facebookmetapixel
सोना कॉमस्टार ने दुर्लभ खनिज मैग्नेट की गुणवत्ता पर जताई चिंताअदाणी डिफेंस ऐंड एयरोस्पेस ने किया एमटीएआर टेक्नॉलजीज संग करारMSME पर ट्रंप टैरिफ का असर: वित्त मंत्रालय बैंकों के साथ करेगा समीक्षा, लोन की जरूरतों का भी होगा आकलनवैश्विक बोर्डरूम की नजर भारत पर, ऊंची हैं उम्मीदें : डीएचएल एक्सप्रेसTesla और VinFast की धीमी शुरुआत, सितंबर में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में हिस्सेदारी 1% से भी कमकंपनियां दीवाली पर कर्मचारियों और ग्राहकों को स्वादिष्ट और उपयोगी उपहार देने में दिखा रहीं बढ़त!किर्लोस्कर का औद्योगिक सुधार पर दांव, अरबों डॉलर की राजस्व वृद्धि पर नजरLokah Chapter 1: Chandra ने ₹30 करोड़ बजट में ₹300 करोड़ की कमाई की, दुनिया भर में रिकॉर्ड तोड़ाH-1B वीजा पर निर्भर नहीं है TCS, AI और डेटा सेंटर पर फोकस: के कृत्तिवासनदूसरी तिमाही के दौरान प्रमुख सीमेंट कंपनियों की आय में मजबूती का अनुमान

भारत में Apple का विस्तार! बेंगलुरु में 2.7 लाख स्क्वायर फुट ऑफिस, 10 साल में देगा ₹1,010 करोड़ किराया

प्रॉपस्टैक की रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल पांचवीं से 13वीं मंज़िल तक का हिस्सा लेगा। इसका कारपेट एरिया 1.96 लाख वर्गफुट और कुल चार्जेबल एरिया 2.68 लाख वर्गफुट होगा।

Last Updated- August 18, 2025 | 12:00 PM IST
Apple Store
Representative Image

अमेरिकी टेक कंपनी एप्पल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने बेंगलुरु के वसंत नगर स्थित एंबेसी जेनिथ बिल्डिंग में 2.7 लाख वर्गफुट ऑफिस स्पेस के लिए 10 साल का लीज़ एग्रीमेंट किया है। इस दौरान कंपनी को करीब 1,010 करोड़ रुपये किराए और अन्य चार्जेस के रूप में देने होंगे।

दूसरा और सबसे बड़ा ऑफिस

यह एप्पल का बेंगलुरु में दूसरा ऑफिस होगा और माना जा रहा है कि यहीं से 1,200 से ज्यादा कर्मचारी काम करेंगे। रियल एस्टेट मार्केट से जुड़े जानकारों का कहना है कि यह शहर में किसी एक कंपनी द्वारा लिया गया सबसे बड़ा ऑफिस स्पेस हो सकता है।

लीज़ डिटेल्स

प्रॉपस्टैक की रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल पांचवीं से 13वीं मंज़िल तक का हिस्सा लेगा। इसका कारपेट एरिया 1.96 लाख वर्गफुट और कुल चार्जेबल एरिया 2.68 लाख वर्गफुट होगा।

  • मासिक किराया: 6.31 करोड़ रुपये
  • प्रति वर्गफुट दर: 235 रुपये
  • सालाना 4.5% किराए में बढ़ोतरी का प्रावधान
  • सिक्योरिटी डिपॉजिट: 31.57 करोड़ रुपये

कंपनी को कॉमन एरिया और कार पार्किंग चार्ज भी देने होंगे, जो मिलाकर कुल लागत को और बढ़ाते हैं।

यह भी पढ़ें: भारतीय कंपनियों की आय में सुस्ती, असाधारण लाभ से तिमाही मुनाफा बढ़ा लेकिन मूल आय गिरी

विस्तार की योजना भी

एप्पल ने भविष्य में इसी बिल्डिंग के ग्राउंड से चौथी मंज़िल तक का स्पेस (करीब 1.21 लाख वर्गफुट) लेने की भी रुचि दिखाई है। अगर यह सौदा होता है, तो कंपनी का ऑफिस एरिया करीब 4 लाख वर्गफुट तक पहुंच जाएगा।

मालिक और पुराना ऑफिस

यह बिल्डिंग मैक चार्ल्स (इंडिया) लिमिटेड की है, जो एंबेसी ग्रुप से जुड़ी कंपनी है। इससे पहले, एप्पल ने 2021 में क्यूब्बन रोड स्थित प्रेस्टिज मिन्स्क स्क्वायर में 1.16 लाख वर्गफुट स्पेस लीज़ पर लिया था, जहां से 2023 में कामकाज शुरू हुआ।

भारत में बढ़ते कदम

एप्पल भारत में मैन्युफैक्चरिंग बढ़ाने के साथ ही रिटेल बिजनेस पर भी ध्यान दे रहा है। कंपनी आने वाले समय में बेंगलुरु और पुणे सहित दिल्ली-एनसीआर और मुंबई में चार नई रिटेल स्टोर खोलने की योजना बना रही है।

इसके अलावा हाल ही में कंपनी ने मुंबई के ओबेरॉय स्काई सिटी मॉल (12,600 वर्गफुट) और बेंगलुरु के बत्रायनपुरा (8,000 वर्गफुट) में भी स्पेस लीज़ पर लिया है।

First Published - August 18, 2025 | 10:15 AM IST

संबंधित पोस्ट