facebookmetapixel
Torrent Power Q2 results: मुनाफा 50% बढ़कर ₹741.55 करोड़, रिन्यूएबल एनर्जी से रेवन्यू बढ़ाFY26 में नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 7% बढ़कर ₹12.92 लाख करोड़ पर पहुंचा, रिफंड में सुस्ती का मिला फायदाDelhi Red Fort Blast: लाल किला धमाके से पुरानी दिल्ली के बाजारों में सन्नाटा, कारोबार ठपअक्टूबर में SIP निवेश ₹29,529 करोड़ के ऑलटाइम हाई पर, क्या है एक्सपर्ट का नजरियाहाई से 43% नीचे गिर गया टाटा ग्रुप का मल्टीबैगर शेयर, क्या अब निवेश करने पर होगा फायदा?Eternal और Swiggy के शेयरों में गिरावट! क्या अब खरीदने का सही वक्त है या खतरे की घंटी?अक्टूबर में इक्विटी म्युचुअल फंड में निवेश 19% घटकर ₹24,690 करोड़, SIP ऑलटाइम हाई परDelhi Pollution: AQI 425 के पार, बढ़ते प्रदूषण के बीच 5वीं क्लास तक के बच्चों की पढ़ाई अब हाइब्रिड मोड मेंअमेरिका-चीन की रफ्तार हुई धीमी, भारत ने पकड़ी सबसे तेज ग्रोथ की लाइन: UBS रिपोर्टगिरते बाजार में भी 7% चढ़ा सीफूड कंपनी का शेयर, इंडिया-यूएस ट्रेड डील की आहत से स्टॉक ने पकड़ी रफ्तार

Adani Group को लेकर दिग्गज बैंकों ने बुलाई बैठक, निवेशकों की चिंताओं पर होगी चर्चा

Last Updated- February 16, 2023 | 1:10 PM IST
Shares faced wrath due to new allegations against Adani

अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) द्वारा 24 जनवरी 2023 को अदाणी ग्रुप के खिलाफ रिपोर्ट पब्लिश करने के बाद से उद्योगपति गौतम अदाणी के लिए मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। अदाणी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली है।

इन परिस्थितियों को ध्यान में रखकर अदाणी ग्रुप बॉन्ड निवेशकों को आज 16 फरवरी और 21 फरवरी को अपडेट देगा।
रिपोर्ट के मुताबिक, अदाणी ग्रुप द्वारा निवेशकों को भेजे गए डॉक्यूमेंट के मुताबिक इस कॉल में ग्रुप के सीएफओ जुगेशिंदर सिंह और ग्रुप के कॉरपोरेट फाइनेंस हेड अनुपम मिश्र मौजूद रहेंगे।

बता दें कि Adani Green Energy की कॉल आज यानी गुरुवार को है। इसमें कंपनी के सीएफओ पुंटसोक वांग्याल रहेंगे। अगले हफ्ते Adani Transmission की कॉल होगी, जिसमें सीएफओ रोहित सोनी और अदाणी इलेक्ट्रिसिटी के सीएफओ कुंजल मेहता उपस्थित रहेंगे।

आपको बता दें कि Adani Group की ताजा स्थिती को देखते हुए बार्कलेज (Barclays), डीबीएस बैंक (DBS Bank), ड्यूश बैंक (Deutsche Bank), बीएनपी पारिबास (BNP Paribas), आईएनजी, एमयूएफजी, मिजुहो (Mizuho Bank), एमिरेट्स एनबीडी कैपिटल (Emirates NBD Capital), एसएमबीसी निक्को (SMBC Nikko)और स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक (Standard Chartered Bank) ने बॉन्ड्स निवेशकों के लिए कॉल लाई है।

इस बैठक में ये सभी बैंक निवेशकों से बातचीत करेंगे और अदाणी ग्रुप को लेकर उठ रहे सभी सवालों के जबाव दे सकते हैं।

First Published - February 16, 2023 | 12:28 PM IST

संबंधित पोस्ट