facebookmetapixel
Editorial: टिकाऊ कर व्यवस्था से ही बढ़ेगा भारत में विदेशी निवेशपीएसयू के शीर्ष पदों पर निजी क्षेत्र के उम्मीदवारों का विरोधपहले कार्यकाल की उपलब्धियां तय करती हैं किसी मुख्यमंत्री की राजनीतिक उम्रवित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही के दौरान प्रतिभूतियों में आई तेजीलक्जरी ईवी सेगमेंट में दूसरे नंबर पर जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडियाअगले तीन साल के दौरान ब्रिटेन में 5,000 नई नौकरियां सृजित करेगी टीसीएसभारत में 50 करोड़ पाउंड निवेश करेगी टाइड, 12 महीने में देगी 800 नौकरियांसरकार ने विद्युत अधिनियम में ऐतिहासिक संशोधन किया पेश, क्रॉस-सब्सिडी के बोझ से मिलेगी राहतअर्थव्यवस्था बंद कर विकास की गति सीमित कर रहा भारत: जेरोनिम जेटल्मेयरTata Trusts की बैठक में टाटा संस विवाद पर चर्चा नहीं, न्यासियों ने परोपकारी पहल पर ध्यान केंद्रित किया

Ashok Leyland Q4 results: Ashok Leyland का प्रॉफिट 17 प्रतिशत गिरकर 751 करोड़ पर

Last Updated- May 23, 2023 | 5:56 PM IST
Ashok Leyland

कमर्शियल वाहन निर्माता अशोक लेलैंड (Ashok Leyland) ने मंगलवार को मार्च तिमाही के लिए 751 करोड़ रुपये का समेकित शुद्ध लाभ दिखाया है। कंपनी के बयान में कहा गया है कि यह एक साल पहले के 901 करोड़ रुपये से 16.64 प्रतिशत कम है।

मार्च तिमाही में ऑपरेशन से कंपनी का समेकित राजस्व 32.95 प्रतिशत बढ़कर 11,626 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 8,744 करोड़ रुपये था।

कंपनी ने कहा कि चौथी तिमाही में उसकी ट्रक मार्केट शेयर एक साल पहले के 30.6 प्रतिशत से बढ़कर 32.7 प्रतिशत हो गया, जबकि बसों में मार्केट शेयर पिछले साल के 26.4 प्रतिशत की तुलना में बढ़कर 27.1 प्रतिशत हो गया।

कंपनी को उम्मीद है कि अनुकूल माइक्रोइकॉनमिक फैक्टर और निर्माण, खनन और कृषि जैसे विभिन्न क्षेत्रों से मजबूत मांग के कारण कमर्शियल व्हीकल (CV) उद्योग अच्छा प्रदर्शन करेगा।

कंपनी ने पिछले साल की समान अवधि की तुलना में अप्रैल 2023 में कुल बिक्री में 10% की वृद्धि दर्ज की, साथ ही घरेलू बिक्री में भी 10% की वृद्धि हुई। हालांकि निर्यात थोड़ा कम रहा। सकारात्मक बिक्री वृद्धि के बावजूद अशोक लेलैंड के शेयर मंगलवार को थोड़ा नीचे बंद हुए। कंपनी ने वित्त वर्ष 2023 के लिए 2.60 रुपये प्रति शेयर के लाभांश (dividend) रेकमंड किया है।

First Published - May 23, 2023 | 5:55 PM IST

संबंधित पोस्ट