MRF Q4 Results: टायर बनाने वाली कंपनियों के शेयरों में मजबूत तिमाही नतीजों के चलते मोटा उछाल आया है। MRF के शेयर की कीमत में बुधवार को तगड़ा उछाल आया और यह पांच प्रतिशत से अधिक उछलकर 93,600 रुपये के उच्च स्तर पर बंद हुआ।
एमआरएफ (MRF Limited) के शेयर में उछाल दरअसल मार्च तिमाही के परिणाम जारी करने के साथ 1,690 प्रतिशत का डिविडेंड (10 रुपये के अंकित मूल्य पर 169 रुपये प्रति शेयर) देने की घोषणा के बाद आया है।
कंपनी ने बुधवार को बताया कि मार्च तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 86 प्रतिशत बढ़कर 313.53 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एमआरएफ ने एक साल पहले की इसी अवधि में 168.53 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था।
नतीजों से गदगद निवेशकों ने कंपनी का शेयर जमकर ख़रीदा जिससे बीएसई सेंसेक्स पर कंपनी का स्टॉक 5.65 प्रतिशत या 5,003.10 रुपये चढ़कर 93,600 पर पहुंच गया।
कंपनी की ऑपरेशंस से इनकम भी 10 फीसदी बढ़कर 5,841.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 5,304.8 करोड़ रुपये थी।
कंपनी ने इससे पहले तीन रुपये के दो अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की थी। बीते वित्त वर्ष के लिए कुल डिविडेंड 175 रुपये प्रति शेयर होता है।
वहीं, पूरे वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी का मुनाफ़ा 8.4 प्रतिशत बढ़कर 739.52 करोड़ रुपये हो गया। यह इससे पिछले वित्त वर्ष में 681.67 करोड़ रुपये था।
Apollo Tyres का स्टॉक भी 52 सप्ताह के उच्च स्तर पर
इसके अलावा Apollo Tyres का स्टॉक भी बीएसई पर तीन फीसदी की तेजी के साथ 52 सप्ताह के उच्च स्तर 357 रुपये पर पहुंच गया। कच्चे माल की कीमतों में और मार्च तिमाही में मजबूत प्रदर्शन के कारण पिछले एक सप्ताह में कंपनी का शेयर आठ प्रतिशत मजबूत हुआ है।