facebookmetapixel
वेनेजुएला संकट: भारत के व्यापार व तेल आयात पर भू-राजनीतिक उथल-पुथल से फिलहाल कोई असर नहींसोमनाथ मंदिर: 1026 से 2026 तक 1000 वर्षों की अटूट आस्था और गौरव की गाथाT20 World Cup: भारत क्रिकेट खेलने नहीं आएगी बांग्लादेश की टीम, ICC से बाहर मैच कराने की मांगसमान अवसर का मैदान: VI को मिलने वाली मदद सिर्फ उसी तक सीमित नहीं होनी चाहिए1985–95 क्यों आज भी भारत का सबसे निर्णायक दशक माना जाता हैमनरेगा भ्रष्टाचार का पर्याय बना, विकसित भारत-जी राम-जी मजदूरों के लिए बेहतर: शिवराज सिंह चौहानLNG मार्केट 2025 में उम्मीदों से रहा पीछे! चीन ने भरी उड़ान पर भारत में खुदरा बाजार अब भी सुस्त क्यों?उत्पाद शुल्क बढ़ते ही ITC पर ब्रोकरेज का हमला, शेयर डाउनग्रेड और कमाई अनुमान में भारी कटौतीमझोले और भारी वाहनों की बिक्री में लौटी रफ्तार, वर्षों की मंदी के बाद M&HCV सेक्टर में तेजीदक्षिण भारत के आसमान में नई उड़ान: अल हिंद से लेकर एयर केरल तक कई नई एयरलाइंस कतार में

Budget 2023 : एनर्जी सेक्टर को बजट राशि के स्पष्ट ब्योरे का इंतजार

Last Updated- February 03, 2023 | 11:42 PM IST
ReNew Energy

केंद्रीय बजट में 35,000 करोड़ रुपये के ऊर्जा ट्रांजिशन फंड (Energy transition fund) की घोषणा से ऊर्जा क्षेत्र में हलचल बढ़ गई है, क्योंकि इस राशि के वितरण का साफ ब्योरा दिए बगैर पूरी राशि पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय (एमओपीएनजी) को निर्देशित की गई है।

बहरहाल वरिष्ठ अधिकारियों ने बिजनेस स्टैंडर्ड से कहा कि कुल राशि का वितरण अन्य ऊर्जा मंत्रालयों, जैसे बिजली और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय को भी किया जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि इस मसले पर जल्द ही वित्त मंत्रालय की ओर से स्पष्टीकरण आने की संभावना है।

मंत्रालय के व्यय बजट के मुताबिक ट्रांजिशन फंड की पूरी राशि 30,000 करोड़ रुपये तेल विपणन कंपनियों (ओएमसी) को पूंजीगत समर्थन के रूप में आवंटित की गई है।

एनर्जी सेक्टर के कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि कच्चे तेल की कीमतों में वैश्विक बढ़ोतरी होने की स्थिति में ग्राहकों के लिए तेल की कीमत को स्थिर बनाए रखने हेतु यह ओएमसी को समर्थन है। लेकिन कुछ अधिकारियों ने कहा कि एनर्जी ट्रांजिशन फंड की राशि को अभी हर मंत्रालय के लिए तय किया जाना बाकी है।

एक सरकारी ओएमसी के वरिष्ठ अधिकारी ने बिजनेस स्टैंडर्ड से कहा कि अब तक कोई फैसला नहीं किया गया है कि हरित पहल में इस धन का इस्तेमाल कैसे किया जाएगा और सरकार को अभी दिशानिर्देश लाना है।

इस मामले से जुड़े सूत्रों ने कहा कि 3 ओएमसी- इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसी), भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन एनर्जी ट्रांजिशन फंड का इस्तेमाल 3 क्षेत्रों में कर सकती हैं।

एक सूत्र ने कहा, ‘इसमें बायोईंधन, पेट्रोल पंपों पर चार्जिंग की सुविधा स्थापित करने और ग्रीन हाइड्रोजन को स्वीकार करने में निवेश शामिल हो सकता है। सरकार की प्राथिमकतों के मुताबिक इस पर फैसला किया जाएगा।’

हरित ऊर्जा को बढ़ावा के लिए ओएमसी इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग, कंप्रेस्ड नैचुरल गैस (सीएनजी) और तरलीकृत प्राकृतिक गैस (एलएनजी) या कंप्रेस्ड बॉयोगैस की उपलब्धता 2024 तक देश के करीब 22,000 पेट्रोल पंपों पर सुनिश्चित करने पर ध्यान दे रही हैं।

बजट आवंटन का बड़ा हिस्सा इस पहल में लग सकता है। पेट्रोलियम प्लानिंग ऐंज एनॉलिसिस सेल (पीपीएसी) के मुताबिक सरकारी ओएमसी द्वारा चलाए जा रहे कुल 77,111 खुदरा पेट्रोल पंपों में से करीब 12 प्रतिशत यानी 8,975 पेट्रोल पंपों पर इलेक्ट्रिक चार्जिंग सुविधा या सीएनजी/ एलएनजी/ ऑटो एलपीजी /सीबीडी आउटलेट्स की सुविधा है।

First Published - February 3, 2023 | 11:42 PM IST

संबंधित पोस्ट