों की स्थापना करेगी, जिनमें से कुछ को विशेष रूप से कंपनी अधिनियम के तहत मामलों का फैसला करने के लिए अधिसूचित किया जाएगा। सीतारमण ने कहा कि आईबीसी के नतीजों में सुधार के लिए एक एकीकृत प्रौद्योगिकी मंच स्थापित किया जाएगा, ताकि सभी हितधारकों के लिए स्थिरता, पारदर्शिता और बेहतर निगरानी हासिल की जा सके।

इसके अलावा सरकार ऋणशोधन न्यायाधिकरणों में बदलाव लाने और मजबूत करने के लिए कदम उठाएगी और देश में ऋण वसूली में तेजी लाने के लिए अतिरिक्त न्यायाधिकरण स्थापित करेगी।

बजट भाषण के दौरान सीतारमण ने उल्लेख किया कि आईबीसी ने 1,000 से अधिक मामलों का समाधान किया है, जिसके चलते ऋणदाताओं को 3.3 लाख करोड़ रुपये मिले हैं। इसके अलावा, 10 लाख करोड़ रुपये से अधिक के 28,000 मामलों का निपटारा दिवाला प्रक्रिया में प्रवेश से पहले ही कर दिया गया।

First Published - July 23, 2024 | 10:23 PM IST

संबंधित पोस्ट