facebookmetapixel
Dividend Stocks: सितंबर के दूसरे हफ्ते में बरसने वाला है मुनाफा, 100 से अधिक कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड₹30,000 से ₹50,000 कमाते हैं? ऐसे करें सेविंग और निवेश, एक्सपर्ट ने बताए गोल्डन टिप्सभारतीय IT कंपनियों को लग सकता है बड़ा झटका! आउटसोर्सिंग रोकने पर विचार कर रहे ट्रंप, लॉरा लूमर का दावाये Bank Stock कराएगा अच्छा मुनाफा! क्रेडिट ग्रोथ पर मैनेजमेंट को भरोसा; ब्रोकरेज की सलाह- ₹270 के टारगेट के लिए खरीदेंपीएम मोदी इस साल UNGA भाषण से होंगे अनुपस्थित, विदेश मंत्री जयशंकर संभालेंगे भारत की जिम्मेदारीस्विगी-जॉमैटो पर 18% GST का नया बोझ, ग्राहकों को बढ़ सकता है डिलिवरी चार्जपॉलिसीधारक कर सकते हैं फ्री लुक पीरियड का इस्तेमाल, लेकिन सतर्क रहेंGST 2.0: छोटे कारोबारियों को 3 दिन में पंजीकरण, 90% रिफंड मिलेगा तुरंतSwiggy ऐप पर अब सिर्फ खाना नहीं, मिनटों में गिफ्ट भी मिलेगाGST कटौती के बाद छोटी कारें होंगी 9% तक सस्ती, मारुति-टाटा ने ग्राहकों को दिया फायदा

BluSmart में बढ़ सकती है BP वेंचर्स की हिस्सेदारी, प्रवर्तक अनमोल जग्गी के एग्ज़िट की तैयारी

सेबी की रोक के बाद कंपनी के परिचालन को दोबारा शुरू करने की कोशिशें तेज़

Last Updated- May 08, 2025 | 11:58 PM IST
EV expansion plans accelerate, efforts by cab service companies EV विस्तार योजनाओं में तेजी, कैब सेवा देने वाली कंपनियों की कवायद

इलेक्ट्रिक टैक्सी सेवा देने वाली ब्लूस्मार्ट की सबसे बड़ी निवेशक बीपी वेंचर्स प्रवर्तक अनमोल सिंह जग्गी की कंपनी में हिस्सेदारी खरीदने के लिए बातचीत कर रही है। कंपनी का परिचालन दोबारा शुरू करने की योजना के तहत यह हो रहा है। उचित समाधान की तलाश के लिए फर्म कई हितधारकों के साथ बातचीत कर रही है।

प्रवक्ता ने बिजनेस स्टैंडर्ड से कहा, बीपी वेंचर्स उचित समाधान की तलाश के लिए संबंधित हितधारकों के साथ काम कर रही है। इस समय हम और टिप्पणी नहीं कर सकते। अभी बीपी वेंचर्स के प्रबंध साझेदार सोफिया इसाबेले नादुर ब्लूस्मार्ट के बोर्ड में हैं और इस कंपनी के निदेशक भी हैं।

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, ड्यू डिलिजेंस और मूल्यांकन प्रक्रिया अंतिम चरण में है और कंपनी जग्गी परिवार से शेयरों के हस्तांतरण से संबंधित कानूनी जटिलताओं को दूर करने में लगी हुई है। दो भाई अनमोल और पुनीत जग्गी ब्लूस्मार्ट के सह-संस्थापक और जेनसोल इंजीनियरिंग के प्रवर्तक व निदेशक हैं। अगर यह सौदा पूरा हो जाता है तो यह अनमोल के कंपनी से बाहर निकलने का संकेत हो सकता है, जिसकी उन्होंने 2019 में साथ मिलकर स्थापना की थी।

मार्केट इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म ट्रैक्सन के आंकड़ों के मुताबिक, ब्लूस्मार्ट में बीपी वेंचर्स की हिस्सेदारी 13.1 फीसदी है। वहीं, अनमोल जग्गी के पास कंपनी की 25.14 फीसदी हिस्सेदारी है। 15 अप्रैल को एक अंतरिम आदेश में भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने कथित धोखाधड़ी और रकम की हेराफेरी के लिए जग्गी भाइयों को प्रतिभूति बाजारों में प्रवेश से रोक दिया था। बाजार नियामक ने उन्हें किसी भी सूचीबद्ध फर्म में कोई भी प्रमुख पद लेने से भी प्रतिबंधित कर दिया। अगले दिन 16 अप्रैल को ब्लूस्मार्ट ने तीन स्थानों पर परिचालन अचानक निलंबित कर दिया, जहां यह काम कर रहा थी – दिल्ली एनसीआर, मुंबई और बेंगलूरु।

 

First Published - May 8, 2025 | 11:58 PM IST

संबंधित पोस्ट