निजी क्षेत्र के ऐक्सिस बैंक ने अपनी सहायक ऐक्सिस बैंक यूके लिमिटेड का परिचालन बंद करने का फैसला लिया है और वह अप्रैल 2021 के आखिर तक बैंकिंग लाइसेंस सरेंडर करने पर विचार कर रहा है। बैंक ब्रिटेन के नियामकों से इस संबंध में बातचीत कर रहा है। बैंक अब भारतीय बैंकिंग बाजार पर ध्यान केंद्रित करना चाहता है और कुछ समय से अंतरराष्ट्रीय रणनीति की समीक्षा कर रहा था। बैंक ने एक्सचेंज को सूचित किया, संगठन के तौर पर बैंक अपने सभी हितधारकों को अधिकतम वैल्यू देने के लिए बचनबद्ध है, जो बैंक के मूल सिद्धांतों और स्थानीय नीतियों के मुताबिक होगा। पूरी प्रक्रिया के दौरान ऐक्सिस बैंंक यूके लिमिटेड के अपने सभी कर्मचारियों और ग्राहकों के साथ पूरी पारदर्शिता सुनिश्चित करेगा।