facebookmetapixel
Budget 2026: मैन्युफैक्चरिंग, डिफेंस से लेकर MSME तक; उद्योग जगत इस साल के बजट से क्या चाहता है?Cipla Q3FY26 Results: मुनाफा 57% घटकर ₹676 करोड़, अमेरिकी कारोबार में कमजोरी से झटका; शेयर 3.7% फिसलेZerodha के इस म्युचुअल फंड से अब मिनटों में निकाल सकेंगे पैसा, शुरू हुई 24×7 इंस्टेंट विदड्रॉल सुविधाअदाणी स्टॉक्स में बड़ी गिरावट, अमेरिका से आई खबर ने मचाई खलबली; 9% तक लुढ़केगौतम अदाणी पर अमेरिकी शिकंजा: समन न पहुंचा तो SEC ने अदालत से मांगी वैकल्पिक अनुमतिगोल्ड सिल्वर रेशियो ने दिया संकेत, क्या चांदी की तेजी अब थकने वाली है? एक्सपर्ट्स से समझिए42% चढ़ सकता है महारत्न कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट; Q3 में ₹4011 करोड़ का हुआ मुनाफाईरान की ओर बढ़ रहा है ‘विशाल सैन्य बेड़ा’, ट्रंप ने तेहरान को फिर दी चेतावनीदुनिया में उथल-पुथल के बीच भारत की अर्थव्यवस्था के क्या हाल हैं? रिपोर्ट में बड़ा संकेत30% टूट चुका Realty Stock बदलेगा करवट, 8 ब्रोकरेज का दावा – ₹1,000 के जाएगा पार; कर्ज फ्री हुई कंपनी

Blackstone की दो भारतीय कंपनियां वेंटिव हॉस्पिटैलिटी और IGI जल्द होंगी लिस्ट, 6,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना

ब्लैकस्टोन के शीर्ष अधिकारियों ने अप्रैल में कहा था कि कंपनी आगामी वर्षों के दौरान भारत में 25 अरब डॉलर का अतिरिक्त निवेश करेगी।

Last Updated- September 10, 2024 | 10:59 PM IST
Blackstone Federal Bank Deal

भारतीय शेयर बाजार के नई ऊंचाई पर पहुंचने के साथ ही अमेरिका की प्रमुख निजी इक्विटी कंपनी ब्लैकस्टोन इंक ने अपनी दो भारतीय पोर्टफोलियो  कंपनियों को सूचीबद्ध कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इनमें पंचशील समूह के साथ संयुक्त उद्यम वेंटिव हॉस्पिटैलिटी और हीरा ग्रेडिंग कंपनी इंटरनैशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट (आईजीआई) शामिल हैं।

वेंटिव हॉस्पिटैलिटी ने आईजीआई के आईपीओ का मसौदा पत्र दा​खिल होने के कुछ ही सप्ताह बाद बाजार नियामक सेबी के पास आज अपना मसौदा पत्र दाखिल किया। इसी साल मई में आधार हाउसिंग फाइनैंस को सफलतापूर्वक सूचीबद्ध कराने के बाद ब्लैकस्टोन द्वारा सूचीबद्ध कराए जाने वाली यह तीसरी कंपनी होगी।

अमेरिकी निजी इक्विटी कंपनी ने अपने भारतीय साझेदार के साथ मिलकर वेंटिव हॉस्पिटैलिटी में 10 फीसदी तक हिस्सेदारी बेचकर 2,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है। इसी प्रकार आईजीआई में भी 10 फीसदी तक हिस्सेदारी बेचकर 4,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। ब्लैकस्टोन की वेंटिव हॉ​स्पिटैलिटी में 37 फीसदी और आईजीआई में 100 फीसदी हिस्सेदारी है। मई 2023 में ब्लैकस्टोन ने आईजीआई को करीब 53 करोड़ डॉलर के एक सौदे के तहत खरीदा था।

भारतीय शेयर बाजार में आकर्षक मूल्यांकन को देखते हुए कई निजी इक्विटी निवेशक अपनी पोर्टफोलियो कंपनियों को सूचीबद्ध करने की तैयारी में हैं। इसी क्रम में अमेरिकी निवेशक कार्लाइल ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये हेक्सावेयर टेक्नोलॉजिज में 9,950 करोड़ रुपये के शेयर बेचने की योजना बनाई है। उसने पिछले सप्ताह सेबी के पास अपना मसौदा पत्र दाखिल किया है।

प्राइमडेटाबेस के अनुसार, इस साल अब तक पीई/ वीसी फर्मों ने आईपीओ के जरिये अपनी कुछ हिस्सेदारी बेचकर 8,059 करोड़ रुपए जुटाए हैं। जनवरी में इन्वेस्टकॉर्प पीई फंड ने आईपीओ के जरिये मेडिअसिस्ट में अपनी कुछ हिस्सेदारी बेची थी। न्यूक्वेस्ट ए​शिया इन्वेस्टमेंट ने पिछले महीने आईपीओ के जरिये ब्रेनबीज सॉल्यूशंस में अपनी हिस्सेदारी बेची थी।
इस बारे में संपर्क करने पर ब्लैकस्टोन के प्रवक्ता ने आईजीआई और वेंटिव हॉ​स्पिटैलिटी के लिए आईपीओ संबंधी योजनाओं की पु​ष्टि की। मगर उन्होंने कहा कि यह मंजूरियों और बाजार की ​स्थिति पर निर्भर करेगी।

एक बैंकर ने कहा कि ब्लैकस्टोन भविष्य में पीजीपी ग्लास को भी सूचीबद्ध करा सकती है। मगर कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि फिलहाल पीजीपी ग्लास में अपने निवेश को समेटने अथवा आईपीओ की कोई योजना नहीं है। ब्लैकस्टोन ने 2020 में पीरामल समूह के साथ 1 अरब डॉलर के एक सौदे के तहत पीजीपी ग्लास का अधिग्रहण किया था।

एक बैंकर ने कहा कि भारतीय कारोबार को सूचीबद्ध कराने संबंधी ब्लैकस्टोन की योजना बाजार की स्थितियों और पेशकश के लिए निवेशकों की मांग पर निर्भर करेगी। एक बैंकर ने कहा कि ब्लैकस्टोन ने बेहतर मूल्यांकन के लिए ही एक बार मसौदा पत्र दाखिल करने के बाद आधार हाउसिंग फाइनैंस की सूचीबद्ध को तीन साल तक टाल दिया था।

ब्लैकस्टोन भारत में 50 अरब डॉलर के निवेश के साथ सबसे बड़ा पीई निवेशक है। पिछले महीने उसने ब्लॉक डील के जरिये अपने रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट (रीट) नेक्सस सेलेक्ट ट्रस्ट में 20 फीसदी हिस्सेदारी बेचकर करीब 4,500 करोड़ रुपये जुटाए थे। नेक्सस सेलेक्ट ट्रस्ट भारत का पहला रीट है। जून में ब्लैकस्टोन ने मझोले आकार की आईटी कंपनी एमफैसिस में 15.1 फीसदी हिस्सेदारी बेचकर 6,736 करोड़ रुपये जुटाए थे।

ब्लैकस्टोन के शीर्ष अधिकारियों ने अप्रैल में कहा था कि कंपनी आगामी वर्षों के दौरान भारत में 25 अरब डॉलर का अतिरिक्त निवेश करेगी।

First Published - September 10, 2024 | 10:39 PM IST

संबंधित पोस्ट