facebookmetapixel
केंद्र सरकार ने चीनी निर्यात पर लगाई मुहर, मोलासेस टैक्स खत्म होने से चीनी मिलों को मिलेगी राहतCDSCO का दवा कंपनियों पर लगाम: रिवाइज्ड शेड्यूल एम के तहत शुरू होंगी जांचें; अब नहीं चलेगी लापरवाहीपूर्वोत्तर की शिक्षा में ₹21 हजार करोड़ का निवेश, असम को मिली कनकलता बरुआ यूनिवर्सिटी की सौगातकेंद्र सरकार ने लागू किया डीप सी फिशिंग का नया नियम, विदेशी जहाजों पर बैन से मछुआरों की बढ़ेगी आयCorporate Action Next Week: अगले हफ्ते शेयर बाजार में स्प्लिट-बोनस-डिविडेंड की बारिश, निवेशकों की चांदीBFSI फंड्स में निवेश से हो सकता है 11% से ज्यादा रिटर्न! जानें कैसे SIP से फायदा उठाएं900% का तगड़ा डिविडेंड! फॉर्मिंग सेक्टर से जुड़ी कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेDividend Stocks: निवेशक हो जाएं तैयार! अगले हफ्ते 40 से अधिक कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड, होगा तगड़ा मुनाफाStock Split: अगले हफ्ते दो कंपनियां करेंगी स्टॉक स्प्लिट, छोटे निवेशकों के लिए बनेगा बड़ा मौकादेश में बनेगा ‘स्पेस इंटेलिजेंस’ का नया अध्याय, ULOOK को ₹19 करोड़ की फंडिंग

BluSmart की ईवी गाड़ियां खरीदने की तैयारी में एवरेस्ट फ्लीट, ऋणदाताओं से कर रही बातचीत

एवरेस्ट फ्लीट के बेड़े में इस समय 20,500 कारें हैं जिनमें से करीब 2,000 ईवी हैं। खरीदे जाने वाले अतिरिक्त वाहनों को वह उबर के साथ जोड़ेगी।

Last Updated- May 13, 2025 | 10:35 AM IST
BluSmart

भारत में कैब सेवा प्रदाता उबर के सबसे बड़े फ्लीट भागीदारों में से एक एवरेस्ट फ्लीट ब्लूस्मार्ट (BluSmart) की कारों को खरीदने के लिए उसके कुछ ऋणदाताओं के साथ बातचीत कर रही है। हालांकि खरीदे जाने वाले इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) की अंतिम संख्या का अभी पता नहीं चला है लेकिन कंपनी ने कहा कि यह संख्या उपलब्ध बेड़े की गुणवत्ता और कीमत पर निर्भर करेगी। एक बार जब कारों की खरीद पूरी हो जाएगी तो सभी कारें उबर ग्रीन के तहत चलेंगी जो प्लेटफॉर्म की मुख्य ईवी कैब सेवा है।

एवरेस्ट फ्लीट के संस्थापक और मुख्य कार्याधिकारी सिद्धार्थ लाडसारिया ने कहा, ‘हम इस बारे में बातचीत कर रहे हैं। हम ब्लूस्मार्ट के कुछ ऋणदाताओं से उनकी कारों के लिए बात कर रहे हैं, लेकिन हमने अभी सौदा पूरा नहीं किया है। बहुत सारे छोटे ऋणदाता और बड़े ऋणदाता हैं। उन सभी ने अलग अलग तरीके से हमसे संपर्क किया है।’ कंपनी की वाहन खरीद क्षमता के बारे में लाडसारिया ने कहा, ‘हम कुछ को ले सकते हैं। लेकिन कीमत उचित होनी चाहिए। हमने अभी तक संख्या पर निर्णय नहीं किया है।’

Also Read | More Retail लाएगी ₹2,000 करोड़ का IPO, अगले 5 साल में 3,000 स्टोर खोलने की तैयारी

हाल में दिल्ली की इलेक्ट्रिक कैब सेवा फर्म इवेरा कैब्स ने कहा था कि उसने उन 500 ईवी को शामिल करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है जो पहले ब्लूस्मार्ट पर चल रही थीं। हालांकि, इवेरा कैब्स ने कारें पट्टे पर ली हैं जबकि एवरेस्ट फ्लीट की योजना कारों को खरीदने की है।

एवरेस्ट फ्लीट के बेड़े में इस समय 20,500 कारें हैं जिनमें से करीब 2,000 ईवी हैं। खरीदे जाने वाले अतिरिक्त वाहनों को वह उबर के साथ जोड़ेगी। खास बात यह कि उबर भी एवरेस्ट फ्लीट में एक निवेशक है। मार्केट इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म ट्रैक्सन के आंकड़ों के अनुसार सितंबर 2024 में उबर ने सीरीज सी राउंड में 3 करोड़ डॉलर का निवेश किया और मई 2023 की शुरुआत में सीरीज बी राउंड में एक और निवेश किया।

First Published - May 13, 2025 | 10:16 AM IST

संबंधित पोस्ट