facebookmetapixel
Gold-Silver Outlook: सोना और चांदी ने 2025 में तोड़े सारे रिकॉर्ड, 2026 में आ सकती है और उछालYear Ender: 2025 में आईपीओ और SME फंडिंग ने तोड़े रिकॉर्ड, 103 कंपनियों ने जुटाए ₹1.75 लाख करोड़; QIP रहा नरम2025 में डेट म्युचुअल फंड्स की चुनिंदा कैटेगरी की मजबूत कमाई, मीडियम ड्यूरेशन फंड्स रहे सबसे आगेYear Ender 2025: सोने-चांदी में चमक मगर शेयर बाजार ने किया निराश, अब निवेशकों की नजर 2026 पर2025 में भारत आए कम विदेशी पर्यटक, चीन और दक्षिण-पूर्व एशिया वीजा-मुक्त नीतियों से आगे निकलेकहीं 2026 में अल-नीनो बिगाड़ न दे मॉनसून का मिजाज? खेती और आर्थिक वृद्धि पर असर की आशंकानए साल की पूर्व संध्या पर डिलिवरी कंपनियों ने बढ़ाए इंसेंटिव, गिग वर्कर्स की हड़ताल से बढ़ी हलचलबिज़नेस स्टैंडर्ड सीईओ सर्वेक्षण: कॉरपोरेट जगत को नए साल में दमदार वृद्धि की उम्मीद, भू-राजनीतिक जोखिम की चिंताआरबीआई की चेतावनी: वैश्विक बाजारों के झटकों से अल्पकालिक जोखिम, लेकिन भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूतसरकार ने वोडाफोन आइडिया को बड़ी राहत दी, ₹87,695 करोड़ के AGR बकाये पर रोक

इंडिया AI मिशन के तहत सरकार से जुड़ रहे: AWS

एमेजॉन वेब सर्विसेज ने भारत एआई मिशन के लिए सरकार के साथ जुड़ने की बात की; 10,372 करोड़ रुपये की जीपीयू खरीद योजना

Last Updated- September 25, 2024 | 11:01 PM IST
Artificial intelligence

वैश्विक हाइपरस्केलर एमेजॉन वेब सर्विसेज (एडब्ल्यूएस) इंडिया एआई मिशन तहत केंद्र सरकार के साथ सक्रिय रूप से काम करने का लक्ष्य बना रही है, जिसका उद्देश्य देश के कंप्यूटिंग बुनियादी ढांचे को मजबूत करना है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी है।

एमेजॉन इंडिया के लीडर (सार्वजनिक क्षेत्र) पंकज गुप्ता ने भारत एआई मिशन को इस क्षेत्र के लिए सशक्तीकरण का ढांचा कहा और संकेत दिया कि कंपनी इस संबंध में सरकार के साथ जुड़ रही है। गुप्ता ने बुधवार को एडब्ल्यूएस एम्पावर इंडिया कार्यक्रम के मौके पर बिजनेस स्टैंडर्ड के साथ बातचीत में कहा ‘इंडिया एआई कार्यक्रम के लिए एक सक्रिय आरएफपी प्रक्रिया है और हम उस पर सरकार के साथ जुड़ रहे हैं। हम भारत सरकार के इस प्रतिमान कार्यक्रम का स्वागत करते हैं, जो एआई को जन-जन तक पहुंचाएगा और इस पारिस्थितिकी तंत्र में सभी को एक साथ लाएगा।’

10,372 करोड़ रुपये के इंडिया एआई मिशन के तहत केंद्र सरकार हाई-एंड ग्राफिक प्रोसेसर इकाइयों (जीपीयू) की खरीद और इसे एआई समाधानों के विकास में लगे भारतीय स्टार्टअप कंपनियों को उपलब्ध कराने की योजना बना रही है, जिसके लिए कम्प्यूटेश संबंधी बड़ी शक्ति की आवश्यकता होती है।

इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने हाल ही में निजी कंपनियों से जीपीयू खरीद के लिए अनुरोध प्रस्ताव (आरईपी) जारी किया था। गुप्ता ने साल 2030 तक देश में 15 अरब डॉलर के निवेश की कंपनी की योजना को भी दोहराया। अब तक कंपनी साल 2016 से 2022 के बीच तकरीबन 3.7 अरब डॉलर का निवेश पहले ही कर चुकी है।

First Published - September 25, 2024 | 10:37 PM IST

संबंधित पोस्ट