facebookmetapixel
घरेलू बचत का रुख बदला: बैंक जमाओं के मुकाबले शेयरों और म्युचुअल फंडों में बढ़ रहा निवेशRRR से पुष्पा 2 तक: OTT की बढ़ती मांग से दक्षिण भारतीय फिल्मों के डबिंग राइट्स की कीमतें रिकॉर्ड स्तर परEV मार्केट में बड़ा उलटफेर: हीरो टॉप-4 में पहुंचा, ओला की बिक्री में भारी गिरावटभारत बनेगा मेटा AI का भविष्य, व्हाट्सऐप मेसेजिंग से बदल रहा कारोबार: अरुण श्रीनिवासOMO कैलेंडर की उम्मीद से सरकारी बॉन्ड यील्ड में नरमी, बाजार RBI MPC का कर रहा इंतजारFY26 में GDP ग्रोथ का अनुमान बढ़ा, अर्थशास्त्री बोले: इस वित्त वर्ष 7.5% से अधिक की रफ्तार संभवरीपो में बदलाव के नहीं आसार, मौद्रिक नीति समिति बैंकिंग तंत्र में तरलता बढ़ाने के कर सकता है उपायकाशी-तमिल संगमम में PM मोदी की विशेष अपील: तमिल सीखने और सांस्कृतिक विरासत जानने का बड़ा मौकासंसद का शीतकालीन सत्र सोमवार से, 12 विधेयक होंगे पेश; विपक्ष की SIR और सुरक्षा पर चर्चा की जिदई-पोर्टफोलियो बढ़ा रही महिंद्रा: बनाएगी देशभर में 1,000 अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग पॉइंट, EV यात्रा होगी आसान

मुनाफे में आने के बाद आईपीओ की तैयारी करेगी BigBasket

BigBasket व्यापक ई-कॉमर्स क्षेत्र में प्रवेश करने की योजना नहीं बना रहा है।

Last Updated- March 05, 2024 | 10:45 PM IST
BigBasket- बिगबास्केट

ऑनलाइन किराना फर्म बिगबास्केट ने मुनाफे की स्थिति में आने के बाद 2025 में अपना आईपीओ लाने की योजना बनाई है। टाटा डिजिटल की इकाई बिगबास्केट के सह-संस्थापक एवं मुख्य कार्याधिकारी हरि मेनन ने मुंबई में पत्रकारों को बताया कि कंपनी नई पेशकश ‘बीबी नाउ’ की सफलता के साथ अगले 6-8 महीने में मुनाफे में आ जाएगी।

मेनन ने संकेत दिया कि आईपीओ में प्राथमिक और सेकंडरी शेयर बिक्री, दोनों शामिल होंगी, लेकिन उन्होंने इस बारे में ज्यादा जानकारी साझा नहीं की। वर्ष 2022 में, टाटा डिजिटल से 20 करोड़ डॉलर जुटाने के बाद कंपनी का मूल्यांकन 3.2 अरब डॉलर पर पहुंच गया था।

आईपीओ की योजनाओं के बारे में पूछे जाने पर मेनन ने कहा, ‘हम शायद 2025 में आईपीओ ले आएंगे। लेकिन हम इसे टाटा पर छोड़ रहे हैं, इस बारे में हमारा मार्गदर्शन करने और सलाह देने के लिए उनसे बेहतर कोई नहीं हो सकता।’

निवेश जुटाने के सवाल पर मेनन ने कहा कि व्यवसाय को मौजूदा निवेश के लिए पूंजी की जरूरत है जो आईपीओ से पहले टाटा समूह से जुटाई जा सकती है।

उन्होंने कहा कि ज्यादातर निवेश प्रौद्योगिकी, विपणन और लोगों से जुड़ा हुआ है। मेनन ने कहा कि कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 में करीब 12,000 करोड़ रुपये के राजस्व के साथ पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले 30-35 प्रतिशत की राजस्व वृद्धि का लक्ष्य रखा है।

मुनाफे के मोर्चे पर उन्होंने कहा कि हमारा व्यवसाय अगले 6-8 महीने में मुनाफे में आ जाएगा, जब बीबी नाउ के तहत कंपनी 10 मिनट में उत्पाद की डिलिवरी में सक्षम हो जाएगी। मेनन ने यह भी स्पष्ट किया कि बिगबास्केट के प्रतिस्पर्धियों के विपरीत, कंपनी व्यापक ई-कॉमर्स क्षेत्र में प्रवेश करने की योजना नहीं बना रही है।

उन्होंने कहा, ‘हम एक ग्रोसर हैं और फूड ऐंड ग्रोसरी स्पेस में बने रहना तथा एक मजबूत कंपनी बनना चाहेंगे। क्विक कॉमर्स सेगमेंट में, हम एक्सेसरीज, इलेक्ट्रॉनिक समेत ऐसे कुछ उत्पाद जोड़ सकते हैं , जिसे किराना स्टोर भी रखते हैं।’

जब मेनन से पूछा गया कि क्या बिगबास्केट के लिए क्यू-कॉमर्स का बड़ा योगदान होगा, क्योंकि कई कंपनियों ने उपयोगकर्ताओं से इस सेगमेंट में अच्छी तेजी देखी है, तो उन्होंने कहा कि कंपनी के लिए डिलिवरी की स्लॉटेड श्रेणी ज्यादा दमदार होगी।

First Published - March 5, 2024 | 10:45 PM IST

संबंधित पोस्ट