facebookmetapixel
मजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्तकेंद्रीय बजट से पहले IVCA की मांग: AIF ने प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के लिए टैक्स में समानता की मांग कीSMC बिल पर एम. दामोदरन की चेतावनी: सेबी का निवेशकों की सुरक्षा पर फोकस कमजोरविश्व आर्थिक मंच की सलाना बैठक में दावोस जाएंगे भारतीय नेतागण, चौहान और वैष्णव करेंगे अगुआईभारत कोकिंग कोल का आईपीओ शुक्रवार को पेश होगा, ₹1,069 करोड़ जुटाने की तैयारीAI इम्पैक्ट समिट में ग्लोबल साउथ पर फोकस, खुद को AI सर्विस सप्लायर के रूप में पेश करेगा भारत

BluSmart की ईवी गाड़ियां खरीदने की तैयारी में एवरेस्ट फ्लीट, ऋणदाताओं से कर रही बातचीत

एवरेस्ट फ्लीट के बेड़े में इस समय 20,500 कारें हैं जिनमें से करीब 2,000 ईवी हैं। खरीदे जाने वाले अतिरिक्त वाहनों को वह उबर के साथ जोड़ेगी।

Last Updated- May 13, 2025 | 10:35 AM IST
BluSmart

भारत में कैब सेवा प्रदाता उबर के सबसे बड़े फ्लीट भागीदारों में से एक एवरेस्ट फ्लीट ब्लूस्मार्ट (BluSmart) की कारों को खरीदने के लिए उसके कुछ ऋणदाताओं के साथ बातचीत कर रही है। हालांकि खरीदे जाने वाले इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) की अंतिम संख्या का अभी पता नहीं चला है लेकिन कंपनी ने कहा कि यह संख्या उपलब्ध बेड़े की गुणवत्ता और कीमत पर निर्भर करेगी। एक बार जब कारों की खरीद पूरी हो जाएगी तो सभी कारें उबर ग्रीन के तहत चलेंगी जो प्लेटफॉर्म की मुख्य ईवी कैब सेवा है।

एवरेस्ट फ्लीट के संस्थापक और मुख्य कार्याधिकारी सिद्धार्थ लाडसारिया ने कहा, ‘हम इस बारे में बातचीत कर रहे हैं। हम ब्लूस्मार्ट के कुछ ऋणदाताओं से उनकी कारों के लिए बात कर रहे हैं, लेकिन हमने अभी सौदा पूरा नहीं किया है। बहुत सारे छोटे ऋणदाता और बड़े ऋणदाता हैं। उन सभी ने अलग अलग तरीके से हमसे संपर्क किया है।’ कंपनी की वाहन खरीद क्षमता के बारे में लाडसारिया ने कहा, ‘हम कुछ को ले सकते हैं। लेकिन कीमत उचित होनी चाहिए। हमने अभी तक संख्या पर निर्णय नहीं किया है।’

Also Read | More Retail लाएगी ₹2,000 करोड़ का IPO, अगले 5 साल में 3,000 स्टोर खोलने की तैयारी

हाल में दिल्ली की इलेक्ट्रिक कैब सेवा फर्म इवेरा कैब्स ने कहा था कि उसने उन 500 ईवी को शामिल करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है जो पहले ब्लूस्मार्ट पर चल रही थीं। हालांकि, इवेरा कैब्स ने कारें पट्टे पर ली हैं जबकि एवरेस्ट फ्लीट की योजना कारों को खरीदने की है।

एवरेस्ट फ्लीट के बेड़े में इस समय 20,500 कारें हैं जिनमें से करीब 2,000 ईवी हैं। खरीदे जाने वाले अतिरिक्त वाहनों को वह उबर के साथ जोड़ेगी। खास बात यह कि उबर भी एवरेस्ट फ्लीट में एक निवेशक है। मार्केट इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म ट्रैक्सन के आंकड़ों के अनुसार सितंबर 2024 में उबर ने सीरीज सी राउंड में 3 करोड़ डॉलर का निवेश किया और मई 2023 की शुरुआत में सीरीज बी राउंड में एक और निवेश किया।

First Published - May 13, 2025 | 10:16 AM IST

संबंधित पोस्ट