facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

Adani Group की कंपनियों के Mcap में तगड़ा इजाफा, एक दिन में 1.92 लाख करोड़ रुपये उछला

हिंडनबर्ग रिपोर्ट में किए गए दावों को अप्रासंगिक बताने वाली एक रिपोर्ट आने के बाद अदाणी समूह के शेयरों में जोरदार तेजी दर्ज की गई।

Last Updated- December 05, 2023 | 8:12 PM IST
Moody's made the outlook of 7 companies of Adani Group negative, all-round selling in shares Moody's ने Adani ग्रुप की 7 कंपनियों का आउटलुक नेगेटिव किया, शेयरों में चौतरफा बिकवाली

अदाणी ग्रुप (Adani Group) की कंपनियों के शेयरों में तेजी का सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा और इनका सम्मिलित बाजार पूंजीकरण उछलकर 14 लाख करोड़ रुपये के करीब पहुंच गया।

हिंडनबर्ग रिपोर्ट में किए गए दावों को अप्रासंगिक बताने वाली एक रिपोर्ट आने के बाद अदाणी समूह के शेयरों में जोरदार तेजी दर्ज की गई। समूह की कुछ कंपनियों के शेयर अपर सर्किट लगने के बाद 52 सप्ताह के उच्चस्तर पर पहुंच गए।

अदाणी एनर्जी और अदाणी ग्रीन एनर्जी में सबसे ज्यादा उछाल

सबसे ज्यादा उछाल अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस और अडाणी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में रहा। इन दोनों कंपनियों के शेयर 20-20 प्रतिशत चढ़ गए। वहीं अदाणी टोटल गैस के शेयरों में 19.95 प्रतिशत और एनडीटीवी में 18.41 प्रतिशत का उछाल देखा गया।

समूह की प्रमुख कंपनी अदाणी  एंटरप्राइजेज का शेयर भी 17.03 प्रतिशत चढ़कर 2,960.10 रुपये पर पहुंच गया। अदाणी पावर में 15.91 प्रतिशत जबकि अदाणी पोर्ट्स एंड एसईजेड में 15.51 प्रतिशत की बढ़त रही।

कारोबार के दौरान बीएसई में अदाणी पावर और अदाणी पोर्ट्स एंड एसईजेड के शेयर 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। अदाणी विल्मर का शेयर 9.93 प्रतिशत चढ़ा जबकि एसीसी में 8.20 प्रतिशत और अंबुजा सीमेंट्स में 7.22 प्रतिशत की तेजी रही।

इस बीच, अदाणी समूह के हाथों अधिग्रहण पूरा होने के बाद सांघी इंडस्ट्रीज का शेयर भी 4.97 प्रतिशत चढ़ गया। जोरदार तेजी के बीच समूह की सभी 11 सूचीबद्ध कंपनियों का सम्मिलित बाजार मूल्यांकन बढ़कर 13.91 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

सोमवार को बाजार मूल्यांकन 11.98 लाख करोड़ रुपये पर था। इस तरह एक ही कारोबारी सत्र में इन कंपनियों के बाजार मूल्यांकन में करीब 1.92 लाख करोड़ रुपये की जबर्दस्त बढ़त दर्ज की गई।

इस साल जनवरी में हिंडनबर्ग रिपोर्ट आने पर बाजार मूल्यांकन में आई भारी गिरावट के बाद अदाणी समूह की कंपनियों का सम्मिलित पूंजीकरण पहली बार 14 लाख करोड़ रुपये के करीब पहुंचा है।

हिंडनबर्ग रिपोर्ट में समूह पर अपनी कंपनियों के शेयरों की कीमतों में हेराफेरी और वित्तीय गड़बड़ियों के आरोप लगाए गए थे। लेकिन समूह ने इन सभी आरोपों को नकार दिया था। मंगलवार को समूह की कंपनियों में आई तेजी के पीछे हिंडनबर्ग रिपोर्ट को गलत ठहराने वाली एक अनुकूल रिपोर्ट की अहम भूमिका रही।

First Published - December 5, 2023 | 8:12 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट