कंपनियां

Bajaj Auto Q1 Results: कंपनी को हुआ 41 प्रतिशत का नेट प्रॉफिट, मजबूत घरेलू बिक्री बड़ी वजह

ऑटोमोबाइल कंपनी Bajaj Auto का consolidated net profit तिमाही आधार पर 3.55 प्रतिशत कम हो गया है

Published by
दीपक पटेल   
Last Updated- July 25, 2023 | 4:29 PM IST

वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में बजाज ऑटो (Bajaj Auto) का समेकित शुद्ध लाभ (consolidated net profit) सालाना आधार पर 41.33 प्रतिशत बढ़कर 1,644 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी ने मंगलवार को कहा कि मजबूत घरेलू बिक्री, बेहतर लागत प्रबंधन और बेहतर विदेशी मुद्रा प्राप्ति (foreign exchange realisation) की वजह से कंपनी को बेहतर परफॉर्मेंस देखने को मिली।

हालांकि, बजाज ने एक बयान में कहा कि ऑटोमोबाइल कंपनी का समेकित शुद्ध लाभ (consolidated net profit ) तिमाही आधार पर (QoQ) 3.55 प्रतिशत कम हो गया है। कम्यूटर मोटरसाइकिल सेगमेंट (75cc-125cc बाइक) में हीरो मोटोकॉर्प की हिस्सेदारी करीब 60 फीसदी है।

Bajaj Auto की इनकम में हुआ इजाफा 

बजाज ने कहा कि कंपनी की समेकित आय (consolidated income) सालाना आधार पर 28.09 प्रतिशत बढ़कर 10,663 करोड़ रुपये हो गई, जो ‘डबल डिजिट वॉल्यूम ग्रोथ’, घरेलू मोर्चे पर लगातार उछाल के साथ एक्सपोर्ट परफॉर्मेंस में सुधार’ के कारण हुई।

Bajaj Auto का जून तिमाही में परिचालन राजस्व (revenue from operations) सालाना आधार पर 29.4 प्रतिशत बढ़कर 10,663.01 करोड़ रुपये हो गया जबकि राजस्व में तिमाही आधार पर 16.28 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।

विदेशी बाजारों में जारी व्यापक चुनौतियों के बीच इसके निर्यात की मात्रा में क्रमिक रूप से 12 प्रतिशत का सुधार हुआ।

बजाज ने कहा, ‘जबकि देश की रिटेल बिक्री ने एक बार फिर एक्सपोर्ट बिल्ड वॉल्यूम्स को पीछे छोड़ दिया है, विशेष रूप से करेंसी उपलब्धता पर किए गए निर्णायक हस्तक्षेप से अफ्रीका और लैटिन अमेरिका में शिपमेंट में बढ़ोतरी हुई है।’

कंपनी ने इस वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही के दौरान 2,000 करोड़ रुपये का फ्री कैश फ्लो जोड़ा। इसमें कहा गया है कि यह ‘विकास, प्रतिस्पर्धी निवेश और शेयरहोल्डर रिटर्न के लिए पर्याप्त क्षमता’ प्रदान करेगा।

कंपनी ने कहा कि इस वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में उसका सालाना आधार पर बेहतर प्रदर्शन 125cc plus मोटरसाइकिल सेगमेंट पर लगातार ध्यान केंद्रित करने और सीजनल शादी मार्केट में तेज ऐक्शन लेने के कारण हुआ।

First Published : July 25, 2023 | 3:47 PM IST