facebookmetapixel
Groww MF ने लॉन्च किया Nifty PSE ETF, ₹500 से सरकारी कंपनियों में निवेश का शानदार मौका!क्या बजट 2026 घटाएगा आपका म्युचुअल फंड टैक्स? AMFI ने सरकार के सामने रखीं 5 बड़ी मांगेंसिर्फ 64 रुपये का है ये SmallCap Stock, ब्रोकरेज ने कहा – ₹81 तक जा सकता है भाव; खरीद लेंRadico Khaitan Q3 Results: प्रीमियम ब्रांड्स की मांग से कमाई को मिली रफ्तार, मुनाफा 62% उछला; शेयर 5% चढ़ारूसी तेल फिर खरीदेगी मुकेश अंबानी की रिलायंस, फरवरी-मार्च में फिर आएंगी खेपें: रिपोर्ट्सSwiggy, Jio Financial समेत इन 5 शेयरों में बना Death Cross, चेक करें चार्टBudget 2026 से पहले Tata के इन 3 स्टॉक्स पर ब्रोकरेज बुलिश, 30% अपसाइड तक के दिए टारगेट27 जनवरी को देशभर में बैंक हड़ताल! 8 लाख बैंक कर्मी क्यों ठप रखेंगे कामकाज?PhonePe IPO: वॉलमार्ट, टाइगर ग्लोबल और माइक्रोसॉफ्ट बेचेंगे ₹10,000 करोड़ से ज्यादा की हिस्सेदारीनिफ्टी की रफ्तार पर ब्रेक! PL कैपिटल ने घटाया टारगेट, बैंक से डिफेंस तक इन सेक्टरों पर जताया भरोसा

Nokia को 1000 करोड़ का OTN कॉन्ट्रैक्ट दे सकता है BSNL, भारतीय कंपनियां नाखुश

BSNL का OTN कॉन्ट्रैक्ट विवादों में घिरा, भारतीय कंपनियों ने विरोध जताया

Last Updated- November 14, 2023 | 3:30 PM IST
BSNL

BSNL नोकिया को ऑप्टिकल ट्रांसपोर्ट नेटवर्क (OTN) उपकरण के लिए 1,000 करोड़ रुपये का खरीद ऑर्डर देने की तैयारी में है। कॉन्ट्रैक्ट मूल्यांकन चरण में है, और जल्द ही “एडवांस खरीद ऑर्डर” मिलने की उम्मीद है। गौर करने वाली बात है कि नोकिया BSNL को ऑप्टिकल नेटवर्क के लिए उपकरण उपलब्ध कराएगा और एक लोकल सिस्टम इंटीग्रेटर के माध्यम से इसके सेटअप को संभालेगा। यह खबर The Economic Times (ET) के हवाले से है।

ईटी ने रिपोर्ट किया है कि नोकिया के अलावा, टाटा समूह की यूनाइटेड टेलीकॉम (यूटीएल) और तेजस नेटवर्क जैसी लोकल कंपनियों ने भी BSNL कॉन्ट्रैक्ट के लिए आवेदन किया है।

भारतीय दूरसंचार गियर निर्माता टेक्सास ने अनुमति से अधिक बोली लगाई, इसलिए उसने कॉन्ट्रैक्ट खो दिया।

रिपोर्ट के मुताबिक, टेक्सास की बोली अन्य बोलियों की तुलना में 21% अधिक थी, जो मेक इन इंडिया (PMI) फ्रेमवर्क के तहत अनुमत 20% से अधिक है। PMI फ्रेमवर्क भारतीय कंपनियों को सरकारी अनुबंधों पर 50% का लाभ देता है, लेकिन केवल तभी जब उनकी बोलियां सबसे कम बोली के 20% के भीतर हों।

इससे पहले, टाटा के स्वामित्व वाले टेक्सास नेटवर्क्स ने BSNL कॉन्ट्रैक्ट के लिए बोली पेश की थी, लेकिन उसकी बोली रद्द कर दी गई थी क्योंकि यह एकमात्र बोलीदाता थी। इसके बाद BSNL ने इस साल जून में दोबारा टेंडर जारी किया था।

BSNL का अनुबंध अखिल भारतीय स्तर पर ऑप्टिकल ट्रांसपोर्ट नेटवर्क की सप्लाई, स्थापना और कमीशनिंग के लिए है। इसका मतलब यह है कि कॉन्ट्रैक्ट जीतने वाली कंपनी पूरे भारत में डेटा संचारित करने के लिए आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराने और स्थापित करने के लिए जिम्मेदार होगी।

Also Read: IT में बड़े सौदों पर नजर, आय और वृद्धि को रफ्तार देने में कंपनियों को मिलेगी मदद

कॉन्ट्रैक्ट में तीन साल के संचालन और रखरखाव (ओ एंड एम) सेवाओं और आठ साल के लिए एक व्यापक वार्षिक रखरखाव अनुबंध (एएमसी) का प्रावधान भी शामिल है। इसका मतलब यह है कि अनुबंध जीतने वाली कंपनी अगले आठ वर्षों तक नेटवर्क के रखरखाव और मरम्मत के लिए भी जिम्मेदार होगी।

भारतीय दूरसंचार उपकरण निर्माता BSNL कॉन्ट्रैक्ट से नाखुश हैं। उन्होंने दूरसंचार मंत्री को पत्र लिखकर मदद मांगी है।

भारतीय कंपनियों को अयोग्य ठहराने और विदेशी कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए नियम बदलने से भारतीय टेलीकॉम कंपनियां BSNL से नाखुश हैं।

वॉयस ऑफ इंडियन कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी एंटरप्राइजेज (वॉयस) के महानिदेशक राकेश कुमार भटनागर ने द इकोनॉमिक टाइम्स (ईटी) को बताया कि स्थिति दुर्भाग्यपूर्ण है और आत्मनिर्भर भारत (आत्मनिर्भर भारत) पहल को हतोत्साहित करती है। उन्होंने यह भी कहा कि बीएसएनएल ने घटिया आधार पर यूनाइटेड टेलीकॉम (यूटीएल) और तेजस नेटवर्क को अयोग्य घोषित कर दिया और विदेशी कंपनियों के अनुरूप मूल नियमों और शर्तों में बदलाव किया।

First Published - November 14, 2023 | 3:30 PM IST

संबंधित पोस्ट