facebookmetapixel
प्रीमियम स्कूटर बाजार में TVS का बड़ा दांव, Ntorq 150 के लिए ₹100 करोड़ का निवेशGDP से पिछड़ रहा कॉरपोरेट जगत, लगातार 9 तिमाहियों से रेवेन्यू ग्रोथ कमजोरहितधारकों की सहायता के लिए UPI लेनदेन पर संतुलित हो एमडीआरः एमेजॉनAGR बकाया विवाद: वोडाफोन-आइडिया ने नई डिमांड के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख कियाअमेरिका का आउटसोर्सिंग पर 25% टैक्स का प्रस्ताव, भारतीय IT कंपनियां और GCC इंडस्ट्री पर बड़ा खतरासिटी बैंक के साउथ एशिया हेड अमोल गुप्ते का दावा, 10 से 12 अरब डॉलर के आएंगे आईपीओNepal GenZ protests: नेपाल में राजनीतिक संकट गहराया, बड़े प्रदर्शन के बीच पीएम ओली ने दिया इस्तीफाGST Reforms: बिना बिके सामान का बदलेगा MRP, सरकार ने 31 दिसंबर 2025 तक की दी मोहलतग्रामीण क्षेत्रों में खरा सोना साबित हो रहा फसलों का अवशेष, बायोमास को-फायरिंग के लिए पॉलिसी जरूरीबाजार के संकेतक: बॉन्ड यील्ड में तेजी, RBI और सरकार के पास उपाय सीमित

Ashok Leyland Q1 Results: वाहन कंपनी का बढ़ा 747 प्रतिशत नेट प्रॉफिट, उम्मीद से बेहतर रहा परफॉर्मेंस

Ashok Leyland का Q1FY24 के लिए परिचालन से राजस्व सालाना आधार पर 13.3 फीसदी बढ़कर  8,189.29 करोड़ रुपये हो गया

Last Updated- July 21, 2023 | 1:24 PM IST
Ashok Leyland bags Rs 800 crore order for supply of defense vehicles

हिंदुजा ग्रुप के स्वामित्व वाली वाहन कंपनी अशोक लीलैंड (Ashok Leyland) का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (Q1YFY24) में शुद्ध लाभ (net profit) 747 प्रतिशत बढ़कर 576.42 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने शुक्रवार को BSE फाइलिंग में जानकारी दी।

जबकि पिछले वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी को 66.05 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।

Q1FY24 के लिए परिचालन से राजस्व (revenue from operations ) सालाना आधार पर 13.3 फीसदी बढ़कर  8,189.29 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल की तिमाही में राजस्व 7,222.65 करोड़ रुपये रहा था।

कंपनी के ऑपरेशनल परफॉर्मेंस में सुधार हुआ क्योंकि कामकाजी मुनाफा (एबिटा) Q1FY24 में बढ़कर 820.8 करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि में यह 320.2 करोड़ रुपये थी।

Q1FY24 में एबिटा मार्जिन सालाना आधार पर 4.4 प्रतिशत से 5.6 प्रतिशत बढ़कर 10 प्रतिशत हो गया।

Ashok Leyland के एक्जिक्यूटिव चेयरमैन धीरज हिंदुजा ने कहा, “हम अंतरराष्ट्रीय विस्तार में अपने प्रयासों को तेज कर रहे हैं। अपनी इलेक्ट्रिक वाहन सब्सिडियरी कंपनी, स्विच मोबिलिटी (Switch Mobility) के माध्यम से, हम सक्रिय रूप से नेट जीरो कार्बन मोबिलिटी की ओर बढ़ रहे हैं। EV मार्केट धीरे-धीरे बढ़ रही है, और हम हम एक स्पष्ट रोडमैप के साथ इस डेवलपमेंट में हिस्सा लेने के लिए तैयार हैं।’

अशोक लीलैंड के प्रबंध निदेशक (MD) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) शेनू अग्रवाल ने कहा, ‘राजस्व में विस्तार और कुशल लागत प्रबंधन के साथ, हमने अपने मुनाफे में काफी सुधार देखा है। जबकि हम कुशल उत्पादों और नेटवर्क में विस्तार के दम पर बाजार में अपनी पैठ बढ़ाना जारी रखे हुए हैं। हम दोहरे अंक की लाभप्रदता हासिल करने और उसे बनाए रखने पर पूरी तरह केंद्रित रहेंगे।’

इसी अवधि में, अशोक लीलैंड की घरेलू मध्यम और भारी वाणिज्यिक वाहनों (MHCV) के वॉल्यूम में 7 प्रतिशत की वृद्धि हुई और बाजार हिस्सेदारी 30 प्रतिशत से बढ़कर 31.2 प्रतिशत हो गई। MHCV ट्रक मार्केट हिस्सेदारी Q1FY24 के लिए 31.7 प्रतिशत थी, जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि में यह 31.1 प्रतिशत थी।

First Published - July 21, 2023 | 1:24 PM IST

संबंधित पोस्ट