facebookmetapixel
भारत के नए उप राष्ट्रपति होंगे सीपी राधाकृष्णन, बी. सुदर्शन रेड्डी को 152 मतों के भारी अंतर से हरायासेबी ने IPO नियमों में ढील दी, स्टार्टअप फाउंडर्स को ESOPs रखने की मिली मंजूरीNepal GenZ protests: नेपाल में क्यों भड़का प्रोटेस्ट? जानिए पूरा मामलाPhonePe का नया धमाका! अब Mutual Funds पर मिलेगा 10 मिनट में ₹2 करोड़ तक का लोनभारतीय परिवारों का तिमाही खर्च 2025 में 33% बढ़कर 56,000 रुपये हुआNepal GenZ protests: प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली के बाद राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने भी दिया इस्तीफापीएम मोदी ने हिमाचल के लिए ₹1,500 करोड़ के राहत पैकेज का ऐलान किया, मृतकों के परिजनों को ₹2 लाख की मददCredit risk funds: क्रेडिट रिस्क फंड्स में हाई रिटर्न के पीछे की क्या है हकीकत? जानिए किसे करना चाहिए निवेशITR Filing2025: देर से ITR फाइल करना पड़ सकता है महंगा, जानें कितनी बढ़ सकती है टैक्स देनदारीPower Stock में बन सकता है 33% तक मुनाफा, कंपनियों के ग्रोथ प्लान पर ब्रोकरेज की नजरें

boAt Data Breach: 75 लाख ग्राहकों का डेटा हुआ लीक, डार्क वेब पर जाने का खतरा

आज के समय में तेजी से बढ़ रहा AI का चलन इन हैकर्स के लिए एक गंभीर हथियार बन गया है। हालांकि बोट ने अभी तक डेटा उल्लंघन पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

Last Updated- April 09, 2024 | 10:14 AM IST
Indians lost Rs 485 crore in UPI fraud, 6.32 lakh cases registered UPI धोखाधड़ी में भारतीयों ने गंवाए 485 करोड़ रुपये, 6.32 लाख मामले दर्ज हुए
प्रतीकात्मक तस्वीर

अगर आपने भी देश के किफायती ऑडियो सेगमेंट के सबसे ज्यादा बिकने वाले ब्रांड, यानी बोट (boAt) का कोई सामान खरीदा है तो ध्यान से पढ़ें, बोट इंडिया के करीब 75 लाख ग्राहकों का डेटा लीक होने की खबर सामने आई है। इसमें ग्राहकों के नाम, पता, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि जानकारी है।

बता दें, भारत में बोट किफायती ऑडियो सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाले ब्रांडों में से एक है, जिसने पिछले कुछ सालों में इस ग्लोबल लेवल पर भी इस ब्रांड को टॉप चार्ट में पहुंचा दिया है।

ग्राहकों का सारा निजी डेटा लीक!

फोर्ब्स इंडिया की रिपोर्ट में कहा गया है कि बोट के ग्राहकों के नाम, ईमेल पते, फोन नंबर और यहां तक कि उनके आवासीय पते जैसे बेहद निजी डेटा भी साइबर हमले की चपेट में आए हैं। 5 अप्रैल, 2024 को ‘ShopifyGUY’ नाम के एक हैकर द्वारा किए गए डेटा उल्लंघन का भी उल्लेख किया गया है, जिसने 2GB से अधिक Boat ग्राहक डेटा को डंप करने और इसे डार्क वेब पर उपलब्ध कराने का दावा किया है।

ये भी पढ़ें- तीसरी बार रद्द हुई भारत के पहले सेमी-क्रायोजेनिक इंजन रॉकेट की लॉन्चिंग

बता दें, यदि कोई हैकर डेटाबेस पर कब्ज़ा कर लेता है, तो वे न केवल डिवाइस सुरक्षा को दरकिनार करने के लिए आपके फोन नंबर और ईमेल आईडी का उपयोग कर सकते हैं, बल्कि फ़िशिंग मेल भी भेज सकते हैं, जिनका उपयोग आपके डिवाइस को संक्रमित करके डेटा या यहां तक कि पैसे चुराने के लिए किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें- Vehicle Retail Data: भारत ने FY24 में पैसेंजर वाहनों में ऑल-टाइम हाई सेल दर्ज की: FADA

हैकर्स कर सकते हैं जानकारी का गलत इस्तेमाल

उन्हें इन स्कैमर्स से उनकी सारी जानकारी के लिए कॉल आ सकती हैं और यहां तक कि उन्हें ऐप्स या किसी अन्य फॉर्म को डाउनलोड करने के लिए वेबसाइट लिंक पर क्लिक करने के लिए मजबूर करने की भी कोशिश की जा सकती है। आज के समय में तेजी से बढ़ रहा AI का चलन इन हैकर्स के लिए एक गंभीर हथियार बन गया है। हालांकि बोट ने अभी तक डेटा उल्लंघन पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

First Published - April 9, 2024 | 10:14 AM IST

संबंधित पोस्ट