facebookmetapixel
PM Kisan Scheme: कब तक आएगी पीएम किसान की 21वीं किस्त? जानें क्यों हो रही देरीAI शेयरों की कीमतें आसमान पर, अब निवेशकों के लिए भारत बन रहा है ‘सेफ हेवन’! जानिए वजहDelhi Pollution: दिल्ली बनी गैस चेंबर! AQI 425 पार, कंपनियों ने कहा – ‘घर से ही काम करो!’Tata का Power Stock देगा मोटा मुनाफा! मोतीलाल ओसवाल का BUY रेटिंग के साथ ₹500 का टारगेटपिछले 25 वर्षों में राजधानी दिल्ली में हुए 25 धमाकेNPS, FD, PPF या Mutual Fund: कौन सा निवेश आपके लिए सही है? जानिए एक्सपर्ट सेसोने में फिर आने वाली है जोरदार तेजी! अक्टूबर का भाव भी छूटेगा पीछे – ब्रोकरेज ने बताया नया ऊंचा टारगेटसिर्फ एक महीने में 10% उछले रिलायंस के शेयर! ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लो, अब ₹1,785 तक जाएगा भाव!टाटा मोटर्स CV के शेयर 28% प्रीमियम पर लिस्ट, डिमर्जर के बाद नया सफर शुरूक्या आपका डिजिटल गोल्ड अब खतरे में है? एक्सपर्ट ने दी राय – होल्ड करें या कैश आउट करें?

बीएचईएल का मुनाफा बढ़ा

Last Updated- December 05, 2022 | 7:03 PM IST

भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) का वित्त वर्ष 2007-08 में शुध्द मुनाफा 16.6 फीसदी बढ़कर 2,815 करोड़ रुपये हो गया।


कंपनी का वार्षिक कारोबार भी इस दौरान 20,000 करोड़ रुपये के स्तर को पार कर गया। बीएचईएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के रवि कुमार ने यहां  बताया कि कंपनी का कारोबार वित्त वर्ष 2007-08 में 15 फीसदी बढ़कर 21,608 करोड़ रुपये रहा जबकि वित्त वर्ष 2006-07 में कंपनी ने 18,739 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। कुमार ने बताया कि वित्त वर्ष 2006-07 में कंपनी को 2,415 करोड़ रुपये का शुध्द मुनाफा हुआ था। 


उन्होंने बताया कि बीएचईएल के पास 85,000 करोड़ रुपये का ऑर्डर बुक है जबकि वित्त वर्ष 2007-08 में कंपनी ने 50,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का ऑर्डर बुक किया था। समीक्षाधीन वित्त वर्ष में उसने इकाइयों के आधुनिकीकरण एवं विनिर्माण क्षमताओं के विस्तार में किए जाने वाले निवेश को भी दोगुना कर 726 करोड़ रुपये किया जो वित्त वर्ष 2006-07 में 362 करोड़ रुपये था। 


कंपनी ने अपनी क्षमताओं को बढ़ाकर 10,000 मेगावाट कर लिया है और वर्ष 2009 के अंत तक इस क्षमता को बढ़ाकर 15,000 मेगावाट किया जाएगा। कुमार ने बताया बीएचईएल 11वीं पंचवर्षीय योजना में 4,200 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इस निवेश राशि का इस्तेमाल ताप बिजली, गैस, पनबिजली एवं परमाणु सेटों का उत्पादन बढ़ाने में किया जाएगा।

First Published - April 4, 2008 | 12:43 AM IST

संबंधित पोस्ट