पावर ग्रिड कॉरपोरेशन के निदेशक मंडल ने निजी नियोजन के आधार पर बॉन्ड जारी कर 5,000 करोड़ रुपये तक जुटाने के प्रस्ताव को मंगलवार को मंजूरी दे दी। बॉन्ड का आधार निर्गम आकार 1,000 करोड़ रुपये है, जिसमें 4,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त ‘ग्रीन शू’ विकल्प शामिल है।
बयान के अनुसार, ‘‘बॉन्ड के लिए निदेशकों की समिति ने आज यानी 22 अक्टूबर 2024 को अपनी बैठक में असुरक्षित, गैर-परिवर्तनीय, गैर-संचयी, प्रतिदेय, कर योग्य, पावरग्रिड बॉन्ड के रूप में निजी नियोजन के आधार पर 5,000 करोड़ रुपये तक के जुटाने को मंजूरी दी।’’ बॉन्ड को सूचकांक बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध किया जाएगा।