facebookmetapixel
Explained: AQI 50 पर सांस लेने से आपके फेफड़ों और शरीर को कैसा महसूस होता है?अगर इंश्योरेंस क्लेम हो गया रिजेक्ट तो घबराएं नहीं! अब IRDAI का ‘बीमा भरोसा पोर्टल’ दिलाएगा समाधानइन 11 IPOs में Mutual Funds ने झोंके ₹8,752 करोड़; स्मॉल-कैप की ग्रोथ पोटेंशियल पर भरोसा बरकरारPM Kisan Yojana: e-KYC अपडेट न कराने पर रुक सकती है 21वीं किस्त, जानें कैसे करें चेक और सुधारDelhi Pollution: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण ने पकड़ा जोर, अस्पतालों में सांस की बीमारियों के मरीजों की बाढ़CBDT ने ITR रिफंड में सुधार के लिए नए नियम जारी किए हैं, टैक्सपेयर्स के लिए इसका क्या मतलब है?जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा बड़ा जाल फरीदाबाद में धराशायी, 360 किलो RDX के साथ 5 लोग गिरफ्तारHaldiram’s की नजर इस अमेरिकी सैंडविच ब्रांड पर, Subway और Tim Hortons को टक्कर देने की तैयारीसोने के 67% रिटर्न ने उड़ा दिए होश! राधिका गुप्ता बोलीं, लोग समझ नहीं रहे असली खेलIndusInd Bank ने अमिताभ कुमार सिंह को CHRO नियुक्त किया

Auto Sector Q3 Preview: तीसरी तिमाही के लिए एनालिस्ट ने लगाया अनुमान, वाहन फर्मों के राजस्व में मजबूती की उम्मीद

Q3 Results: मझोले एवं भारी कमर्शियल वाहन (M&HCV) सेगमेंट का प्रदर्शन मजबूत बना रहा, क्योंकि इसे शानदार मांग से मदद मिली।

Last Updated- January 22, 2024 | 11:13 PM IST
SIAM: Retail sale in August

वाहन कंपनियों द्वारा 17-18 प्रतिशत की मजबूत राजस्व वृद्धि दर्ज किए जाने का अनुमान है। विश्लेषकों का मानना है कि जिंस कीमतों में नरमी की वजह से कंपनियों के मार्जिन को मदद मिलेगी। दोपहिया मूल उपकरण निर्माताओं (ओईएम) द्वारा दो अंक की बिक्री वृद्धि दर्ज की जा सकती है।

प्रभुदास लीलाधर (पीएल) के विश्लेषकों ने कहा कि तीसरी तिमाही में वाहन उद्योग ने घरेलू दोपहिया और तिपहिया में मजबूत वृद्धि की मदद से 17 प्रतिशत की शानदार दो अंक की वृद्धि दर्ज की। समीक्षाधीन तिमाही के दौरान, दोपहिया निर्यात मांग 2.5 प्रतिशत तक बढ़ी।

प्रभुदास लीलाधर का मानना है कि उसके कवरेज वाली कंपनियां एक साल पहले के मुकाबले 20 प्रतिशत (जगुआर-लैंड रोवर समेत) और 16 प्रतिशत (जेएलआर को छोड़कर) की राजस्व वृद्धि दर्ज कर सकती हैं।

पीएल ने कहा है, ‘जिंस लागत नरम बनी रहेगी और इससे आगामी तिमाहियों में मार्जिन को लगातार मदद मिलेगी। अपने कवरेज वाली कंपनियों के लिए हमने अपने अनुमानों को एक तिमाही तक आगे बढ़ाया है।’

मोतीलाल ओसवाल के विश्लेषकों ने दिसंबर में एक रिपोर्ट में कहा था कि उन्हें लगातार सातवीं तिमाही में एबिटा मार्जिन सालाना आधार पर सुधरने का अनुमान है। वाहन कंपनियों (जिन्हें मोतीलाल ओसवाल द्वारा कवर किया जाता है, जेएलआर को छोड़कर) के लिए सालाना 160 आधार अंक की वृद्धि का अनुमान है। रिपोर्ट में कहा गया है, ‘यह बेहतर सकल मार्जिन, लागत दक्षता और परिचालन किफायत पर केंद्रित होगा।’

तीसरी तिमाही के दौरान संपूर्ण पीवी उद्योग 14 प्रतिशत तक बढ़ा। पीएल के विश्लेषकों का कहना है कि महिंद्रा ऐंड महिंद्रा ने 180 आधार अंक की बाजार भागीदारी हासिल की, जबकि मारुति सुजूकी इंडिया और टाटा मोटर्स ने इसमें 250 आधार अंक और 100 आधार अंक की गिरावट दर्ज की।

पीएल का कहना है, ‘पीवी सेगमेंट में वृद्धि को एसयूवी से बढ़ावा मिला। जहां रिटेल में लगातार मांग और डिस्काउंट की वजह से मजबूती आई, वहीं दिसंबर में कम लदान से उद्योग के लिए इन्वेंट्री स्तर घट गया।’

वाणिज्यिक वाहन (सीवी) उद्योग एक साल पहले के मुकाबले करीब 3 प्रतिशत तक बढ़ा। टाटा मोटर्स और अशोक लीलेंड को बाजार भागीदारी गंवानी पड़ी, जबकि महिंद्रा ऐंड महिंद्रा तथा वीईसीवी ने बढ़त बनाई।

मझोले एवं भारी वाणिज्यिक वाहन (एमऐंडएचसीवी) सेगमेंट का प्रदर्शन मजबूत बना रहा, क्योंकि इसे शानदार मांग से मदद मिली। ट्रैक्टर उद्योग में करीब 4 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। तिपहिया ने घरेलू बाजार में लगातार मजबूत वृद्धि दर्ज की। इस उद्योग की वृद्धि सालाना आधार पर करीब 38 प्रतिशत रही, जबकि निर्यात -14.4 प्रतिशत पर कमजोर रहा।

विश्लेषकों का कहना है कि जिंस कीमतें तीसरी तिमाही में काफी हद तक स्थर रहीं। मुख्य धातुओं में सबसे ज्यादा गिरावट आई। निकल में 14.2 प्रतिशत और तांबे में तिमाही आधार पर 2.7 प्रतिशत की गिरावट आई। हालांकि इस्पात कीमतें 1.5 प्रतिशत बढ़ीं और जस्ता में 1.9 प्रतिशत की तेजी आई। एल्युमीनियम और सीसा की कीमतें तिमाही आधार पर सपाट बनी रहीं।

First Published - January 22, 2024 | 11:13 PM IST

संबंधित पोस्ट