facebookmetapixel
60/40 की निवेश रणनीति बेकार…..’रिच डैड पुअर डैड’ के लेखक रॉबर्ट कियोसाकी ने निवेशकों को फिर चेतायाTCS में 26% तक रिटर्न की उम्मीद! गिरावट में मौका या खतरा?किसानों को सौगात: PM मोदी ने लॉन्च की ₹35,440 करोड़ की दो बड़ी योजनाएं, दालों का उत्पादन बढ़ाने पर जोरECMS योजना से आएगा $500 अरब का बूम! क्या भारत बन जाएगा इलेक्ट्रॉनिक्स हब?DMart Q2 Results: पहली तिमाही में ₹685 करोड़ का जबरदस्त मुनाफा, आय भी 15.4% उछलाCorporate Actions Next Week: अगले हफ्ते शेयर बाजार में होगा धमाका, स्प्लिट- बोनस-डिविडेंड से बनेंगे बड़े मौके1100% का तगड़ा डिविडेंड! टाटा ग्रुप की कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेBuying Gold on Diwali 2025: घर में सोने की सीमा क्या है? धनतेरस शॉपिंग से पहले यह नियम जानना जरूरी!भारत-अमेरिका रिश्तों में नई गर्मजोशी, जयशंकर ने अमेरिकी राजदूत गोर से नई दिल्ली में की मुलाकातStock Split: अगले हफ्ते शेयरधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी, कुल सात कंपनियां करेंगी स्टॉक स्प्लिट

Ashok Leyland: 75 साल का सफर, EV व्यवसाय टॉप गियर में

गुरुवार को अपनी स्थापना के 75 वर्ष पूरे कर रही Ashok Leyland धीरे धीरे एक और परिवर्तन के दौर से गुजर रही है और इस बार वह EV के क्षेत्र में पहचान बना रही है।

Last Updated- September 06, 2023 | 10:12 PM IST
At 75, Ashok Leyland shifts to top gear on EV business in India, overseas

बात 7 सितंबर, 1948 की है। उस वक्त देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने पंजाबी स्वतंत्रता सेनानी रघुनंदन सरन को अशोक मोटर्स शुरू करने के लिए प्रोत्साहित किया था। यही अशोक मोटर्स अब अशोक लीलैंड के नाम से जानी जाती है। गुरुवार को अपनी स्थापना के 75 वर्ष पूरे कर रही अशोक लीलैंड धीरे धीरे एक और परिवर्तन के दौर से गुजर रही है और इस बार वह इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) के क्षेत्र में पहचान बना रही है।

अक्टूबर 2021 में परिचालन शुरू होने के दो साल के अंदर अशोक लीलैंड की इलेक्ट्रिक वाहन इकाई ​स्विच मोबिलिटी भारत के इलेक्ट्रिक बस बाजार में करीब 20 प्रतिशत भागीदारी हासिल कर चुकी है। 75 साल का सफर पूरा कर चुकी कंपनी अब भारतीय और वै​श्विक बाजारों (खासकर ब्रिटेन) में तेजी से इलेक्ट्रिक व्यवसाय में मौजूदगी बनाने की तैयारी कर रही है। ​स्विच मोबिलिटी ने अगले पांच साल में हर साल दो नए वाहन पेश करने की योजना बनाई है और वह करीब 1,200 करोड़ रुपये का निवेश पहले ही हासिल कर चुकी है।

Also read: Ashok Leyland इलेक्ट्रिक मोबिलिटी कंपनी OHM India में खरीदेगी पूरी हिस्सेदारी, EV में होगी मजबूत एंट्री

​स्विच मोबिलिटी ने यूरोप में अपने ईवी वाहन पेश करने की योजना बनाई है और प​श्चिम ए​शिया, अफ्रीका, मॉरिशस, बांग्लादेश तथा नेपाल जैसे बाजारों को भारत से निर्यात की संभावना तलाश रही है। कंपनी ने ‘दोस्त’ और ‘बड़ा दोस्त’ एलसीवी के इलेक्ट्रिक वैरिएंट पेश करने की भी योजना बनाई है। ​स्विच मोबिलिटी के मुख्य कार्या​धिकारी महेश बाबू ने कहा, ‘भारत में हमारी मौजूदा समय में 20 प्रतिशत भागीदारी है और ब्रिटेन के बाजार में हम पहले ही तीसरे नंबर पर आ चुके हैं।

हमारे द्वारा निर्मित करीब 750 बसें वै​श्विक रूप से सड़कों पर दिख रही हैं, जिनमें करीब 500 भारत में हैं। भविष्य में, हमारा लक्ष्य अगले तीन से पांच साल तक इन दोनों देशों में टॉप-3 में बने रहना है।’ जेएमके रिसर्च के पास उपलब्ध आंकड़े से पता चलता है कि वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान भारत में इलेक्ट्रिक बस बाजार में हिंदुजा समूह के स्वामित्व वाली अशोक लीलैंड की भागीदारी मु​श्किल से 3.37 प्रतिशत थी और 2022-23 में यह बढ़कर 20 प्रतिशत हो गई। कंपनी भारतीय बाजार में नवाचार पर ध्यान दे रही है और उसका मानना है कि उसकी इलेक्ट्रिक डबल-डेकर बस इस दिशा में उठाया गया कदम है।

First Published - September 6, 2023 | 10:12 PM IST

संबंधित पोस्ट