facebookmetapixel
Sectoral ETFs: हाई रिटर्न का मौका, लेकिन टाइमिंग और जोखिम की समझ जरूरीED-IBBI ने घर खरीदारों और बैंकों को राहत देने के लिए नए नियम लागू किएकमजोर बिक्री के बावजूद महंगे हुए मकान, तीसरी तिमाही में 7 से 19 फीसदी बढ़ी मकान की कीमतमुंबई में बिग बी की बड़ी डील – दो फ्लैट्स बिके करोड़ों में, खरीदार कौन हैं?PM Kisan 21st Installment: किसानों के खातें में ₹2,000 की अगली किस्त कब आएगी? चेक करें नया अपडेटनतीजों के बाद दिग्गज Telecom Stock पर ब्रोकरेज बुलिश, कहा- खरीदकर रख लें, ₹2,259 तक जाएगा भावTata Steel के तिमाही नतीजों की तारीख घोषित! जानिए कब खुलेंगे कंपनी के मुनाफे के आंकड़ेटाटा मोटर्स की अहम बैठक 14 नवंबर को, सितंबर तिमाही के नतीजों पर होगी चर्चाएयर टिकट बुक किया? अब 48 घंटे में बिना जुर्माने के रद्द कर सकेंगे टिकट, DGCA के नए प्रस्ताव से यात्रियों को राहतCanada immigration plan: हर साल 3.8 लाख लोग कनाडा में पा सकते हैं स्थायी घर, अस्थायी वीजा पर कड़ा नियम!

boAt Data Breach: 75 लाख ग्राहकों का डेटा हुआ लीक, डार्क वेब पर जाने का खतरा

आज के समय में तेजी से बढ़ रहा AI का चलन इन हैकर्स के लिए एक गंभीर हथियार बन गया है। हालांकि बोट ने अभी तक डेटा उल्लंघन पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

Last Updated- April 09, 2024 | 10:14 AM IST
Indians lost Rs 485 crore in UPI fraud, 6.32 lakh cases registered UPI धोखाधड़ी में भारतीयों ने गंवाए 485 करोड़ रुपये, 6.32 लाख मामले दर्ज हुए
प्रतीकात्मक तस्वीर

अगर आपने भी देश के किफायती ऑडियो सेगमेंट के सबसे ज्यादा बिकने वाले ब्रांड, यानी बोट (boAt) का कोई सामान खरीदा है तो ध्यान से पढ़ें, बोट इंडिया के करीब 75 लाख ग्राहकों का डेटा लीक होने की खबर सामने आई है। इसमें ग्राहकों के नाम, पता, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि जानकारी है।

बता दें, भारत में बोट किफायती ऑडियो सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाले ब्रांडों में से एक है, जिसने पिछले कुछ सालों में इस ग्लोबल लेवल पर भी इस ब्रांड को टॉप चार्ट में पहुंचा दिया है।

ग्राहकों का सारा निजी डेटा लीक!

फोर्ब्स इंडिया की रिपोर्ट में कहा गया है कि बोट के ग्राहकों के नाम, ईमेल पते, फोन नंबर और यहां तक कि उनके आवासीय पते जैसे बेहद निजी डेटा भी साइबर हमले की चपेट में आए हैं। 5 अप्रैल, 2024 को ‘ShopifyGUY’ नाम के एक हैकर द्वारा किए गए डेटा उल्लंघन का भी उल्लेख किया गया है, जिसने 2GB से अधिक Boat ग्राहक डेटा को डंप करने और इसे डार्क वेब पर उपलब्ध कराने का दावा किया है।

ये भी पढ़ें- तीसरी बार रद्द हुई भारत के पहले सेमी-क्रायोजेनिक इंजन रॉकेट की लॉन्चिंग

बता दें, यदि कोई हैकर डेटाबेस पर कब्ज़ा कर लेता है, तो वे न केवल डिवाइस सुरक्षा को दरकिनार करने के लिए आपके फोन नंबर और ईमेल आईडी का उपयोग कर सकते हैं, बल्कि फ़िशिंग मेल भी भेज सकते हैं, जिनका उपयोग आपके डिवाइस को संक्रमित करके डेटा या यहां तक कि पैसे चुराने के लिए किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें- Vehicle Retail Data: भारत ने FY24 में पैसेंजर वाहनों में ऑल-टाइम हाई सेल दर्ज की: FADA

हैकर्स कर सकते हैं जानकारी का गलत इस्तेमाल

उन्हें इन स्कैमर्स से उनकी सारी जानकारी के लिए कॉल आ सकती हैं और यहां तक कि उन्हें ऐप्स या किसी अन्य फॉर्म को डाउनलोड करने के लिए वेबसाइट लिंक पर क्लिक करने के लिए मजबूर करने की भी कोशिश की जा सकती है। आज के समय में तेजी से बढ़ रहा AI का चलन इन हैकर्स के लिए एक गंभीर हथियार बन गया है। हालांकि बोट ने अभी तक डेटा उल्लंघन पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

First Published - April 9, 2024 | 10:14 AM IST

संबंधित पोस्ट