facebookmetapixel
अमेरिका के बाद यूरोप में खुले भारत के सी-फूड एक्सपोर्ट के नए रास्तेबारिश-बाढ़ से दिल्ली में सब्जियों के दाम 34% तक बढ़े, आगे और महंगाई का डरपब्लिक सेक्टर बैंकों को टेक्नोलॉजी और इनोवेशन पर करना होगा फोकस: SBI चेयरमैन शेट्टीGST 2.0: फाडा ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, कंपनसेशन सेस क्रेडिट अटका तो होगा 2,500 करोड़ का नुकसानप्रीमियम स्कूटर बाजार में TVS का बड़ा दांव, Ntorq 150 के लिए ₹100 करोड़ का निवेशGDP से पिछड़ रहा कॉरपोरेट जगत, लगातार 9 तिमाहियों से रेवेन्यू ग्रोथ कमजोरहितधारकों की सहायता के लिए UPI लेनदेन पर संतुलित हो एमडीआरः एमेजॉनAGR बकाया विवाद: वोडाफोन-आइडिया ने नई डिमांड के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख कियाअमेरिका का आउटसोर्सिंग पर 25% टैक्स का प्रस्ताव, भारतीय IT कंपनियां और GCC इंडस्ट्री पर बड़ा खतरासिटी बैंक के साउथ एशिया हेड अमोल गुप्ते का दावा, 10 से 12 अरब डॉलर के आएंगे आईपीओ

पीडब्ल्यू के खिलाफ हुए ऑडिटर

Last Updated- December 09, 2022 | 8:53 PM IST

सत्यम के चेयरमैन रामलिंग राजू द्वारा सत्यम कम्प्यूटर सर्विसेज में 7,000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी से पर्दा उठाए जाने के एक दिन बाद ऑडिट समुदाय में गुस्सा और चिंता समान रूप से बरकरार है।


ये ऑडिटर प्रमोटरों और अप्रभावी स्वतंत्र निदेशकों पर रोष जता रहे हैं। इसे लेकर अकाउंटिंग क्षेत्र की प्रमुख फर्म प्राइसवाटरहाउस की भी फजीहत हो रही है। प्राइस वाटरहाउस की अकाउंटिंग इकाई प्राइस वाटरहाउस के पार्टनरों को गुप्त रखा गया है।

कई जाने-माने अकाउंटेंटों का कहना है कि उनकी प्रक्रिया काफी मजबूत है। पेशेवर सेवाओं से जुड़ी गुड़गांव की एक फर्म के एक अधिकारी ने कहा, ‘लेकिन यदि कोई प्रमोटर ही सब कुछ करता हो तो ऑडिटर इसमें क्या कर सकता है।’

कुछ अकाउंटेंटों का कहना है कि तिमाही दर तिमाही के ऑडिट परिणामों को तय समय-सीमा पर प्रकाशित करने की बाध्यता से ऑडिट की गुणवत्ता पर संदेह पैदा हो जाता है।

इससे ऑडिटरों पर दबाव काफी बढ़ जाता है। ज्यादातर अकाउंटेंट मान रहे हैं कि सत्यम प्रकरण सभी ऑडिटरों को सतर्क कर देने वाला मामला है।

इस मामले में प्राइस वाटरहाउस के पार्टनर श्रीनिवास तल्लूरी के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है जिन्होंने ऑडिटर्स रिपोर्ट पर हस्ताक्षर किए थे।

इंस्टीटयूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) के उपाध्यक्ष उत्तम प्रकाश अग्रवाल ने कहा, ‘चार्टर्ड अकाउंटेंट्स एक्ट के तहत हम फर्म नहीं बल्कि सिर्फ उन सदस्यो के खिलाफ कार्रवाई कर सकते हैं जिन्होंने ऑडिटर्स रिपोर्ट पर हस्ताक्षर किए थे।’

पिछले तीन साल में आईसीएआई 120 सदस्यों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई कर चुका है। आईसीएआई के अध्यक्ष वेन जैन ने बताया कि सात मामलों में सदस्यों का लाइसेंस 5 साल से ज्यादा समय के लिए रद्द कर दिया गया। सातों मामलों में अदालतें आईसीएआई के फैसले का समर्थन कर चुकी हैं।

पांच साल से अधिक की सजा सिर्फ धोखाधड़ी या वित्तीय अनियमितताओं से जुड़े मामलों में दी गई है। ऐसी ही अनियमितता सत्यम कम्प्यूटर्स के मामले में देखी जा रही है। उन्होंने कहा कि पिछले तीन साल में सिर्फ एक लाइसेंस को हमेशा के लिए समाप्त किया गया है।

First Published - January 8, 2009 | 11:56 PM IST

संबंधित पोस्ट