facebookmetapixel
दिल्ली देखेगी मेसी के कदमों का जादू, अर्जेंटीना के सुपरस्टार के स्वागत के लिए तैयार राजधानीदमघोंटू हवा में घिरी दिल्ली: AQI 400 के पार, स्कूल हाइब्रिड मोड पर और खेल गतिविधियां निलंबितUAE में जयशंकर की कूटनीतिक सक्रियता: यूरोप ब्रिटेन और मिस्र के विदेश मंत्री से की मुलाकात‘सच के बल पर हटाएंगे मोदी-संघ की सरकार’, रामलीला मैदान से राहुल ने सरकार पर साधा निशानासेमाग्लूटाइड का पेटेंट खत्म होते ही सस्ती होंगी मोटापा और मधुमेह की दवाएं, 80% तक कटौती संभवप्रीमियम हेलमेट से Studds को दोगुनी कमाई की उम्मीद, राजस्व में हिस्सेदारी 30% तक बढ़ाने की कोशिशकवच 4.0 के देशभर में विस्तार से खुलेगा भारतीय रेलवे में ₹50 हजार करोड़ का बड़ा सुरक्षा बाजारइंडिगो का ‘असली’ अपराध क्या, अक्षमता ने कैसे सरकार को वापसी का मौका दियाEditorial: परमाणु ऊर्जा में निजी भागीदारी से निवेश और जवाबदेही का नया अध्यायनए श्रम कानून: भारतीय नीति के साथ इसका क्रियान्वयन है मुख्य चुनौती

ऐक्सिस की सहायक इकाइयां मैक्स लाइफ संग सौदे के करीब

Last Updated- December 12, 2022 | 6:12 AM IST

निजी क्षेत्र के ऋणदाता ऐक्सिस बैंक और उसकी सहायक इकाइयों ऐक्सिस कैपिटल लिमिटेड तथा ऐक्सिस सिक्योरिटीज ने मैक्स लाइफ इंश्योरेंस में हिस्सेदारी खरीदारी पूरी कर ली है और इस सौदे के बाद अब वह 12.99 प्रतिशत हिस्से के साथ जीवन बीमा कंपनी की सह-प्रवर्तक भी बन गई है।
इस सौदे के साथ मैक्स लाइफ के बोर्ड में अब ऐक्सिस इकाइयों (ऐक्सिस बैंक, ऐक्सिस कैपिटल, और ऐक्सिस सिक्योरिटीज) से तीन नोमिनी होंगे। यह बताना भी जरूरी है कि ऐक्सिस की इकाइयां जीवन बीमा कंपनी में अपनी हिस्सेदारी अन्य 7 प्रतिशत तक बढ़ा सकती हैं, जिसके लिए उन्हें नियामकीय मंजूरियां हासिल करने की जरूरत होगी। यह सौदा फरवरी में बीमा नियामक की मंजूरी मिलने के पूरा हो गया था। इसे पूरा होने में एक साल से ज्यादा समय लगा, क्योंकि ऐक्सिस बैंक ने पहले हिस्सेदारी खरीदने और फरवरी 2020 में मैक्स लाइफ में रणनीतिक भागीदारी बनने के अपने इरादे की घोषणा की थी। हालांकि यह सौदा बैंकिंग नियामक और बीमा नियामक के बीच फंसा रह गया, जिसके परिणामस्वरूप निजी क्षेत्र के ऋणदाता को कुछ समय के लिए सौदे में बदलाव लाना पड़ा था।
ऐक्सिस बैंक में प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्याधिकारी अमिताभ चौधरी ने कहा, ‘हमारे पास अब उत्पादों, प्रौद्योगिकी और ग्राहक-संकेंद्रण में लगातार नेतृत्व के जरिये उद्योग का भविष्य बदलने का अवसर है।’
ऐक्सिस बैंक लंबे समय से मैक्स लाइफ का बैंकाश्योर पार्टनर रहा है। बैंक की शाखाओं और बिक्री नेटवर्कों के जरिये, मैक्स लाइफ ने करीब 20 लाख ग्राहकों को 40,000 करोड़ रुपये की प्रीमियम आय के दीर्घावधि बचत एवं सुरक्षा उत्पाद बेचे हैं।
ऐक्सिस बैंक ने एक विज्ञप्ति में कहा है, ‘दोनों कंपनियों ने उत्पाद एवं जरूरत-आधारित बिक्री प्रशिक्षण में बड़ा निवेश किया है जिससे उत्पादकता में लगातार सुधार को बढ़ावा मिल रहा है।’

किम होंगे ओला इलेक्ट्रिक के वैश्विक बिक्री प्रमुख
राइड-हेलिंग फर्म ओला की इलेक्ट्रिक वाहन इकाई ओला इलेक्ट्रिक ने आज कहा कि उसने योंगसंग किम को अपना वैश्विक बिक्री एवं वितरण प्रमुख नियुक्त किया है। किम को वाहन उद्योग में 35 वर्षों का अनुभव प्राप्त है और वह हुंडई मोटर एवं किया मोटर जैसी प्रमुख वाहन कंपनियों में काम कर चुके हैं। किम ओला इलेक्ट्रिक में दुनिया भर से बिक्री का अपना व्यापक अनुभव साथ लेकर आएंगे। उन्होंने हुंडई और किया के साथ कई साल भारत में भी बिताए और देश में उनकी मौजूदगी को बेहतर करने के लिए काम किया। ओला के चेयरमैन एवं ग्रुप सीईओ भाविश अग्रवाल ने कहा, ‘किम को हमारी टीम में शामिल होने के लिए मैं काफी उत्साहित हूं और आगे उनके साथ सहयोग करने के लिए तत्पर हूं क्योंकि हम अपने इलेक्ट्रिक वाहनों को दुनिया भर में उतारने जा रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘बिक्री, वितरण एवं सर्विस में उनकी विशेषज्ञता हमारे वैश्विक विस्तार और हमारे ग्राहकों के लिए उन्नत एवं नवोन्मेषी इलेक्ट्रिक वाहन लाने के लिए काफी महत्त्वपूर्ण साबित होगी।’  बीएस

First Published - April 6, 2021 | 11:55 PM IST

संबंधित पोस्ट