facebookmetapixel
Stocks To Watch Today: Websol, TruAlt Bioenergy, IRB Infra सहित कई कंपनियां रहेंगी लाइमलाइट मेंबिहार चुनाव पर भाकपा माले के महासचिव दीपंकर का बड़ा आरोप: राजग के तीन ‘प्रयोगों’ ने पूरी तस्वीर पलट दीदोहा में जयशंकर की कतर नेतृत्व से अहम बातचीत, ऊर्जा-व्यापार सहयोग पर बड़ा फोकसझारखंड के 25 साल: अधूरे रहे विकास के सपने, आर्थिक क्षमताएं अब भी नहीं चमकींपूर्वी उत्तर प्रदेश के किसानों को भाने लगी ‘काला नमक’ चावल की खेती, रिकॉर्ड 80 हजार हेक्टेयर में हुई बोआईभूख से ब्रांड तक का सफर: मुंबई का वड़ा पाव बना करोड़ों का कारोबार, देशभर में छा रहा यह देसी स्ट्रीट फूडDPDP नियमों से कंपनियों की लागत बढ़ने के आसार, डेटा मैपिंग और सहमति प्रणाली पर बड़ा खर्चजिंस कंपनियों की कमाई बढ़ने से Q2 में कॉरपोरेट मुनाफा मजबूत, पर बैंकिंग और IT में सुस्ती जारीबिहार चुनाव में NDA की प्रचंड जीत: अब वादों पर अमल की चुनौती विकसित भारत को स्वच्छ प्रणाली की आवश्यकता: विकास भ्रष्टाचार से लड़ने पर निर्भर करता है

Britannia Industries के CEO रजनीत सिंह कोहली ने दिया इस्तीफा, 14 मार्च तक देखेंगे कामकाज

Britannia Industries CEO Steps Down: ब्रिटानिया ने गुरुवार को स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि कोहली ने कंपनी के बाहर दूसरे अवसर के लिए पद छोड़ने का फैसला लिया है।

Last Updated- March 06, 2025 | 4:03 PM IST
Britannia Industries announced that Rajneet Singh Kohli has resigned as Executive Director and Chief Executive Officer (CEO), effective March 14.
Rajneet Singh Kohli, Britannia Industries (Photo: X/ @BritanniaIndLtd)

Britannia Industries CEO Steps Down: फास्ट-मूविंग कंज्यूमर गुड्स (FMCG) सेक्टर की दिग्गज कंपनी ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज ने कार्यकारी निदेशक (ED) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) रजनीत सिंह कोहली (Rajneet Singh Kohli) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उनका इस्तीफा 14 मार्च 2025 से प्रभावी होगा। ब्रिटानिया ने गुरुवार को स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि कोहली ने कंपनी के बाहर अन्य अवसर को अपनाने के लिए पद छोड़ने का निर्णय लिया है।

एक्सचेंज को दी जानकारी में कंपनी ने कहा, “कंपनी के निदेशक मंडल ने आज, 6 मार्च 2025 को पारित सर्कुलर प्रस्ताव के जरिए रजनीत सिंह कोहली के इस्तीफे को स्वीकार कर लिया है। वह 14 मार्च 2025 को बिजनेस ऑवर्स के समाप्त होने के साथ कंपनी की सेवाओं से मुक्त हो जाएंगे।”

सितंबर 2022 में बने थे CEO

रजनीत सिंह कोहली ने सितंबर 2022 में ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज के CEO के रूप में कार्यभार संभाला था। इससे पहले, वह डॉमिनोज इंडिया (Jubilant FoodWorks), एशियन पेंट्स (Asian Paints) और कोका-कोला (Coca-Cola Co.) जैसी कंपनियों में लीडर​शिप रोल निभा चुके हैं।

First Published - March 6, 2025 | 4:03 PM IST

संबंधित पोस्ट