facebookmetapixel
पांच साल में 479% का रिटर्न देने वाली नवरत्न कंपनी ने 10.50% डिविडेंड देने का किया ऐलान, रिकॉर्ड डेट फिक्सStock Split: 1 शेयर बंट जाएगा 10 टुकड़ों में! इस स्मॉलकैप कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, रिकॉर्ड डेट जल्दसीतारमण ने सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों को लिखा पत्र, कहा: GST 2.0 से ग्राहकों और व्यापारियों को मिलेगा बड़ा फायदाAdani Group की यह कंपनी करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट, अब पांच हिस्सों में बंट जाएगा शेयर; चेक करें डिटेलCorporate Actions Next Week: मार्केट में निवेशकों के लिए बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट से मुनाफे का सुनहरा मौकाEV और बैटरी सेक्टर में बड़ा दांव, Hinduja ग्रुप लगाएगा ₹7,500 करोड़; मिलेगी 1,000 नौकरियांGST 2.0 लागू होने से पहले Mahindra, Renault व TATA ने गाड़ियों के दाम घटाए, जानें SUV और कारें कितनी सस्ती हुईसिर्फ CIBIL स्कोर नहीं, इन वजहों से भी रिजेक्ट हो सकता है आपका लोनBonus Share: अगले हफ्ते मार्केट में बोनस शेयरों की बारिश, कई बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेंगी शेयरटैक्सपेयर्स ध्यान दें! ITR फाइल करने की आखिरी तारीख नजदीक, इन बातों का रखें ध्यान

Bajaj Auto Q4 results: नेट प्रॉफिट 10% घटकर ₹1801 करोड़ पर आया, कमाई 8.5% बढ़ी, 2100% के डिविडेंड का किया ऐलान

चेतक ने इस तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया, जहां नई 35 सीरीज की चरणबद्ध लॉन्चिंग ने कुल बिक्री में 60% हिस्सेदारी निभाई और सालाना आधार पर इसकी बिक्री दोगुनी हो गई।

Last Updated- May 29, 2025 | 8:26 PM IST
Bajaj Auto Q4 results

Bajaj Auto Q4 results: देश की प्रमुख दोपहिया निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने गुरुवार (29 मई) को वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के नतीजों का ऐलान किया। मार्च तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 10% घटकर ₹1801 करोड़ रह गया। हालांकि चौथी तिमाही में कंपनी की आय 8.48% बढ़कर ₹12,204.49 करोड़ हो गई। कंपनी ने अपने शेयरहोल्डर्स को 2100% का डिविडेंड देने की सिफारिश की है। चेतक इस तिमाही में सबसे शानदार प्रदर्शन करने वाला मॉडल बनकर उभरा। नई 35 सीरीज की चरणबद्ध लॉन्चिंग ने कुल बिक्री में 60% हिस्सेदारी निभाई और इसकी बिक्री में सालाना आधार पर दोगुनी बढ़ोतरी हुई।

Bajaj Auto का मुनाफा 10% घटा

एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, Q4FY25 में बजाज ऑटो का नेट प्रॉफिट 10% घटकर ₹1801 करोड़ रह गया। एक साल पहले की समान तिमाही में यह ₹2,011.43 करोड़ था। तिमाही आधार पर कंपनी का मुनाफा 17.94% घटा है। पिछली तिमाही में यह ₹2,195 करोड़ था।

Also read: Ola Electric Q4 results: घाटा बढ़कर ₹870 करोड़ पर पहुंचा, रेवेन्यू में 59% की गिरावट, क्या FY26 में मुनाफे की राह पर लौट पाएगी कंपनी?

Bajaj Auto ने कमाए ₹12,204 करोड़

शेयर बाजार को दी सूचना में कंपनी ने बताया कि Q4FY25 में उसका ऑपरेशन से रेवेन्यू (कमाई) 8.48% बढ़कर ₹12,204.49 करोड़ हो गया है। एक साल पहले की समान तिमाही में यह ₹11 ,249.80 करोड़ था। तिमाही आधार पर कंपनी की कमाई में 3.81% की गिरावट आई है। पिछली तिमाही में रेवेन्यू ₹12,688.96 करोड़ था।

शेयरहोल्डर्स को मिला ₹210 का डिविडेंड

बजाज ऑटो के बोर्ड ने ₹10 फेस वैल्यू वाले शेयर पर ₹210 डिविडेंड देने की मंजूरी दी है। यह फेस वैल्यू का 2,100% है। अगर शेयरहोल्डर्स इसे आने वाली एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में मंजूरी देते हैं, तो यह डिविडेंड 8 अगस्त 2025 के आसपास आपके खाते में आ जाएगा। इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 20 जून 2025 (शुक्रवार) तय की गई है।

Also read: Suzlon Energy Q4 results: मुनाफा 5 गुना बढ़कर ₹1,181 करोड़ पर पहुंचा, कंपनी ने कमाए ₹3,825.19 करोड़

चेतक का जलवा

चेतक इस तिमाही में सबसे शानदार प्रदर्शन करने वाला मॉडल बनकर उभरा। नई 35 सीरीज की चरणबद्ध लॉन्चिंग ने कुल बिक्री में 60% हिस्सेदारी निभाई और इसकी बिक्री में सालाना आधार पर दोगुनी बढ़ोतरी हुई। तिमाही के अंत तक इस मॉडल ने लगभग 27% का मार्केट शेयर हासिल किया, जो 1,400 बेसिस पॉइंट्स की बढ़त को दर्शाता है। यह सफलता एक दमदार प्रोडक्ट और एक्टिव डीलर नेटवर्क की वजह से संभव हुई, जो लगातार वॉल्यूम और मार्केट शेयर में ग्रोथ का जरिया बना हुआ है।

FY25 में कंपनी की आय पहली बार ₹50,000 करोड़ के पार पहुंच गई, जो सालाना आधार पर 12% की बढ़ोतरी है। यह ग्रोथ वाहनों और स्पेयर पार्ट्स की रिकॉर्ड बिक्री के चलते दर्ज की गई।

First Published - May 29, 2025 | 7:54 PM IST

संबंधित पोस्ट