facebookmetapixel
Opening Bell: सेंसेक्स 200 अंक चढ़ा; Coforge में 6% उछाल, SBI Life 3.5% ऊपरसीमेंट के दाम गिरे, लेकिन मुनाफे का मौका बरकरार! जानिए मोतीलाल के टॉप स्टॉक्स और उनके टारगेटStocks To Watch Today: Lenskart की IPO एंट्री से बाजार में हलचल, आज इन दिग्गज शेयरों पर रहेगी निवेशकों की नजरEditorial: बाजार में एसएमई आईपीओ की लहरराष्ट्र की बात: कहानियां गढ़ने में डीपफेक से पैदा हुई नई चुनौतीजलवायु परिवर्तन नहीं सत्ता परिवर्तन असल मुद्दा!क्विक कॉमर्स में स्टार्टअप की नई रणनीतिपिछड़ा अरट्टई, व्हाट्सऐप फिर नंबर एक; एआई सर्च इंजन परप्लेक्सिटी ने भारतीयों का ध्यान ज्यादा खींचा‘पाक से रिश्ते भारत की कीमत पर नहीं’…अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा – भारत के साथ हमारी दोस्ती गहरीसिल्क सिटी भागलपुर के रेशम का घुट रहा दम, ट्रंप टैरिफ से बढ़ी गर्दिश

BPCL ने हरित ईंधन इकोसिस्टम स्थापित करने के लिए मुंबई बंदरगाह के साथ किया समझौता

BPCL के बयान में कहा गया, यह समझौता ज्ञापन भारत को स्वच्छ ऊर्जा समाधानों की ओर ले जाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

Last Updated- October 03, 2024 | 2:51 PM IST
BPCL signs MoU with Mumbai Port to set up green fuel ecosystem BPCL ने हरित ईंधन इकोसिस्टम स्थापित करने के लिए मुंबई बंदरगाह के साथ किया समझौता

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी BPCL ने बंदरगाह पर हरित ईंधन पारिस्थितिकी तंत्र स्थापित करने के लिए मुंबई बंदरगाह प्राधिकरण और मुंबई बंदरगाह स्थायित्व फाउंडेशन (एमपीएसएफ) के साथ एक प्रारंभिक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

BPCL के बयान में कहा गया, यह समझौता ज्ञापन भारत को स्वच्छ ऊर्जा समाधानों की ओर ले जाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। हरित ईंधन नवाचारों पर ध्यान केंद्रित कर इस पहल का मकसद ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को काफी कम करना है, जो देश के जलवायु परिवर्तन लक्ष्यों में योगदान देता है।

भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) ने कहा, इस पहल के तहत दोनों साझेदार संयुक्त रूप से मुंबई बंदरगाह पर ईवी चार्जिंग स्टेशन स्थापित करेंगे, जिससे बंदरगाह उपयोगकर्ताओं तथा आम जनता के लिए हरित ऊर्जा अपनाने को बढ़ावा मिलेगा।

BPCL के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक जी कृष्ण कुमार ने कहा, ‘‘यह समझौता ज्ञापन 2040 तक स्कोप-1 और स्कोप-2 में शुद्ध शून्य उत्सर्जन हासिल करने की हमारी आकांक्षा के साथ-साथ एक टिकाऊ कल की दिशा में BPCL की योजनाओं के अनुरूप है। समुद्री क्षेत्र के लिए एलएनजी और ईवी जैसे टिकाऊ ऊर्जा समाधानों को सक्षम करना सामाजिक जिम्मेदारी को प्रदर्शित करने और हमारे द्वारा सेवा प्रदान किए जाने वाले समुदायों के साथ हमारे सतत विकास के लिए साझेदारी करने के हमारे प्रयास का हिस्सा है।’’

Also read: आग प्रभावित iPhone प्लांट में फिर से काम शुरू करेगी Tata Electronics

BPCL के अनुसार, इस सप्ताह की शुरुआत में मुंबई बंदरगाह पर केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी व जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल द्वारा क्रूज भारत मिशन की शुरुआत के दौरान समझौते को औपचारिक रूप दिया गया। समझौते में अपशिष्ट प्रबंधन के प्रावधान भी शामिल हैं।

BPCL के व्यवसाय प्रमुख (आई एंड सी) राहुल टंडन ने कहा, ‘‘एमबीपीए के साथ हमारी साझेदारी बीपीसीएल की टिकाऊ ईंधन व्यवसाय को आगे बढ़ाने की रणनीतिक दृष्टि का प्रमाण है। एलएनजी और हरित ऊर्जा अवसंरचना का लाभ उठाकर, हमारा लक्ष्य समुद्री परिचालन के भविष्य को नया आकार देना है…’’

First Published - October 3, 2024 | 2:51 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट