facebookmetapixel
चुनाव से पहले बिहार को बड़ी सौगात: ₹7,616 करोड़ के हाईवे और रेलवे प्रोजेक्ट्स मंजूरBYD के सीनियर अधिकारी करेंगे भारत का दौरा, देश में पकड़ मजबूत करने पर नजर90% डिविडेंड + ₹644 करोड़ के नए ऑर्डर: Navratna PSU के शेयरों में तेजी, जानें रिकॉर्ड डेट और अन्य डिटेल्समद्रास HC ने EPFO सर्कुलर रद्द किया, लाखों कर्मचारियों की पेंशन बढ़ने का रास्ता साफFY26 में भारत की GDP 6.5 फीसदी से बढ़ाकर 6.9 फीसदी हो सकती है: FitchIncome Tax Refund: टैक्स रिफंड अटका हुआ है? बैंक अकाउंट वैलिडेशन करना तो नहीं भूल गए! जानें क्या करें2 साल के हाई पर पहुंची बॉन्ड यील्ड, एक्सपर्ट ने बताया- किन बॉन्ड में बन रहा निवेश का मौकाCBIC ने दी चेतावनी, GST के फायदों की अफवाहों में न फंसे व्यापारी…वरना हो सकता है नुकसान‘Bullet’ के दीवानों के लिए खुशखबरी! Royal Enfield ने 350 cc बाइक की कीमतें घटाईUrban Company IPO: ₹1,900 करोड़ जुटाने के लिए खुला आईपीओ, लंबी अवधि के लिए निवेशक करें सब्सक्रिप्शन

Bharti Airtel के डेटा सेंटर में हिस्सेदारी खरीदेगी Blackstone Inc! अमेरिकी फर्म Carlyle से चल रही बात

Carlyle अगर डेटा सेंटर कंपनी में अपना हिस्सा बेचती है तो इस वित्त वर्ष में उसकी चौथी हिस्सेदारी बिक्री होगी।

Last Updated- February 17, 2024 | 9:27 AM IST
Blackstone in talks with Carlyle to buy 25% stake in Bharti data centre arm Bharti Airtel के डेटा सेंटर में हिस्सेदारी खरीदेगी ब्लैकस्टोन! अमेरिकी फर्म Carlyle कर रही बात

अमेरिकी प्राइवेट इ​क्विटी दिग्गज कार्लाइल न्यूयॉर्क की कंपनी ब्लैकस्टोन को नेक्स्ट्रा डेटा में अपनी 25 फीसदी हिस्सेदारी बेचने के लिए बात कर रही है। नेक्स्ट्रा डेटा भारती एयरटेल की डेटा सेंटर कारोबार वाली सहायक इकाई है। जानकार सूत्रों ने कहा कि कार्लाइल ने अपनी हिस्सेदारी की कीमत 2,500 करोड़ रुपये आंकी है। इस हिसाब से एयरटेल के डेटा सेंटर कारोबार की कीमत करीब 10,000 करोड़ रुपये बैठेगी।

वर्ष 2020 में कार्लाइल ने 23.5 करोड़ डॉलर (करीब 1,800 करोड़ रुपये) में डेटा सेंटर कंपनी में 25 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी थी। बैंकिंग उद्योग से जुड़े एक सूत्र ने कहा कि ब्लैकस्टोन और कार्लाइल के बीच अभी बातचीत चल रही है लेकिन दूसरे खरीदारों से भी बात हो सकती है।

कार्लाइल अगर डेटा सेंटर कंपनी में अपना हिस्सा बेचती है तो इस वित्त वर्ष में उसकी चौथी हिस्सेदारी बिक्री होगी। कार्लाइल ने कल ही येस बैंक में अपनी कुछ हिस्सेदारी 1,160 करोड़ रुपये में बेच दी थी। विलय एवं अ​धिग्रहण की जानकारी देने वाले प्लेटफॉर्म ग्रोथपाल के मुताबिक पिछले साल जून में कार्लाइल ने डेलिवरी में अपनी समूची 2.5 फीसदी हिस्सेदारी 709 करोड़ रुपये में बेच दी थी। इसके बाद अगस्त में उसने पीरामल फार्मा में अपना 2.17 फीसदी हिस्सा बेच दिया था।

इस बारे में जानकारी के लिए कार्लाइल, ब्लैकस्टोन और भारती एयरटेल को ईमेल किया गया, लेकिन खबर लिखे जाने तक उनका जवाब नहीं आया।

कार्लाइल ने नेक्स्ट्रा डेटा में पहली बार 2020 में निवेश किया था। इसके बाद से नेक्स्ट्रा डेटा ने अपना कारोबार बढ़ाया है। अगले कुछ वर्षों में 5,000 करोड़ रुपये निवेश कर मुंबई, पुणे, बेंगलूरु, हैदराबाद, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और कोलकाता में नए हाइपरस्केल डेटा सेंटर तैयार करने की उसकी योजना है। कंपनी के नेटवर्क में फिलहाल 12 बड़े और 120 से ज्यादा एज डेटा सेंटर हैं। उसके पास 400 से अ​धिक ग्राहक हैं।

दूसरी ओर ब्लैकस्टोन डेटा सेंटर कारोबार पर जमकर दांव लगा रही है। पिछले साल दिसंबर में डिजिटल रियल्टी और ब्लैकस्टोन ने फ्रैंकफर्ट, पेरिस और नॉर्दर्न वर्जीनिया में चार हाइपरस्केल डेटा सेंटर परिसर बनाने के लिए साझा उपक्रम बनाया था। इन पर तकरीबन 7 अरब डॉलर खर्च होने का अनुमान है।

ब्लैकस्टोन भारत में तेजी से अ​धिग्रहण और निवेश कर रही है। वह चिकित्सा उपकरण बनाने वाली फर्म हे​ल्दियम मेडटेक के अ​धिग्रहण की होड़ में भी है। यह सौदा हुआ तो हेल्दियम का अधिग्रहण करीब 6,000 करोड़ रुपये में किया जाएगा। ब्लैकस्टोन सिप्ला में भी अच्छी खासी हिस्सेदारी खरीदना चाहती थी मगर कीमत पर बात नहीं बन पाई।

ब्लैकस्टोन के निवेश वाली कंपनी आधार हाउसिंग फाइनैंस ने 5,000 करोड़ रुपये का निर्गम लाने के लिए सेबी के पास मसौदा जमा कराया है।

First Published - February 17, 2024 | 9:27 AM IST

संबंधित पोस्ट