इलेक्ट्रिक टैक्सी सेवा देने वाली ब्लूस्मार्ट की सबसे बड़ी निवेशक बीपी वेंचर्स प्रवर्तक अनमोल सिंह जग्गी की कंपनी में हिस्सेदारी खरीदने के लिए बातचीत कर रही है। कंपनी का परिचालन दोबारा शुरू करने की योजना के तहत यह हो रहा है। उचित समाधान की तलाश के लिए फर्म कई हितधारकों के साथ बातचीत कर रही है।
प्रवक्ता ने बिजनेस स्टैंडर्ड से कहा, बीपी वेंचर्स उचित समाधान की तलाश के लिए संबंधित हितधारकों के साथ काम कर रही है। इस समय हम और टिप्पणी नहीं कर सकते। अभी बीपी वेंचर्स के प्रबंध साझेदार सोफिया इसाबेले नादुर ब्लूस्मार्ट के बोर्ड में हैं और इस कंपनी के निदेशक भी हैं।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, ड्यू डिलिजेंस और मूल्यांकन प्रक्रिया अंतिम चरण में है और कंपनी जग्गी परिवार से शेयरों के हस्तांतरण से संबंधित कानूनी जटिलताओं को दूर करने में लगी हुई है। दो भाई अनमोल और पुनीत जग्गी ब्लूस्मार्ट के सह-संस्थापक और जेनसोल इंजीनियरिंग के प्रवर्तक व निदेशक हैं। अगर यह सौदा पूरा हो जाता है तो यह अनमोल के कंपनी से बाहर निकलने का संकेत हो सकता है, जिसकी उन्होंने 2019 में साथ मिलकर स्थापना की थी।
मार्केट इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म ट्रैक्सन के आंकड़ों के मुताबिक, ब्लूस्मार्ट में बीपी वेंचर्स की हिस्सेदारी 13.1 फीसदी है। वहीं, अनमोल जग्गी के पास कंपनी की 25.14 फीसदी हिस्सेदारी है। 15 अप्रैल को एक अंतरिम आदेश में भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने कथित धोखाधड़ी और रकम की हेराफेरी के लिए जग्गी भाइयों को प्रतिभूति बाजारों में प्रवेश से रोक दिया था। बाजार नियामक ने उन्हें किसी भी सूचीबद्ध फर्म में कोई भी प्रमुख पद लेने से भी प्रतिबंधित कर दिया। अगले दिन 16 अप्रैल को ब्लूस्मार्ट ने तीन स्थानों पर परिचालन अचानक निलंबित कर दिया, जहां यह काम कर रहा थी – दिल्ली एनसीआर, मुंबई और बेंगलूरु।