facebookmetapixel
AU SFB share: दमदार Q3 के बावजूद 3% टूटा, अब खरीदने पर होगा फायदा ? जानें ब्रोकरेज का नजरिया₹535 से ₹389 तक फिसला Kalyan Jewellers का स्टॉक, क्या अभी और गिरेगा? जानें क्या कह रहे चार्टGroww ने लॉन्च किया Groww Prime, म्युचुअल फंड निवेश होगा अब ज्यादा स्मार्ट और आसान!Cabinet Decision: SIDBI को ₹5,000 करोड़ का इक्विटी सपोर्ट, MSME को मिलेगा सस्ता कर्जStocks To Buy: मार्केट क्रैश में खरीदारी का मौका, बोनांजा की पसंद 3 पीएसयू बैंक शेयर; 27% तक अपसाइड34% रिटर्न दे सकता है ये IT स्टॉक, Q3 में 18% बढ़ा मुनाफा; ब्रोकरेज ने कहा- सही मौका50% टैरिफ, फिर भी नहीं झुके भारतीय निर्यातक, बिल चुकाया अमेरिकी खरीदारों नेनई नैशनल इले​क्ट्रिसिटी पॉलिसी का मसौदा जारी, पावर सेक्टर में 2047 तक ₹200 लाख करोड़ निवेश का अनुमानखदानें रुकीं, सप्लाई घटी, क्या कॉपर बनने जा रहा है अगली सुपरहिट कमोडिटी, एक्सपर्ट से जानेंभारत-पाकिस्तान परमाणु युद्ध के करीब थे, मैंने संघर्ष रोका: व्हाइट हाउस ब्रीफिंग में ट्रंप ने फिर किया दावा

Britannia Industries के CEO रजनीत सिंह कोहली ने दिया इस्तीफा, 14 मार्च तक देखेंगे कामकाज

Britannia Industries CEO Steps Down: ब्रिटानिया ने गुरुवार को स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि कोहली ने कंपनी के बाहर दूसरे अवसर के लिए पद छोड़ने का फैसला लिया है।

Last Updated- March 06, 2025 | 4:03 PM IST
Britannia Industries announced that Rajneet Singh Kohli has resigned as Executive Director and Chief Executive Officer (CEO), effective March 14.
Rajneet Singh Kohli, Britannia Industries (Photo: X/ @BritanniaIndLtd)

Britannia Industries CEO Steps Down: फास्ट-मूविंग कंज्यूमर गुड्स (FMCG) सेक्टर की दिग्गज कंपनी ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज ने कार्यकारी निदेशक (ED) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) रजनीत सिंह कोहली (Rajneet Singh Kohli) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उनका इस्तीफा 14 मार्च 2025 से प्रभावी होगा। ब्रिटानिया ने गुरुवार को स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि कोहली ने कंपनी के बाहर अन्य अवसर को अपनाने के लिए पद छोड़ने का निर्णय लिया है।

एक्सचेंज को दी जानकारी में कंपनी ने कहा, “कंपनी के निदेशक मंडल ने आज, 6 मार्च 2025 को पारित सर्कुलर प्रस्ताव के जरिए रजनीत सिंह कोहली के इस्तीफे को स्वीकार कर लिया है। वह 14 मार्च 2025 को बिजनेस ऑवर्स के समाप्त होने के साथ कंपनी की सेवाओं से मुक्त हो जाएंगे।”

सितंबर 2022 में बने थे CEO

रजनीत सिंह कोहली ने सितंबर 2022 में ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज के CEO के रूप में कार्यभार संभाला था। इससे पहले, वह डॉमिनोज इंडिया (Jubilant FoodWorks), एशियन पेंट्स (Asian Paints) और कोका-कोला (Coca-Cola Co.) जैसी कंपनियों में लीडर​शिप रोल निभा चुके हैं।

First Published - March 6, 2025 | 4:03 PM IST

संबंधित पोस्ट