facebookmetapixel
चेन्नई में अगली पीढ़ी का इंजन बनाएगी फोर्ड, 2029 से शुरू होगा उत्पादनBFSI Insight Summit 2025: जिम्मेदार टेक्नोलॉजी, मजबूत बाजार और निवेश में संतुलन पर जोरगुणवत्ता से भरी वृद्धि के दौर में आ रहा ब्रोकिंग: शीर्ष अधिकारीनिचले स्तर पर भारतीय बाजार, बनाए रखें निवेश: मार्केट एक्सपर्ट्सइक्विटी सबसे दीर्घावधि ऐसेट क्लास, इसे दीर्घकालिक दृष्टिकोण की जरूरत : देसाईबाजार अब संतुलित दौर में, निवेशकों को जल्दबाजी से बचना चाहिए; BFSI समिट में बोले शीर्ष फंड मैनेजरडिजिटल लेनदेन से अगले दौर की वृद्धि, उद्योग के दिग्गजनिवेशकों की जागरूकता जरूरी: अनंत नारायणजिम्मेदारी संग तकनीक के इस्तेमाल पर बाजार नियामक का जोर: सेबी चीफअचानक बंद नहीं हो सकते डेरिवेटिव: सेबी चेयरमैन पांडेय

Ashok Leyland Q1 Results: वाहन कंपनी का बढ़ा 747 प्रतिशत नेट प्रॉफिट, उम्मीद से बेहतर रहा परफॉर्मेंस

Ashok Leyland का Q1FY24 के लिए परिचालन से राजस्व सालाना आधार पर 13.3 फीसदी बढ़कर  8,189.29 करोड़ रुपये हो गया

Last Updated- July 21, 2023 | 1:24 PM IST
Ashok Leyland bags Rs 800 crore order for supply of defense vehicles

हिंदुजा ग्रुप के स्वामित्व वाली वाहन कंपनी अशोक लीलैंड (Ashok Leyland) का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (Q1YFY24) में शुद्ध लाभ (net profit) 747 प्रतिशत बढ़कर 576.42 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने शुक्रवार को BSE फाइलिंग में जानकारी दी।

जबकि पिछले वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी को 66.05 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।

Q1FY24 के लिए परिचालन से राजस्व (revenue from operations ) सालाना आधार पर 13.3 फीसदी बढ़कर  8,189.29 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल की तिमाही में राजस्व 7,222.65 करोड़ रुपये रहा था।

कंपनी के ऑपरेशनल परफॉर्मेंस में सुधार हुआ क्योंकि कामकाजी मुनाफा (एबिटा) Q1FY24 में बढ़कर 820.8 करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि में यह 320.2 करोड़ रुपये थी।

Q1FY24 में एबिटा मार्जिन सालाना आधार पर 4.4 प्रतिशत से 5.6 प्रतिशत बढ़कर 10 प्रतिशत हो गया।

Ashok Leyland के एक्जिक्यूटिव चेयरमैन धीरज हिंदुजा ने कहा, “हम अंतरराष्ट्रीय विस्तार में अपने प्रयासों को तेज कर रहे हैं। अपनी इलेक्ट्रिक वाहन सब्सिडियरी कंपनी, स्विच मोबिलिटी (Switch Mobility) के माध्यम से, हम सक्रिय रूप से नेट जीरो कार्बन मोबिलिटी की ओर बढ़ रहे हैं। EV मार्केट धीरे-धीरे बढ़ रही है, और हम हम एक स्पष्ट रोडमैप के साथ इस डेवलपमेंट में हिस्सा लेने के लिए तैयार हैं।’

अशोक लीलैंड के प्रबंध निदेशक (MD) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) शेनू अग्रवाल ने कहा, ‘राजस्व में विस्तार और कुशल लागत प्रबंधन के साथ, हमने अपने मुनाफे में काफी सुधार देखा है। जबकि हम कुशल उत्पादों और नेटवर्क में विस्तार के दम पर बाजार में अपनी पैठ बढ़ाना जारी रखे हुए हैं। हम दोहरे अंक की लाभप्रदता हासिल करने और उसे बनाए रखने पर पूरी तरह केंद्रित रहेंगे।’

इसी अवधि में, अशोक लीलैंड की घरेलू मध्यम और भारी वाणिज्यिक वाहनों (MHCV) के वॉल्यूम में 7 प्रतिशत की वृद्धि हुई और बाजार हिस्सेदारी 30 प्रतिशत से बढ़कर 31.2 प्रतिशत हो गई। MHCV ट्रक मार्केट हिस्सेदारी Q1FY24 के लिए 31.7 प्रतिशत थी, जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि में यह 31.1 प्रतिशत थी।

First Published - July 21, 2023 | 1:24 PM IST

संबंधित पोस्ट