facebookmetapixel
1 करोड़ का घर खरीदने के लिए कैश दें या होम लोन लें? जानें चार्टर्ड अकाउंटेंट की रायदुनियाभर में हालात बिगड़ते जा रहे, निवेश करते समय….‘रिच डैड पुअर डैड’ के लेखक ने निवेशकों को क्या सलाह दी?SEBI की 12 सितंबर को बोर्ड मीटिंग: म्युचुअल फंड, IPO, FPIs और AIFs में बड़े सुधार की तैयारी!Coal Import: अप्रैल-जुलाई में कोयला आयात घटा, गैर-कोकिंग कोयले की खपत कमUpcoming NFO: पैसा रखें तैयार! दो नई स्कीमें लॉन्च को तैयार, ₹100 से निवेश शुरूDividend Stocks: 100% का तगड़ा डिविडेंड! BSE 500 कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्तेUpcoming IPOs: यह हफ्ता होगा एक्शन-पैक्ड, 3 मेनबोर्ड के साथ कई SME कंपनियां निवेशकों को देंगी मौकेरुपये पर हमारी नजर है, निर्यातकों की सहायता लिए काम जारी: सीतारमणमहंगाई के नरम पड़ने से FY26 में नॉमिनल जीडीपी ग्रोथ में कमी संभव: CEA अनंत नागेश्वरनOYO की पैरेंट कंपनी का नया नाम ‘प्रिज्म’, ग्लोबल विस्तार की तैयारी

BPCL की तेल कारोबार बढ़ाने की योजना, अगले 5 वर्षों में करेगी 1.5 लाख करोड़ रुपये का निवेश

बीपीसीएल अपनी बीना रिफाइनरी की क्षमता 7.8 एमएमटीपीए से बढ़ाकर 11 एमएमटीपीए कर रही है, जिससे उत्तरी और मध्य भारत में उसके बाजार सुरक्षित हो जाएंगे।

Last Updated- August 29, 2023 | 12:31 PM IST
BPCL signs MoU with Mumbai Port to set up green fuel ecosystem BPCL ने हरित ईंधन इकोसिस्टम स्थापित करने के लिए मुंबई बंदरगाह के साथ किया समझौता

भारत पेट्रोलियम कॉर्प लिमिटेड (BPCL) ने अपनी पहल, ‘प्रोजेक्ट एस्पायर’ (Project Aspire) पर अगले पांच वर्षों में लगभग 1.5 लाख करोड़ रुपये खर्च करेगी।

बीपीसीएल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक जी कृष्णकुमार (BPCL chairman) ने सोमवार को कंपनी की 70 वीं वार्षिक आम बैठक में कहा कि प्रोजेक्ट एस्पायर के तहत ऑइल मार्किटिंग कंपनी केवल अपने तेल कारोबार को बढ़ाएगी। साथ ही अपने नवीकरणीय ऊर्जा पोर्टफोलियो का भी विस्तार करेगी। कंपनी ने 2040 तक नेट-शून्य कार्बन एमिशन का लक्ष्य रखा है।

बीपीसीएल ने 1.5 लाख करोड़ रुपये का नियोजित पूंजीगत व्यय निर्धारित किया

कृष्णकुमार ने बैठक में कहा, “कंपनी ने अगले पांच वर्षों में लगभग 1.5 लाख करोड़ रुपये का नियोजित पूंजीगत व्यय (Capex) निर्धारित किया है। यह खर्च बीपीसीएल को भविष्य की पीढ़ियों के लिए पृथ्वी को संरक्षित करते हुए हमारे हितधारकों के लिए लॉन्ग टर्म वेल्यू बनाने में सक्षम बनाएगा।”

कृष्णकुमार ने यह भी कहा कि बीपीसीएल ग्रीन हाइड्रोजन, कार्बन कैप्चर, उपयोग और भंडारण (CCUS) और एमिशन में कमी लाने के लिए एनर्जी एफिशियंसी में सुधार समेत परियोजनाओं के लिए अब से 2040 के बीच 1 लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

कैप्टिव पवन एनर्जी प्लांट स्थापित करने के लिए 10 लाख करोड़ रुपये का निवेश

बीपीसीएल अपनी 240,000 बैरल प्रतिदिन (बीपीडी) मुंबई रिफाइनरी और मध्य भारत में बीना रिफाइनरी के लिए 50 मेगावाट कैप्टिव पवन ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने के लिए 10 लाख करोड़ रुपये का निवेश भी करेगी।

कंपनी को 2025 तक 1 गीगावाट (GW) और 2040 तक 10 गीगावॉट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता हासिल करने की उम्मीद है। कृष्णकुमार ने कहा कि बीपीसीएल के साथ भारत ओमान रिफाइनरीज के विलय ने कंपनी की रिफाइनिंग क्षमताओं को महत्वपूर्ण बढ़ावा दिया है।

उन्होंने कहा कि बीपीसीएल अपनी बीना रिफाइनरी की क्षमता 7.8 एमएमटीपीए से बढ़ाकर 11 एमएमटीपीए कर रही है, जिससे उत्तरी और मध्य भारत में उसके बाजार सुरक्षित हो जाएंगे।

विस्तार के बाद बीना रिफाइनरी की क्षमता लगभग 220,000 बैरल प्रति दिन (बीपीडी) हो जायेगी। बीपीसीएल अपनी बीना रिफाइनरी में 156,000 बैरल प्रति दिन (बीपीडी) पर 490 अरब रुपये का एथिलीन क्रैकर भी बना रही है। एथिलीन क्रैकर बीना रिफाइनरी के कारोबार में पेट्रोकेमिकल्स की हिस्सेदारी को 8 प्रतिशत तक बढ़ा देगा।

First Published - August 29, 2023 | 12:31 PM IST

संबंधित पोस्ट