facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

ICICI Securities की डीलिस्टिंग को मिली मंजूरी, ICICI बैंक के साथ होगा मर्जर

ICICI Bank की ब्रोकरेज में लगभग 75 प्रतिशत हिस्सेदारी है और उसके वोट पर विचार नहीं किया गया।

Last Updated- March 28, 2024 | 2:08 PM IST
ICICI Securities
Photo: Kamlesh Pednekar

भारत की आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज (ICICI Securities) को अपने स्टॉक को डीलिस्ट करने और पेरेंट कंपनी के साथ मर्ज करने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मिल गई है।

इस ब्रोकरेज फर्म के लगभग 71.9 प्रतिशत अल्पसंख्यक शेयरधारकों ने डीलिस्टिंग के पक्ष में वोट किया, जो कि प्रस्ताव पारित करने के लिए दो-तिहाई बहुमत की नियामक आवश्यकता से अधिक था।

पब्लिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स में से, जिनकी कंपनी में कुल 16.68 प्रतिशत हिस्सेदारी है, 83.8 प्रतिशत ने डीलिस्टिंग के पक्ष में वोट किया, जबकि नॉन-इंस्टीट्यूशनल पब्लिक शेयरहोल्डर्स में से केवल 32 प्रतिशत, जिनकी कंपनी में 8.55 प्रतिशत हिस्सेदारी है, इसके पक्ष में थे।

यह भी पढ़ें: खास क्षेत्रों में अधिग्रहण करने को तैयार Cipla, MD ने कहा- भारत में 2045 तक 13.4 करोड़ से ज्यादा होंगे मधुमेह रोगी

Norges Bank Investment Management ने पहले कहा था कि उसने डील के पक्ष में मतदान किया था। बता दें कि Norges Bank Investment Management के पास अपने एक फंड के माध्यम से 3.2 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

आईसीआईसीआई बैंक की ब्रोकरेज में लगभग 75 प्रतिशत हिस्सेदारी है और उसके वोट पर विचार नहीं किया गया।

Quantum Asset Management, जिसकी आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज में 0.21 प्रतिशत हिस्सेदारी है और उसने डील के खिलाफ मतदान किया है। इसका अनुमान है कि कंपनी के सूचीबद्ध समकक्ष के बीच सबसे कम गुणक के आधार पर भी ऑफर प्राइस लगभग 940 रुपये प्रति शेयर होना चाहिए।

क्या है सेबी का नियम?

SEBI के नियमों के अनुसार, किसी कंपनी की डीलिस्टिंग और पेरेंट कंपनी के साथ उसके मर्जर के लिए डीलिस्ट की जाने वाली कंपनी में और डीलिस्टिंग के पक्ष में शेयरहोल्डर्स वोट की संख्या डीलिस्टिंग के विपक्ष में शेयरहोल्डर्स वोट से कम से कम दोगुनी होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें: RIL का शेयर 4 प्रतिशत चढ़ा, बाजार मूल्यांकन फिर 20 लाख करोड़ रुपये के पार

ICICI Securities के शेयर

शुरुआती कारोबार में ICICI Securities के शेयर 4.5 फीसदी गिरे, जबकि आईसीआईसीआई बैंक 1.2 फीसदी ऊपर पहुंचे। फिलहाल, कंपनी का शेयर 2% से ज्यादा गिरावट के साथ 720 के आसपास कारोबार करता दिख रहा है।

First Published - March 28, 2024 | 2:03 PM IST

संबंधित पोस्ट