facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

बांग्लादेश ने अदाणी पावर से पूरी बिजली आपूर्ति फिर शुरू करने को कहा

भुगतान विवाद और तकनीकी दिक्कतों के बाद बांग्लादेश पावर डेवलपमेंट बोर्ड ने अदाणी पावर से 1,600 मेगावॉट की पूरी बिजली आपूर्ति बहाल करने की अपील की है।

Last Updated- February 11, 2025 | 10:20 PM IST
Adani Power Plant

बांग्लादेश ने अदाणी पावर से भारत के अपने 1,600 मेगावॉट के संयंत्र से आपूर्ति फिर से पूरी तरह शुरू करने के लिए कहा है। सर्दियों में कम मांग और भुगतान विवादों के कारण पिछले तीन महीने से अधिक समय तक बिक्री घटी रही थी और आपूर्ति आधी हो गई थी।

साल 2017 में तत्कालीन शेख हसीना सरकार के साथ अदाणी ने 25 साल के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए थे। कंपनी झारखंड के अपने 2 अरब डॉलर के संयंत्र से बिजली की आपूर्ति करती आ रही है। 800 मेगावॉट क्षमता की दो इकाइयों वाला यह संयंत्र विशेष रूप से बांग्लादेश को ही बिजली की बिक्री करता है।

भुगतान विवाद के कारण कंपनी ने 31 अक्टूबर को बांग्लादेश को अपनी आपूर्ति आधी कर दी थी। उस समय बांग्लादेश भी विदेशी मुद्रा की किल्लत से जूझ रहा था। लिहाजा 1 नवंबर से संयंत्र में शट डाउन करके इसे 42 फीसदी क्षमता पर चलाया जा रहा था। इसके बाद बांग्लादेश ने अदाणी से कहा कि वह आधी बिजली ही सप्लाई करे। सरकारी कंपनी बांग्लादेश पावर डेवलपमेंट बोर्ड (बीपीडीबी) ने कहा कि वह बकाया राशि चुकाने के लिए अदाणी को हर माह 8.5 करोड़ डॉलर का भुगतान कर रहा है और अब उसने कंपनी को दूसरी इकाई से आपूर्ति फिर शुरू करने के लिए कहा है।

बीपीडीबी के चेयरपर्सन मोहम्मद रेजाउल करीम ने कहा कि हमारी आज की आवश्यकता के अनुसार उन्होंने दूसरी इकाई को सिंक्रोनाइज़ करने की योजना बनाई है, लेकिन काफी ज्यादा कंपन के कारण ऐसा नहीं हो पाया। उन्होंने कुछ तकनीकी समस्याओं का जिक्र करते हुए रॉयटर्स को बताया कि इस वजह से यूनिट सोमवार को फिर से शुरू नहीं हो पाई।

उन्होंने कहा कि अभी हम हर महीने 8.5 करोड़ डॉलर का भुगतान कर रहे हैं। हम ज्यादा भुगतान की कोशिश कर रहे हैं और हमारा इरादा बकाया कम करने का है। अब अदाणी के साथ कोई बड़ा मसला नहीं रह गया है।
बीपीडीबी और अदाणी के अधिकारियों की मंगलवार को मुलाकात मंगलवार को होनी थी ताकि उनके बीच हालिया बैठक में उभरे विभिन्न मसलों का समाधान किया जा सके।

First Published - February 11, 2025 | 10:20 PM IST

संबंधित पोस्ट