facebookmetapixel
Delhi Weather Update: दिल्ली में हवा हुई जहरीली, AQI 325 तक पहुंचा – CM रेखा ने कहा, ‘क्लाउड सीडिंग जरूरी’सीनियर सिटीजन्स के लिए अक्टूबर में बंपर FD रेट्स, स्मॉल फाइनेंस बैंक दे रहे 8.15% तक ब्याजड्यू डिलिजेंस के बाद LIC ने किया अदाणी ग्रुप में निवेश, मंत्रालय का कोई हस्तक्षेप नहींकनाडा पर ट्रंप का नया वार! एंटी-टैरिफ विज्ञापन की सजा में 10% अतिरिक्त शुल्कदेशभर में मतदाता सूची का व्यापक निरीक्षण, अवैध मतदाताओं पर नकेल; SIR जल्द शुरूभारत में AI क्रांति! Reliance-Meta ₹855 करोड़ के साथ बनाएंगे नई टेक कंपनीअमेरिका ने रोका Rosneft और Lukoil, लेकिन भारत को रूस का तेल मिलना जारी!IFSCA ने फंड प्रबंधकों को गिफ्ट सिटी से यूनिट जारी करने की अनुमति देने का रखा प्रस्तावUS टैरिफ के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत, IMF का पूर्वानुमान 6.6%बैंकिंग सिस्टम में नकदी की तंगी, आरबीआई ने भरी 30,750 करोड़ की कमी

Apple Store Launch: टिम कुक के साथ लॉन्च में बॉलीवुड भी हुआ शरीक

मुंबई में ऐपल के पहले भारतीय स्टोर के उद्घाटन पर नासिक, पुणे, बेंगलूरु और गुजरात से भी आए लोग

Last Updated- April 18, 2023 | 10:35 PM IST
Apple Store Launch
PTI

ऐपल (Apple) के मुख्य कार्य अधिकारी (CEO) टिम कुक (Tim Cook) ने लंबी कतारों, तेज संगीत और तालियों की गड़गड़ाहट के बीच आज भारत में कंपनी के पहले स्टोर का दरवाजा खोल दिया। दरवाजा खुलते ही वहां मौजूद भीड़ ने तालियां बजाईं और हरी पोशाक में मौजूद ऐपल के कर्मचारियों ने गाना गाया। यह मौका वाकई खास था क्योंकि मुंबई के बांद्रा कुर्ला परिसर में बने ऐपल स्टोर (Apple Store) में मेहमानों का स्वागत खुद कंपनी के CEO ने किया।

कुक बुधवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात कर सकते हैं। सूचना प्रौद्योगिकी एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर (Rajeev Chandrasekhar) से भी उनकी मुलाकात हो सकती है। मगर आज वह ऐपल स्टोर के रंगारंग उद्घाटन के लिए मुंबई में थे।

मुंबई के उर्जिन पारदीवाला की 21वीं सालगिरह कल ही थी और उनकी मुस्कुराहट थम नहीं रही थी। उर्जिन ने कहा कि उन्हें जन्मदिन पर अब तक का सबसे अच्छा तोहफा मिला है – कुक के साथ सेल्फी! उन्होंने कहा, ‘बचपन में भी मेरा पहला डिवाइस ऐपल आईफोन (Apple iPhone) था। मैं बहुत खुश हूं क्योंकि यह स्टोर एक तरह से मेरे जन्मदिन पर ही शुरू किया गया (17 अप्रैल को स्टोर मीडिया और मशहूर हस्तियों के लिए खोला गया था) और आज मुझे टिम कुक से मुलाकात का मौका मिल गया।’

ऐपल स्टोर का उद्घाटन जबरदस्त रहा। इसके लिए सुबह 6 बजे से ही लोगों की भीड़ जमा होने लगी थी। यहां नासिक, पुणे, बेंगलूरु और गुजरात के शहरों जैसी दूर-दराज की जगहों से लोग आए थे।

19 साल के छात्र वरुण नवले उद्घाटन में हिस्सा लेने और कंपनी द्वारा दिए जा रहे स्टिकर पर कुक का ऑटोग्राफ लेने पुणे से यहां तक आए थे। उन्होंने इसे अपनी जिंदगी का अब तक का सबसे बेहतरीन पल बताया। मैकबुक इस्तेमाल करने वाले और ट्रॉन एनिमेशन इंस्टीट्यूट में पढ़ने नवले ने बताया, ‘यहां आने के लिए आज मैंने अपनी क्लास भी छोड़ दी।’

नासिक से 21 साल की स्मिता इसके लिए एक दिन पहले ही मुंबई आ गई थीं। मगर उन्हें सुबह साढ़े नौ बजे ही कतार में जगह मिल पाई। उन्होंने कहा, ‘मैं टिम कुक से मिलना चाहती थी और उद्घाटन देखना चाहती थी।’

ठाणे के नावेद अंसारी जैसे कुछ लोग सुबह 6 बजे ही ऐपल स्टोर पहुंच गए थे ताकि सबसे पहले स्टोर में दाखिल हो सकें। उन्होंने कहा, ‘अपने शहर में ऐपल स्टोर होने की सबसे अच्छी बात यह है कि अब हम ऐपल के सभी उत्पाद एक ही जगह देख सकेंगे। ऐपल के अधिकृत रीसेलर के पास भी सारे उत्पाद नहीं होते।’

ऐपल स्टोर के उद्घाटन में आए ज्यादातर लोगों को उम्मीद थी कि कंपनी इस मौके पर कुछ छूट देगी। मगर दुनिया में कहीं भी ऐपल ऐसी कोई छूट नहीं देती। ऐपल के उत्पाद इस्तेमाल करने वाली अनुष्का कारामी ने कहा कि पश्चिम के मुकाबले भारत में आईफोन महंगा है। उन्होंने कहा, ‘मैंने अपना आईफोन अमेरिका से खरीदा जो काफी सस्ता था। मगर यहां स्टोर खुलने से तकनीकी मदद आसानी से मिल जाएगी।’

Also Read: टॉप इनकम वालों से अधिक capital gain tax वसूलने की तैयारी कर रही सरकार : रिपोर्ट

ठाणे के ऋषभ ने कहा कि यहां ऐपल स्टोर खुलने से ब्रांड यूजर्स से अच्छी तरह जुड़ पाएगा। इस स्टोर में ग्राहक खरीदे गए उत्पाद पर अपना नाम भी लिखवा सकते हैं। ऐपल बतौर ब्रांड 25 साल से भारत में है। वह 20 अप्रैल को नई दिल्ली के साकेत में अपना दूसरा स्टोर खोलेगी।

आज के समारोह में महेश राघवन (Mahesh Raghvan) और नंदिनी शंकर (Nandini Shankar) ने संगीत का जलवा बिखेरा। संगीतकार एआर रहमान (A. R. Rahman) और गायक अरमान मलिक (Armaan Malik) भी वहां थे। उनके अलावा नेहा धूपिया, सोनाली बेंद्रे, राजकुमार राव, बोनी कपूर जैसी सिने हस्तियां भी कार्यक्रम में शरीक हुईं।

First Published - April 18, 2023 | 9:56 PM IST

संबंधित पोस्ट