facebookmetapixel
अदाणी की फंडिंग में US इंश्योरर्स की एंट्री, LIC रही पीछेMCap: टॉप 7 कंपनियों का मार्केट कैप ₹1.55 ट्रिलियन बढ़ा, रिलायंस-TCS के शेयर चमकेDelhi Weather Update: दिल्ली में हवा हुई जहरीली, AQI 325 तक पहुंचा – CM रेखा ने कहा, ‘क्लाउड सीडिंग जरूरी’सीनियर सिटीजन्स के लिए अक्टूबर में बंपर FD रेट्स, स्मॉल फाइनेंस बैंक दे रहे 8.15% तक ब्याजड्यू डिलिजेंस के बाद LIC ने किया अदाणी ग्रुप में निवेश, मंत्रालय का कोई हस्तक्षेप नहींकनाडा पर ट्रंप का नया वार! एंटी-टैरिफ विज्ञापन की सजा में 10% अतिरिक्त शुल्कदेशभर में मतदाता सूची का व्यापक निरीक्षण, अवैध मतदाताओं पर नकेल; SIR जल्द शुरूभारत में AI क्रांति! Reliance-Meta ₹855 करोड़ के साथ बनाएंगे नई टेक कंपनीअमेरिका ने रोका Rosneft और Lukoil, लेकिन भारत को रूस का तेल मिलना जारी!IFSCA ने फंड प्रबंधकों को गिफ्ट सिटी से यूनिट जारी करने की अनुमति देने का रखा प्रस्ताव

बाजार भागीदारी बढ़ाने पर रहेगा Britannia का जोर

कमोडिटी और कीमतों पर सतर्क नजर के साथ ब्रिटानिया का लंबी अवधि के लिए मजबूत कारोबार बनाने पर जोर, बाजार में प्रतिस्पर्धी स्थिति बनाए रखने के प्रयास जारी

Last Updated- November 12, 2024 | 10:33 PM IST
Britannia Q4 net profit rises 47.5 pc to Rs 557.6 cr

ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज ने कहा है कि वह अपने मुनाफे को बरकरार रखते हुए बाजार भागीदारी बढ़ाने पर ध्यान बरकरार रखेगी। ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक वरुण बेरी ने वित्तीय परिणाम की घोषणा के बाद आयोजित कॉन्फ्रेंस कॉल में विश्लेषकों को बताया कि जहां तक भविष्य का सवाल है, वे कमोडिटी की स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं और दैनिक आधार पर कदम उठा रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘हम प्रतिस्पर्धी कीमत बदलावों को लेकर भी बेहद सतर्क हैं, क्योंकि हम समझते हैं कि बाजार दिग्गज होने के नाते आपको आगे बढ़ना होगा। लेकिन हम बाजार में प्रतिस्पर्धी से दूर बने रहना नहीं चाहते और इस दिशा में हम लगातार प्रयास कर रहे हैं।’

जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 9.6 प्रतिशत घटकर 531.5 करोड़ रुपये रह गया। कंपनी का कुल राजस्व वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 5.1 प्रतिशत बढ़कर 4,713.6 करोड़ रुपये रहा और उसने तिमाही में 8 प्रतिशत की बिक्री वृद्धि दर्ज की। बिस्कुट निर्माता का ब्याज, कर एवं मूल्यह्रास पूर्व लाभ 10.6 प्रतिशत घटकर 825.9 करोड़ रुपये रहा।

मौजूदा मांग परिदृश्य पर बात करते हुए बेरी ने कहा, ‘हम समझते हैं कि भारत में मांग परिवेश उतना ज्यादा अच्छा नहीं है, जितना पहले था। इसलिए हम इसे संतुलित करने की कोशिश कर रहे हैं। हम ऐसे ऑपरेटर नहीं हैं जो तिमाही और सिर्फ तिमाही देखते हैं। हम लंबी अवधि में एक मजबूत और ठोस व्यवसाय चाहते हैं।’

उन्होंने कहा कि यदि कंपनी को लगता है कि बिक्री पर दबाव है और यदि कंपनी को मूल्य वृद्धि के बारे में थोड़ा सावधान रहने की आवश्यकता है, तो वह ऐसा करेगी। उन्होंने कहा, ‘हम इन दोनों को संतुलित करने की कोशिश करेंगे। इसलिए मैं कहूंगा कि हां, वॉल्यूम पर कुछ असर पड़ेगा, लेकिन यह अल्पावधि होगा।’ बेरी का यह भी कहना है कि अगले 6 से 9 महीनों के दौरान कंपनी कीमत वृद्धि को लेकर सतर्कता बरतेगी। मंगलवार को, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज का शेयर एनएसई पर 7.3 प्रतिशत गिरकर 5,038 रुपये पर बंद हुआ।

First Published - November 12, 2024 | 10:33 PM IST

संबंधित पोस्ट