facebookmetapixel
Editorial: बाजार में एसएमई आईपीओ की लहरराष्ट्र की बात: कहानियां गढ़ने में डीपफेक से पैदा हुई नई चुनौतीजलवायु परिवर्तन नहीं सत्ता परिवर्तन असल मुद्दा!क्विक कॉमर्स में स्टार्टअप की नई रणनीतिपिछड़ा अरट्टई, व्हाट्सऐप फिर नंबर एक; एआई सर्च इंजन परप्लेक्सिटी ने भारतीयों का ध्यान ज्यादा खींचा‘पाक से रिश्ते भारत की कीमत पर नहीं’…अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा – भारत के साथ हमारी दोस्ती गहरीसिल्क सिटी भागलपुर के रेशम का घुट रहा दम, ट्रंप टैरिफ से बढ़ी गर्दिशसस्ते आयात से स्टील के दाम पर दबाव की आशंका, उद्योग के साथ महत्त्वपूर्ण बैठक करेगा इस्पात मंत्रालयपोर्टल पर हो नौकरियों का सटीक आंकड़ा, श्रम मंत्रालय से मजबूत तंत्र विकसित करने का आग्रहभारत बनेगा खिलौनों का ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब, ₹13000 करोड़ की योजना पर काम कर रही सरकार

BPCL की तेल कारोबार बढ़ाने की योजना, अगले 5 वर्षों में करेगी 1.5 लाख करोड़ रुपये का निवेश

बीपीसीएल अपनी बीना रिफाइनरी की क्षमता 7.8 एमएमटीपीए से बढ़ाकर 11 एमएमटीपीए कर रही है, जिससे उत्तरी और मध्य भारत में उसके बाजार सुरक्षित हो जाएंगे।

Last Updated- August 29, 2023 | 12:31 PM IST
BPCL signs MoU with Mumbai Port to set up green fuel ecosystem BPCL ने हरित ईंधन इकोसिस्टम स्थापित करने के लिए मुंबई बंदरगाह के साथ किया समझौता

भारत पेट्रोलियम कॉर्प लिमिटेड (BPCL) ने अपनी पहल, ‘प्रोजेक्ट एस्पायर’ (Project Aspire) पर अगले पांच वर्षों में लगभग 1.5 लाख करोड़ रुपये खर्च करेगी।

बीपीसीएल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक जी कृष्णकुमार (BPCL chairman) ने सोमवार को कंपनी की 70 वीं वार्षिक आम बैठक में कहा कि प्रोजेक्ट एस्पायर के तहत ऑइल मार्किटिंग कंपनी केवल अपने तेल कारोबार को बढ़ाएगी। साथ ही अपने नवीकरणीय ऊर्जा पोर्टफोलियो का भी विस्तार करेगी। कंपनी ने 2040 तक नेट-शून्य कार्बन एमिशन का लक्ष्य रखा है।

बीपीसीएल ने 1.5 लाख करोड़ रुपये का नियोजित पूंजीगत व्यय निर्धारित किया

कृष्णकुमार ने बैठक में कहा, “कंपनी ने अगले पांच वर्षों में लगभग 1.5 लाख करोड़ रुपये का नियोजित पूंजीगत व्यय (Capex) निर्धारित किया है। यह खर्च बीपीसीएल को भविष्य की पीढ़ियों के लिए पृथ्वी को संरक्षित करते हुए हमारे हितधारकों के लिए लॉन्ग टर्म वेल्यू बनाने में सक्षम बनाएगा।”

कृष्णकुमार ने यह भी कहा कि बीपीसीएल ग्रीन हाइड्रोजन, कार्बन कैप्चर, उपयोग और भंडारण (CCUS) और एमिशन में कमी लाने के लिए एनर्जी एफिशियंसी में सुधार समेत परियोजनाओं के लिए अब से 2040 के बीच 1 लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

कैप्टिव पवन एनर्जी प्लांट स्थापित करने के लिए 10 लाख करोड़ रुपये का निवेश

बीपीसीएल अपनी 240,000 बैरल प्रतिदिन (बीपीडी) मुंबई रिफाइनरी और मध्य भारत में बीना रिफाइनरी के लिए 50 मेगावाट कैप्टिव पवन ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने के लिए 10 लाख करोड़ रुपये का निवेश भी करेगी।

कंपनी को 2025 तक 1 गीगावाट (GW) और 2040 तक 10 गीगावॉट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता हासिल करने की उम्मीद है। कृष्णकुमार ने कहा कि बीपीसीएल के साथ भारत ओमान रिफाइनरीज के विलय ने कंपनी की रिफाइनिंग क्षमताओं को महत्वपूर्ण बढ़ावा दिया है।

उन्होंने कहा कि बीपीसीएल अपनी बीना रिफाइनरी की क्षमता 7.8 एमएमटीपीए से बढ़ाकर 11 एमएमटीपीए कर रही है, जिससे उत्तरी और मध्य भारत में उसके बाजार सुरक्षित हो जाएंगे।

विस्तार के बाद बीना रिफाइनरी की क्षमता लगभग 220,000 बैरल प्रति दिन (बीपीडी) हो जायेगी। बीपीसीएल अपनी बीना रिफाइनरी में 156,000 बैरल प्रति दिन (बीपीडी) पर 490 अरब रुपये का एथिलीन क्रैकर भी बना रही है। एथिलीन क्रैकर बीना रिफाइनरी के कारोबार में पेट्रोकेमिकल्स की हिस्सेदारी को 8 प्रतिशत तक बढ़ा देगा।

First Published - August 29, 2023 | 12:31 PM IST

संबंधित पोस्ट