facebookmetapixel
Health Insurance: हेल्थ इंश्योरेंस खरीदते समय अधिकतर लोग क्या गलती करते हैं?दिल्ली की हवा इतनी खराब कैसे हुई? स्टडी में दावा: राजधानी के 65% प्रदूषण के लिए NCR व दूसरे राज्य जिम्मेदारExplainer: 50 शहरों में हिंसा, खामेनेई की धमकी और ट्रंप की चेतावनी…ईरान में आखिर हो क्या रहा है?Credit Card Tips: बिल टाइम पर चुकाया, फिर भी गिरा CIBIL? ये है चुपचाप स्कोर घटाने वाला नंबर!आस्था का महासैलाब: पौष पूर्णिमा के स्नान के साथ शुरू हुआ माघ मेला, 19 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी2026 में हिल सकती है वैश्विक अर्थव्यवस्था, एक झटका बदल देगा सब कुछ…रॉबर्ट कियोसाकी ने फिर चेतायाKotak Mahindra Bank का निवेशकों को जबरदस्त तोहफा: 1:5 में होगा स्टॉक स्प्लिट, रिकॉर्ड डेट फिक्सकनाडा ने एयर इंडिया को दी कड़ी चेतावनी, नियम तोड़ने पर उड़ान दस्तावेज रद्द हो सकते हैंट्रंप का दावा: वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी गिरफ्त में; हवाई हमलों की भी पुष्टि कीHome Loan: होम लोन लेने से पहले ये गलतियां न करें, वरना एप्लीकेशन हो सकती है रिजेक्ट

Adani Group को लेकर दिग्गज बैंकों ने बुलाई बैठक, निवेशकों की चिंताओं पर होगी चर्चा

Last Updated- February 16, 2023 | 1:10 PM IST
Shares faced wrath due to new allegations against Adani

अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) द्वारा 24 जनवरी 2023 को अदाणी ग्रुप के खिलाफ रिपोर्ट पब्लिश करने के बाद से उद्योगपति गौतम अदाणी के लिए मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। अदाणी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली है।

इन परिस्थितियों को ध्यान में रखकर अदाणी ग्रुप बॉन्ड निवेशकों को आज 16 फरवरी और 21 फरवरी को अपडेट देगा।
रिपोर्ट के मुताबिक, अदाणी ग्रुप द्वारा निवेशकों को भेजे गए डॉक्यूमेंट के मुताबिक इस कॉल में ग्रुप के सीएफओ जुगेशिंदर सिंह और ग्रुप के कॉरपोरेट फाइनेंस हेड अनुपम मिश्र मौजूद रहेंगे।

बता दें कि Adani Green Energy की कॉल आज यानी गुरुवार को है। इसमें कंपनी के सीएफओ पुंटसोक वांग्याल रहेंगे। अगले हफ्ते Adani Transmission की कॉल होगी, जिसमें सीएफओ रोहित सोनी और अदाणी इलेक्ट्रिसिटी के सीएफओ कुंजल मेहता उपस्थित रहेंगे।

आपको बता दें कि Adani Group की ताजा स्थिती को देखते हुए बार्कलेज (Barclays), डीबीएस बैंक (DBS Bank), ड्यूश बैंक (Deutsche Bank), बीएनपी पारिबास (BNP Paribas), आईएनजी, एमयूएफजी, मिजुहो (Mizuho Bank), एमिरेट्स एनबीडी कैपिटल (Emirates NBD Capital), एसएमबीसी निक्को (SMBC Nikko)और स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक (Standard Chartered Bank) ने बॉन्ड्स निवेशकों के लिए कॉल लाई है।

इस बैठक में ये सभी बैंक निवेशकों से बातचीत करेंगे और अदाणी ग्रुप को लेकर उठ रहे सभी सवालों के जबाव दे सकते हैं।

First Published - February 16, 2023 | 12:28 PM IST

संबंधित पोस्ट