facebookmetapixel
किसानों को बड़ी राहत! केंद्र सरकार ने पीली मटर पर लगाया 30% आयात शुल्क₹3.5 लाख करोड़ के बीमा सेक्टर में विदेशी निवेश सिर्फ ₹90 हजार करोड़! IRDAI प्रमुख ने घरेलू निवेश पर दिया जोरभारत के पास ₹97 लाख करोड़ का गोल्डन चांस! BFSI Summit में क्रिप्टो इंडस्ट्री बोली – देर न करे सरकारइंश्योरेंस सेक्टर की ग्रोथ के लिए जागरूकता और रिस्क मैनेजमेंट जरूरी: BFSI समिट में एक्सपर्ट्सट्रंप ने चीन पर टैरिफ 57% से घटाकर 47% किया, साउथ कोरिया में जिनपिंग से मुलाकात के बाद फैसला12% गिरा Vodafone Idea का शेयर, ब्रोकरेज ने कहा- बेच दें, ₹6 तय किया टारगेटसोना ₹1541 फिसला, चांदी के वायदा में भी कमजोर शुरुआत; MCX पर चेक करें भावBusiness Standard BFSI समिट 2025- दूसरा दिन (हॉल-1)भारत का सबसे बड़ा BFSI Event – 2025 | दूसरा दिन: किसने क्या कहा, यहां देखिए (हॉल-2)6 साल बाद ट्रंप और शी जिनपिंग की मुलाकात, अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा- ‘वे एक महान नेता हैं’

बांग्लादेश ने अदाणी पावर से पूरी बिजली आपूर्ति फिर शुरू करने को कहा

भुगतान विवाद और तकनीकी दिक्कतों के बाद बांग्लादेश पावर डेवलपमेंट बोर्ड ने अदाणी पावर से 1,600 मेगावॉट की पूरी बिजली आपूर्ति बहाल करने की अपील की है।

Last Updated- February 11, 2025 | 10:20 PM IST
Adani Power Plant

बांग्लादेश ने अदाणी पावर से भारत के अपने 1,600 मेगावॉट के संयंत्र से आपूर्ति फिर से पूरी तरह शुरू करने के लिए कहा है। सर्दियों में कम मांग और भुगतान विवादों के कारण पिछले तीन महीने से अधिक समय तक बिक्री घटी रही थी और आपूर्ति आधी हो गई थी।

साल 2017 में तत्कालीन शेख हसीना सरकार के साथ अदाणी ने 25 साल के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए थे। कंपनी झारखंड के अपने 2 अरब डॉलर के संयंत्र से बिजली की आपूर्ति करती आ रही है। 800 मेगावॉट क्षमता की दो इकाइयों वाला यह संयंत्र विशेष रूप से बांग्लादेश को ही बिजली की बिक्री करता है।

भुगतान विवाद के कारण कंपनी ने 31 अक्टूबर को बांग्लादेश को अपनी आपूर्ति आधी कर दी थी। उस समय बांग्लादेश भी विदेशी मुद्रा की किल्लत से जूझ रहा था। लिहाजा 1 नवंबर से संयंत्र में शट डाउन करके इसे 42 फीसदी क्षमता पर चलाया जा रहा था। इसके बाद बांग्लादेश ने अदाणी से कहा कि वह आधी बिजली ही सप्लाई करे। सरकारी कंपनी बांग्लादेश पावर डेवलपमेंट बोर्ड (बीपीडीबी) ने कहा कि वह बकाया राशि चुकाने के लिए अदाणी को हर माह 8.5 करोड़ डॉलर का भुगतान कर रहा है और अब उसने कंपनी को दूसरी इकाई से आपूर्ति फिर शुरू करने के लिए कहा है।

बीपीडीबी के चेयरपर्सन मोहम्मद रेजाउल करीम ने कहा कि हमारी आज की आवश्यकता के अनुसार उन्होंने दूसरी इकाई को सिंक्रोनाइज़ करने की योजना बनाई है, लेकिन काफी ज्यादा कंपन के कारण ऐसा नहीं हो पाया। उन्होंने कुछ तकनीकी समस्याओं का जिक्र करते हुए रॉयटर्स को बताया कि इस वजह से यूनिट सोमवार को फिर से शुरू नहीं हो पाई।

उन्होंने कहा कि अभी हम हर महीने 8.5 करोड़ डॉलर का भुगतान कर रहे हैं। हम ज्यादा भुगतान की कोशिश कर रहे हैं और हमारा इरादा बकाया कम करने का है। अब अदाणी के साथ कोई बड़ा मसला नहीं रह गया है।
बीपीडीबी और अदाणी के अधिकारियों की मंगलवार को मुलाकात मंगलवार को होनी थी ताकि उनके बीच हालिया बैठक में उभरे विभिन्न मसलों का समाधान किया जा सके।

First Published - February 11, 2025 | 10:20 PM IST

संबंधित पोस्ट