facebookmetapixel
Q2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबावबैंकों के लिए नई चुनौती: म्युचुअल फंड्स और डिजिटल पेमेंट्स से घटती जमा, कासा पर बढ़ता दबावEditorial: निर्यातकों को राहत, निर्यात संवर्धन मिशन से मिलेगा सहारासरकार ने 14 वस्तुओं पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश वापस लिए, उद्योग को मिलेगा सस्ता कच्चा माल!DHL भारत में करेगी 1 अरब यूरो का निवेश, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग में होगा बड़ा विस्तारमोंडलीज इंडिया ने उतारा लोटस बिस्कॉफ, 10 रुपये में प्रीमियम कुकी अब भारत मेंसुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश: राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों के 1 किलोमीटर के दायरे में खनन पर रोकदिल्ली और बेंगलूरु के बाद अब मुंबई में ड्रोन से होगी पैकेज डिलिवरी, स्काई एयर ने किया बड़ा करारदम घोंटती हवा में सांस लेती दिल्ली, प्रदूषण के आंकड़े WHO सीमा से 30 गुना ज्यादा; लोगों ने उठाए सवाल

Ather Energy ने अक्टूबर में सर्वाधिक 20,000 वाहनों की थोक बिक्री की

भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग लगातार बढ़ रही है और अक्टूबर में इस क्षेत्र में सालाना 70 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।

Last Updated- October 31, 2024 | 2:42 PM IST
Ather Energy share
Representative Image

इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन कंपनी एथर एनर्जी ने अक्टूबर में 20,000 से अधिक वाहनों की थोक बिक्री की, जो उसका अबतक का सर्वाधिक मासिक आंकड़ा है। कंपनी ने गुरुवार को बयान में कहा कि हाल ही में पेश स्कूटर रिज्टा का इसमें महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

रिज्टा की इस महीने की कुल बिक्री में लगभग 60-70 प्रतिशत हिस्सेदारी रही। कंपनी ने बताया कि 30 अक्टूबर तक एथर ने पूरे भारत में 20,000 स्कूटरों की खुदरा बिक्री की है। यह वृद्धि एथर के सितंबर के खुदरा प्रदर्शन के बाद आई है। सितंबर में कंपनी ने 12,828 वाहन बेचे थे, जिसके परिणामस्वरूप जुलाई में इसकी राष्ट्रीय बाजार हिस्सेदारी 7.9 प्रतिशत से बढ़कर सितंबर में 14.3 प्रतिशत हो गई।

भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग लगातार बढ़ रही है और अक्टूबर में इस क्षेत्र में सालाना 70 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। पिछले महीने, एथर एनर्जी ने 4,500 करोड़ रुपये की आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) के लिए आवेदन किया था।

कंपनी के पास वर्तमान में देश भर में 231 एक्सपीरियंस सेंटर और 2,500 फास्ट चार्जिंग स्टेशन हैं। एथर की तमिलनाडु के होसुर में एक विनिर्माण सुविधा है। यह महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजी नगर जिले में एक और विनिर्माण संयंत्र स्थापित करने की भी योजना बना रही है।

First Published - October 31, 2024 | 2:42 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट