facebookmetapixel
मजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्तकेंद्रीय बजट से पहले IVCA की मांग: AIF ने प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के लिए टैक्स में समानता की मांग कीSMC बिल पर एम. दामोदरन की चेतावनी: सेबी का निवेशकों की सुरक्षा पर फोकस कमजोरविश्व आर्थिक मंच की सलाना बैठक में दावोस जाएंगे भारतीय नेतागण, चौहान और वैष्णव करेंगे अगुआईभारत कोकिंग कोल का आईपीओ शुक्रवार को पेश होगा, ₹1,069 करोड़ जुटाने की तैयारीAI इम्पैक्ट समिट में ग्लोबल साउथ पर फोकस, खुद को AI सर्विस सप्लायर के रूप में पेश करेगा भारत

Ather Energy महाराष्ट्र में लगाएगी तीसरा कारखाना, सालाना 10 लाख दोपहिया बनाने की योजना

औरंगाबाद में 1000 करोड़ रुपये के निवेश से बनेगा नया संयंत्र, प्रमुख बाजारों में विस्तार की तैयारी

Last Updated- June 12, 2024 | 10:35 PM IST
Ather Energy महाराष्ट्र में लगाएगी तीसरा कारखाना, सालाना 10 लाख दोपहिया बनाने की योजना, Ather Energy will set up third factory in Maharashtra, plans to make 10 lakh two-wheelers annually

इले​​क्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी एथर एनर्जी तीसरा कारखाना लगाने जा रही है, जो महाराष्ट्र के औरंगाबाद में होगा। इस कारखाने में हर साल 10 लाख दोपहिया बनाए जा सकेंगे। घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने कहा कि कारखाने के लिए जल्द ही राज्य सरकार के साथ समझौते पर दस्तखत किए जाएंगे। एथर एनर्जी के प्रवक्ता ने इस बारे में पूछने पर कोई जवाब नहीं दिया। कंपनी ने इस कारखाने पर कई चरणों में 1,000 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना बना ली है। कारखाना 100 एकड़ में फैला होगा।

एथर का यह कारखाना बिडकिन शहर में औरंगाबाद इंडस्ट्रियल सिटी में लगाया जाएगा, जो औरिक सिटी के नाम से भी मशहूर है। बिडकिन दिल्ली-मुंबई औद्योगिक गलियारे में 10,000 एकड़ से ज्यादा क्षेत्र में बन रहे नए औद्योगिक स्मार्ट शहर का हिस्सा है। इस औद्योगिक क्षेत्र की 60 फीसदी जमीन इलेक्ट्रॉनिक्स, इंजीनियरिंग, टेक्सटाइल, खाद्य और रक्षा उत्पादन के लिए होगी। बाकी जमीन वा​णि​ज्यिक और आवासीय परियोजनाओं के लिए होगी।

कंपनी के दो कारखाने तमिलनाडु के होसुर में हैं, जिनमें एक वाहन असेंबली कारखाना और दूसरा बैटरी कारखाना है। असेंबली कारखाने में सालाना 4.20 लाख इले​​क्ट्रिक दोपहिया बन सकते हैं। पहले एथर नए कारखाने के लिए गुजरात, तमिलनाडु और कर्नाटक में जमीन तलाश रही थी। सूत्रों ने कहा कि नए कारखाने से कंपनी को महाराष्ट्र और गुजरात जैसे प्रमुख बाजारों में इले​क्ट्रिक वाहन पहुंचाने में मदद मिलेगी। इसके

साथ ही दिल्ली-मुंबई औद्योगिक गलियारे के जरिये कंपनी उत्तर भारत में भी अपने ई-स्कूटर आसानी से पहुंचा पाएगी।

औरंगाबाद कई दशक से वाहन उद्योग का केंद्र बना हुआ है। यहां बजाज ऑटो के साथ ही स्कोडा का भी कारखाना है। बजाज का इले​​क्ट्रिक वाहन कारखाना महाराष्ट्र के चाकण में भी है। प्रमुख दोपहिया कंपनी टीवीएस मोटर्स का इले​क्ट्रिक स्कूटर कारखाना होसुर में है और ग्रीव्स इले​​क्ट्रिक मोबिलिटी का संयंत्र तमिलनाडु के रानीपेट में है।

एथर एनर्जी इस साल के अंत तक या अगले साल की शुरुआत में आरं​भिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने की योजना भी बना रही है। कंपनी उससे पहले जोर-शोर से पूंजी जुटाने और क्षमता बढ़ाने पर ध्यान दे रही है। एथर अगले कुछ महीनों में भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास आईपीओ का मसौदा जमा कराना चाहती है।

First Published - June 12, 2024 | 10:35 PM IST

संबंधित पोस्ट